|
'अब स्लिम हैं सबसे अमीर व्यक्ति' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक मैक्सिकन वेबसाइट का दावा है कि मैक्सिको के एक व्यवसायी कार्लोस स्लिम हेलू अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. आर्थिक मामलों से जुड़े इस वेबसाइट 'सेंटिडो कॉमन' का कहना है कि स्लिम की टेलीकम्युनिकेशन कंपनी के शेयरों की क़ीमतें बढ़ने के बाद उन्होंने अमरीका के बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया है. इस वेबसाइट का कहना है कि 'अमरीका मोविल' कंपनी के शेयरों की क़ीमतों में पिछले तीन महीने में 25 प्रतिशत से भी ज़्यादा बढ़ोत्तरी हुई है. 'अमरीका मोविल' एक मोबाइल फ़ोन कंपनी है जो लेटिन अमरीका और संयुक्त राष्ट्र अमरीका में व्यवसाय करती है. इस कंपनी में कार्लोस स्लिम की बड़ी शेयरहोल्डिंग है. सेंटिडो का कहना है कि अब कार्लोस स्लिम की कुल पूंजी 68 अरब डॉलर की है. उल्लेखनीय है कि अमरीकी पत्रिका फ़ोर्ब्स ने इस साल अप्रैल में ही कहा था कि शेयर की बढ़ती क़ीमतों के कारण स्लिम दूसरे नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. इस तरह उन्होंने पूंजीनिवेशक वारेन बफ़े को पीछे छोड़ दिया था. उस समय फ़ोर्ब्स ने कहा था कि स्लिम कंप्यूटर कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट के संस्थापक बिल गेट्स से बस ज़रा ही पीछे हैं.
और अब यदि मैक्सिकन वेबसाइट की मानें तो स्लिम ने गेट्स को पीछे छोड़ दिया है. बिल गेट्स पिछसे 13 सालों से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शीर्ष पर हैं. ग़रीबों के बीच स्लिम का ऊपर आना मेक्सिको की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और शेयर की क़ीमतों में आती उछाल का नतीजा दिखता है. हालांकि उनकी संपत्ति को लेकर थोड़ा विवाद होता रहा है क्योंकि अर्थव्यवस्था में आई तेज़ी के बावजूद वहाँ ग़रीबी कम नहीं हो रही है. यह बात रेखांकित करने वाली है कि दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति संपन्न विकसित देश का नागरिक नहीं है. हालांकि ज़्यादातर अमीर लोग विकसित देशों से ही हैं लेकिन इसमें लगातार दूसरे देशों के नागरिकों के नाम शामिल होते जा रहे हैं. उदाहरण के तौर पर फ़ोर्ब्स के शीर्ष 50 अमीरों की सूची में चार भारतीय हैं और आठ रूसी. |
इससे जुड़ी ख़बरें अमीरों की सूची में चीनी महिला नंबर वन11 अक्तूबर, 2006 | कारोबार अमीर शासकों में महारानी और कास्त्रो05 मई, 2006 | कारोबार मित्तल अभी भी सबसे अमीर एशियाई10 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी अमीर और अमीर हुए24 सितंबर, 2005 | कारोबार अरबपतियों की सूची में नौ भारतीय27 फ़रवरी, 2004 | कारोबार अंबानी बंधु भारत में सबसे अमीर02 अक्तूबर, 2003 को | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||