|
मुकेश अंबानी दुनिया में सबसे अमीर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के प्रमुख मुकेश अंबानी बिल गेट्स और कार्लोस स्लिम जैसे अरबपतियों को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ऐसा उनके शेयरों में आई तेज़ी से हुआ है. सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सात सौ से ज़्यादा अंकों की बढ़त के साथ एक समय पहली बार बीस हज़ार के आँकड़े के पार चला गया. इस दौरान मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनियों के शेयरों में भी भारी तेज़ी आई. नतीजा ये हुआ कि सोमवार शाम बाज़ार बंद होने तक मुकेश अंबानी 63 अरब 20 करोड़ डॉलर की संपत्ति के साथ अरबपतियों के सरताज बन गए. उन्होंने सॉफ़्टवेयर सम्राट अमरीका के बिल गेट्स, मैक्सिको के कारोबारी कार्लोस स्लिम हेलू और चर्चित निवेशक वारेन बफ़ेट को पीछे छोड़ दिया. शेयरों में तेज़ी अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, रिलायंस पेट्रोलियम और रिलायंस इन्फ़्रा लिमिटेड के शेयर भावों में भारी तेजी दर्ज की गई. दूसरी ओर बिल गेट्स और कार्लोस स्लिम की संपत्ति लगभग 62 अरब 29 करोड़ डॉलर के आस-पास है. हालाँकि स्लिम की पूँजी गेट्स से थोड़ा अधिक है. निवेशक गुरू के नाम से चर्चित वारेन बफ़ेट 56 अरब डॉलर के मालिक हैं और ज़्यादातर पैसा उन्होंने शेयर बाज़ार में निवेश करके कमाया है. मुकेश अंबानी की संपत्ति भारतीय करेंसी में लगभग दो लाख 49 हज़ार करोड़ रूपए हो गई है जिसमें आरआईएल की हिस्सेदारी दो लाख दस हज़ार करोड़, आरपीएल की हिस्सेदारी 37 हज़ार 500 करोड़ और रिलायंस इन्फ़्रा की भागीदारी दो हज़ार एक सौ करोड़ रूपए की है. अंबानी बंधुओं में हुई तकरार के बाद रिलायंस के कारोबारी साम्राज्य में हुए बँटवारे को देखते हुए यह सफलता अहम है. ग़ौरतलब है कि पिछले साल मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच कारोबार का बँटवारा हो गया था. रिलायंस कैपिटल, रिलायंस इनफ़ोकॉम जैसी कंपनियाँ अनिल के हिस्से में आई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें अंबानी का आलीशान महल 01 जून, 2007 | कारोबार भारत का पहला खरबपति 28 मई, 2007 | कारोबार अनिल अंबानी की परियोजना ख़तरे में24 मई, 2007 | कारोबार रिलायंस खोलेगा ग्रामीण व्यापार केन्द्र 09 अप्रैल, 2007 | कारोबार राँची में रिलायंस के ख़िलाफ़ प्रदर्शन08 मई, 2007 | कारोबार ओएनजीसी नंबर वन भारतीय कंपनी31 मार्च, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||