|
टीबी से निपटने में बिल गेट्स की पहल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माइक्रोसॉफ़्ट के संस्थापक बिल गेट्स ब्रिटेन और नाइज़ीरिया के साथ मिलकर टीबी से निपटने की अंतरराष्ट्रीय कोशिश में शामिल हो गए हैं. गेट्स ने टीबी से निपटने की योजनाओं के लिए 60 करोड़ डॉलर देने की घोषणा की है. 400 से ज़्यादा संगठन इस अभियान का समर्थन कर रहे हैं. इसका उद्देश्य अगले दशक के दौरान पाँच करोड़ टीबी मरीज़ों का इलाज करना है. इनमें से ज़्यादातर अफ़्रीकी देशों के हैं. दावोस में चल रही विश्व आर्थिक मंच की बैठक में ब्रिटेन के वित्त मंत्री गॉर्डन ब्राउन और नाइज़ीरिया के राष्ट्रपति ओलूशेगुन ओबासांजो के साथ बिल गेट्स ने इस योजना के बारे में जानकारी दी. बिल गेट्स ने पहले ही इस कार्यक्रम के लिए 30 करोड़ डॉलर देने की घोषणा कर दी थी. लेकिन इस योजना पर 10 वर्षों के अंदर कुल ख़र्च 56 अरब डॉलर आएगा. तरीक़े गुरुवार को ब्रिटेन के वित्त मंत्री गॉर्डन ब्राउन ने संसद को जानकारी दी थी कि ब्रिटेन भारत में टीबी से निपटने के लिए साढ़े सात करोड़ डॉलर की राशि देगा. दावोस में गॉर्डन ब्राउन ने बताया कि दुनिया के देशों के वित्त मंत्री इस बीमारी के इलाज के नए तरीक़े ढूँढ़ने में सहायता करेंगे. गॉर्डन ब्राउन और नाइज़ीरिया के राष्ट्रपति ओबासांजो ने वादा किया कि वे इस बात पर ज़ोर देंगे कि जी-आठ और अफ़्रीकी संघ के लिए टीबी से निपटने की कोशिश प्राथमिकता बने. ओबासांजो ने कहा, "यह विश्वव्यापी योजना मूल रूप से अफ़्रीका के लिए है. जहाँ वर्ष 2005 में 46 देशों ने टीबी को लेकर आपात स्थिति घोषित की थी." विश्व स्वास्थ्य संगठन में टीबी कार्यक्रम के प्रभारी मार्कस इस्पीनाल ने कहा कि हम सभी विश्वव्यापी इस बीमारी की कमर तोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि टीबी के 15 डॉयग्नॉस्टिक टेस्ट और 28 नई दवाएँ विकसित की जा रही हैं. इससे टीबी के इलाज में क्रांतिकारी परिवर्तन संभव है. उन्होंने उम्मीद जताई कि टीबी का टीका 2012 तक विकसित किया जा सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ्रीका में टीबी की हालत चिंताजनक24 मार्च, 2005 | विज्ञान मंडेला ने टीबी से लड़ने की अपील की15 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना नई भूमिका में एआर रहमान03 मई, 2004 | मनोरंजन भारत में टीबी-एड्स ख़तरनाक15 जुलाई, 2003 | विज्ञान टीबी के लिए नया टेस्ट04 अप्रैल, 2003 | विज्ञान मूंगफली से टीबी का इलाज03 मार्च, 2003 | विज्ञान टीबी के ख़िलाफ़ लड़ाई06 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र टीबी पर चिंतित26 मार्च, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||