|
चीन के धनी लोगों की संपत्ति में वृद्धि | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नए आँकड़ों से पता चला है कि चीन के सबसे ज़्यादा अमीर 40 लोगों की संपत्ति में पिछले साल में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और उनकी कुल संपत्ति लगभग 300 अरब रुपए है. इन अत्यधिक अमीर लोगों में से लगभग एक-चौथाई 40 साल से कम उम्र के हैं. फ़ोर्ब्स पत्रिका की 'चाइना रिच लिस्ट' यानी चीन के अमीर लोगों की सूची के मुताबिक़ तेज़ी से बढ़ती चीन की अर्थव्यवस्था का अमीरों की संख्या बढ़ाने में बढ़ा योगदान है. साथ ही, चीनी कंपनियों की विदेशी शेयर बाज़ारों में सफलता भी काफ़ी हद तक इसके लिए ज़िम्मेदार है. बीबीसी संवाददाता के अनुसार चीन के 40 अमीर लोगों पर ध्यान केंद्रित करें तो इनमें से हर व्यक्ति की औसत संपत्ति 3750 करोड़ रुपए है. इस सूची में सबसे ऊपर हैं ह्वाँग गुवाँग्यु जो चीन के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान के विक्रेता हैं.
उनकी संपत्ति 75 अरब रुपए से कुछ ज़्यादा है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि चीन के व्यवसायिक हलकों में अभी भी परिपक्वता की कमी है. वहाँ धोखाधड़ी और भष्टाचार के आरोप लगातार लगते रहते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन में अमीर-ग़रीब का फ़ासला बढ़ा05 मार्च, 2004 | पहला पन्ना अमरीकी अमीर और अमीर हुए24 सितंबर, 2005 | कारोबार कुवैत में अमीर पर संसदीय बहस23 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना कुवैत के अमीर को संसद ने हटाया24 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना कुवैत के अमीर पद छोड़ने को तैयार24 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना अमीर शासकों में महारानी और कास्त्रो05 मई, 2006 | कारोबार लक्ष्मी मित्तल धनवानों की सूची में शीर्ष पर03 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना मालदार एशियाइयों की सूची जारी22 मार्च, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||