BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वारेन बफेट चैरिटी में देंगे 37 अरब डॉलर
वारेन बफेट
बफेट फोर्ब्स पत्रिका की सबसे अमीर लोगों की सूची में पहले नंबर पर भी रह चुके हैं
दुनिया के सबसे अमीर निवेशकों में से एक वारेन बफेट ने क़रीब 37 अरब डॉलर की भारी भरकम राशि बिल गेट्स चैरिटेबल फाउंडेशन को दान करने का फ़ैसला किया है.

यह राशि बफेट की निजी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा है. इस फ़ैसले के तहत बफेट बर्कशायर हैथवे के अपने एक करोड़ शेयर बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को देंगे.

गेट्स दंपति का कहना है कि वो इस दान राशि से अभिभूत हैं. गेट्स फाउंडेशन को दान में मिलने वाली यह सबसे बड़ी राशि होगी.

यह फाउंडेशन पूरी दुनिया में बीमारियों से लड़ता है और शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास करता है.

बफेट के दान की ख़बर ऐसे समय में आई है जब कुछ ही दिन पहले बिल गेट्स ने अपनी जानी मानी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के दैनन्दिन कार्यों से अलग होने की घोषणा की है.

बिल गेट्स का कहना था कि वह अब अपना अधिक समय फाउंडेशन के लिए देना चाहते हैं. फाउंडेशन के पास फिलहाल 30 अरब डॉलर की राशि थी.

बफेट की वसीयत

वारेन बफेट को निवेश का जादूगर माना जाता है जिन्होंने लगातार निवेश के ज़रिए संपत्ति अर्जित की.

बिल गेट्स
बिल गेट्स भी अब अपना अधिक समय सेवा कार्यों में लगाना चाहते हैं

जानी मानी पत्रिका फोर्ब्स के अनुसार बफेट की संपत्ति 44 अरब डॉलर के क़रीब है.

अपनी वसीयत में बफेट ने न केवल गेट्स फाउंडेशन को पैसे दिए है बल्कि अपने तीनों बच्चों और अपनी स्वर्गीय पत्नी सुसान थाम्पसन बफेट के नाम पर खोले गए एक फाउंडेशन को भी भारी राशि देने का फ़ैसला किया है.

बफेट ने इस संबंध में उन सभी को पत्र भी लिखा है जिन्हें पैसे मिलने वाले हैं.

बफेट का कहना है कि उन्होंने ऐसे संगठनों को पैसा देने का फ़ैसला किया जो लगातार काम कर रहे हैं.

अपने फ़ैसले के बारे फॉर्च्यून पत्रिका से बातचीत करते हुए बफेट ने कहा " गोल्फ के खेल में कौन नहीं चाहेगा कि टाइगर वुड्स आपकी जगह खेलें. अपने पैसे के बारे में यही सोच है मेरी. "

बफेट की दान राशि में एक शर्त यह भी है कि राशि तभी दी जाएगी जब बिल और मेलिंडा में से एक इस फाउंडेशन से जुड़ा रहे.

लक्ष्मी मित्तलसबसे अमीर एशियाई
लक्ष्मी मित्तल एक बार फिर ब्रिटेन के अमीर एशियाइयों की सूची में सबसे ऊपर.
एलिज़ाबेथएलिज़ाबेथ-कास्त्रो अमीर
अमीर शासकों की सूची में महारानी एलिज़ाबेथ और फ़िदेल कास्त्रो का भी नाम.
अंबानी बंधुअंबानी बंधु सबसे अमीर
मुकेश और अनिल अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.
लक्ष्मी मित्तलआबादी चार प्रतिशत...
...योगदान 10 प्रतिशत. एशियाई मूल के लोगों की ब्रिटेन में अहम भूमिका.
इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीकी अरबपति और अमीर
20 सितंबर, 2003 | कारोबार
चाँद तारों को छूने की आशा
18 नवंबर, 2003 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>