|
वारेन बफेट चैरिटी में देंगे 37 अरब डॉलर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के सबसे अमीर निवेशकों में से एक वारेन बफेट ने क़रीब 37 अरब डॉलर की भारी भरकम राशि बिल गेट्स चैरिटेबल फाउंडेशन को दान करने का फ़ैसला किया है. यह राशि बफेट की निजी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा है. इस फ़ैसले के तहत बफेट बर्कशायर हैथवे के अपने एक करोड़ शेयर बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को देंगे. गेट्स दंपति का कहना है कि वो इस दान राशि से अभिभूत हैं. गेट्स फाउंडेशन को दान में मिलने वाली यह सबसे बड़ी राशि होगी. यह फाउंडेशन पूरी दुनिया में बीमारियों से लड़ता है और शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास करता है. बफेट के दान की ख़बर ऐसे समय में आई है जब कुछ ही दिन पहले बिल गेट्स ने अपनी जानी मानी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के दैनन्दिन कार्यों से अलग होने की घोषणा की है. बिल गेट्स का कहना था कि वह अब अपना अधिक समय फाउंडेशन के लिए देना चाहते हैं. फाउंडेशन के पास फिलहाल 30 अरब डॉलर की राशि थी. बफेट की वसीयत वारेन बफेट को निवेश का जादूगर माना जाता है जिन्होंने लगातार निवेश के ज़रिए संपत्ति अर्जित की.
जानी मानी पत्रिका फोर्ब्स के अनुसार बफेट की संपत्ति 44 अरब डॉलर के क़रीब है. अपनी वसीयत में बफेट ने न केवल गेट्स फाउंडेशन को पैसे दिए है बल्कि अपने तीनों बच्चों और अपनी स्वर्गीय पत्नी सुसान थाम्पसन बफेट के नाम पर खोले गए एक फाउंडेशन को भी भारी राशि देने का फ़ैसला किया है. बफेट ने इस संबंध में उन सभी को पत्र भी लिखा है जिन्हें पैसे मिलने वाले हैं. बफेट का कहना है कि उन्होंने ऐसे संगठनों को पैसा देने का फ़ैसला किया जो लगातार काम कर रहे हैं. अपने फ़ैसले के बारे फॉर्च्यून पत्रिका से बातचीत करते हुए बफेट ने कहा " गोल्फ के खेल में कौन नहीं चाहेगा कि टाइगर वुड्स आपकी जगह खेलें. अपने पैसे के बारे में यही सोच है मेरी. " बफेट की दान राशि में एक शर्त यह भी है कि राशि तभी दी जाएगी जब बिल और मेलिंडा में से एक इस फाउंडेशन से जुड़ा रहे. |
इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी अरबपति और अमीर20 सितंबर, 2003 | कारोबार चाँद तारों को छूने की आशा18 नवंबर, 2003 | भारत और पड़ोस टीकाकरण के लिए करोड़ों डॉलर दिए25 जनवरी, 2005 | कारोबार कंप्यूटर म्यूज़ियम को गेट्स का तोहफ़ा17 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान टीबी से निपटने में बिल गेट्स की पहल27 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना भारत में बढ़ी अरबपतियों की तादाद10 मार्च, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||