BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 27 सितंबर, 2007 को 04:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुकेश अंबानी ने मित्तल को पीछे छोड़ा
मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी की पूँजी 50 अरब डॉलर से अधिक हो गई है
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के प्रमुख मुकेश अंबानी 'स्टील किंग' लक्ष्मी मित्तल को पीछे छोड़ते हुए दुनिया भर में सबसे धनी भारतीय बन गए हैं.

ऐसा भारतीय शेयर बाज़ारों में आई ज़बर्दस्त उछाल के कारण हुआ है जिसका फ़ायदा रिलायंस को भी मिल रहा है.

मुकेश अंबानी की अलग-अलग कंपनियों के शेयरों में भारी तेज़ी आने से पूँजी बाज़ार में कंपनियों का कारोबारी आकार बढ़ गया है.

जब बुधवार को भारतीय शेयर बाज़ार बंद हुए तब मुकेश अंबानी की अगुआई वाली कंपनियों की कुल पूँजी 103 अरब डॉलर के पार चली गई.

इसमें मुकेश अंबानी के नियंत्रण वाले शेयरों की कीमत 50 अरब डॉलर से अधिक है. बाकी की पूँजी आम शेयरधारकों की है.

दुनिया में चौथे नंबर पर

मुकेश अंबानी ये आँकड़ा हासिल करने वाले दुनिया के पहले भारतीय बन गए हैं. यही नहीं पूरी दुनिया में 50 अरब डॉलर से ज़्यादा की पूँजी हासिल करने वाले वे चौथे व्यक्ति हैं.

पहले पायदान पर सॉफ़्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट के बिल गेट्स, दूसरे नंबर पर मैक्सिको के व्यवसायी कार्लोस स्लिम हेलू हैं और तीसरा स्थान दुनिया के सबसे सफल निवेशक कहे जाने वाले वारेन बफेट के नाम है.

मुकेश अंबानी की मुख्य कंपनियों में आरआईएल, रिलायंस पेट्रोलियम, आईपीसीएल और रिलायंस इन्फ़्रा शामिल है.

दूसरी ओर दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी आर्सेलर-मित्तल में लक्ष्मी मित्तल के नियंत्रण वाले शेयरों की कीमत 48 अरब डॉलर से कुछ अधिक है. इस कंपनी में मित्तल परिवार की हिस्सेदारी लगभग 45 फ़ीसदी है.

अंबानी बंधुओं में हुई तकरार के बाद रिलायंस के कारोबारी साम्राज्य में हुए बँटवारे को देखते हुए यह सफलता अहम है.

ग़ौरतलब है कि पिछले साल मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच कारोबार का बँटवारा हो गया था. रिलायंस कैपिटल, रिलायंस इनफ़ोकॉम जैसी कंपनियाँ अनिल के हिस्से में आई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
अंबानी का आलीशान महल
01 जून, 2007 | कारोबार
भारत का पहला खरबपति
28 मई, 2007 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>