|
मित्तल के ख़ज़ाने में चार अरब पाउंड और | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लक्ष्मी निवास मित्तल इस वर्ष भी ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, इस वर्ष उन्होंने अपनी व्यक्तिगत संपत्ति में चार अरब पाउंड से अधिक रक़म जोड़ी है. स्टील किंग कहे जाने वाले मित्तल की कुल संपत्ति 19 अरब डॉलर तक जा पहुँची है. ब्रिटेन की प्रतिष्ठित पत्रिका द टाइम्स ने देश के सबसे धनी लोगों की सूची जारी की है, यह सूची पिछले 19 वर्षों से जारी की जा रही है. इस सूची का संपादन करने वाले फिलिप ब्रेस्फ़ोर्ड का कहना है कि लक्ष्मी मित्तल सही समय पर सही निवेश करने के मामले में बाक़ी लोगों से बहुत आगे हैं. ब्रेस्फ़ोर्ड ने मित्तल के बारे में कहा, "वे फ़ायदे दिलाने वाले सौदे की पहचान सबसे पहले कर लेते हैं, सही समय पर ख़रीदते हैं और सही समय पर बेच भी देते हैं, इस तरह वे काफ़ी पैसा बना चुके हैं." लक्ष्मी मित्तल की दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी मित्तल-आर्सेलर के मालिक हैं. दिलचस्प बात ये है कि ब्रिटेन के सबसे धनी लोगों की सूची में पहले पाँच नाम विदेशी लोगों के हैं. मित्तल के बाद नंबर आता है रूसी तेल कंपनी के मालिक रोमान अब्राहमोविच का जो चेल्सी फुटबॉल क्लब के भी मालिक हैं. फोर्ब्स पत्रिका की अमीरों की सूची में मित्तल का नाम पाँचवे नंबर पर है. फोर्ब्स की सूची में सबसे ऊपर हैं माइक्रोसॉफ़्ट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन बिल गेट्स. | इससे जुड़ी ख़बरें 'आर्सेलर को ख़रीदने में कामयाब होंगे'20 मार्च, 2006 | कारोबार मित्तल ने 20 लाख पाउंड का चंदा दिया14 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना लक्ष्मी मित्तल धनवानों की सूची में शीर्ष पर03 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना मालदार एशियाइयों की सूची जारी22 मार्च, 2005 | पहला पन्ना घर खरीदा 560 करोड़ रुपये का11 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना सबसे बड़ी इस्पात कंपनी का जन्म25 अक्तूबर, 2004 | कारोबार रईसी में भारतीय लाजवाब29 अप्रैल, 2003 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||