|
अमीरों की सूची में चीनी महिला नंबर वन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन में पहली बार एक महिला ने अमीर व्यक्तियों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है. इस सालाना सूची में झांग यिन पहले नंबर पर हैं. अमरीका से रिसाइकिल्ड पेपर का आयात कर पैकेजिंग उत्पाद बनाने वाली कंपनी की मालकिन झांग यिन की संपत्ति तीन अरब 40 करोड़ डॉलर आँकी गई है. शंघाई के शोधकर्ता रूपर्ट हूज़वर्फ ने यह सूची तैयार की है, इससे पता चलता है कि हॉंगकॉंग शेयर बाज़ार में सूचीबद्ध यिन की कंपनी ‘द नाइन ड्रैगन्स पेपर कंपनी’ दिनोंदिन तरक्की की राह पर है. पिछले साल उनकी कुल संपत्ति जहाँ साढे़ 37 करोड़ डॉलर थी, वहीं इस साल यह बढ़कर साढे़ तीन अरब के करीब़ पहुँच गई है. पिछले साल धनी व्यक्तियों की सूची में 36वें स्थान पर रही यिन की कंपनी के शेयरों की कीमतों में भी ख़ासी वृद्धि हुई है और सूचीबद्ध होने के बाद इनमें तीन गुना उछाल आया है. यिन अपने दम पर धनी बनी महिलाओं में भी सबसे ऊपर है और उन्होंने अमरीका की टेलीविज़न शख्सियत ओपरा विनफ्रे और हैरी पॉटर की लेखक जे के रोलिंग को पीछे छोड़ दिया है. चीन में अरबपतियों की संख्या भी एक साल में बढ़कर दोगुनी हो गई है. सूची में एक अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति के मालिकों की तादाद सात से बढ़कर 14 हो गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन में अमीर-ग़रीब का फ़ासला बढ़ा05 मार्च, 2004 | पहला पन्ना अमरीकी अमीर और अमीर हुए24 सितंबर, 2005 | कारोबार कुवैत में अमीर पर संसदीय बहस23 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना कुवैत के अमीर को संसद ने हटाया24 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना कुवैत के अमीर पद छोड़ने को तैयार24 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना अमीर शासकों में महारानी और कास्त्रो05 मई, 2006 | कारोबार लक्ष्मी मित्तल धनवानों की सूची में शीर्ष पर03 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना मालदार एशियाइयों की सूची जारी22 मार्च, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||