BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 03 नवंबर, 2006 को 05:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चीन के धनी लोगों की संपत्ति में वृद्धि
चीन में अमीर लोगों की संपत्ति तेज़ी से बढ़ी है
नए आँकड़ों से पता चला है कि चीन के सबसे ज़्यादा अमीर 40 लोगों की संपत्ति में पिछले साल में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और उनकी कुल संपत्ति लगभग 300 अरब रुपए है.

इन अत्यधिक अमीर लोगों में से लगभग एक-चौथाई 40 साल से कम उम्र के हैं.

फ़ोर्ब्स पत्रिका की 'चाइना रिच लिस्ट' यानी चीन के अमीर लोगों की सूची के मुताबिक़ तेज़ी से बढ़ती चीन की अर्थव्यवस्था का अमीरों की संख्या बढ़ाने में बढ़ा योगदान है.

साथ ही, चीनी कंपनियों की विदेशी शेयर बाज़ारों में सफलता भी काफ़ी हद तक इसके लिए ज़िम्मेदार है.

बीबीसी संवाददाता के अनुसार चीन के 40 अमीर लोगों पर ध्यान केंद्रित करें तो इनमें से हर व्यक्ति की औसत संपत्ति 3750 करोड़ रुपए है.

इस सूची में सबसे ऊपर हैं ह्वाँग गुवाँग्यु जो चीन के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान के विक्रेता हैं.

चीन
इन अमीर लोगों में 25 प्रतिशत 40 वर्ष से कम हैं

उनकी संपत्ति 75 अरब रुपए से कुछ ज़्यादा है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि चीन के व्यवसायिक हलकों में अभी भी परिपक्वता की कमी है.

वहाँ धोखाधड़ी और भष्टाचार के आरोप लगातार लगते रहते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीकी अमीर और अमीर हुए
24 सितंबर, 2005 | कारोबार
कुवैत में अमीर पर संसदीय बहस
23 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना
कुवैत के अमीर को संसद ने हटाया
24 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना
मालदार एशियाइयों की सूची जारी
22 मार्च, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>