|
रिलायंस पावर का शेयर बाज़ार में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस पावर लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ मंगलवार से बाज़ार में निवेशकों के लिए उपलब्ध हो गया है. भारतीय पूंजी बाज़ार में यह अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है. माना जा रहा है कि रिलायंस पावर के आईपीओ को उम्मीद से कई गुना अधिक आवेदन मिलेगा यानी एक एक शेयर के लिए कई लोग बोली लगाएंगे. ऐसे में शेयरों के आवंटन के लिए लॉटरी होगी. आईपीओ के तहत एक शेयर की क़ीमत 405 से 450 के बीच रखी गई है लेकिन खुदरा निवेशकों को प्रति शेयर 20 रुपए की छूट दी जाएगी. खुदरा निवेशक अधिकतम एक लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं यानी 225 शेयर के लिए बोली लगा सकते हैं. आईपीओ 15 से 18 जनवरी तक खुला है और इसके ज़रिए कंपनी साढ़े 11 हज़ार करोड़ रुपए उगाहने की योजना में है. आईपीओ की खरीदारी के बाद कंपनी शेयर मार्केट में सूचीबद्ध होगी जिसके बाद लोगों को शेयर आवंटित किए जाएंगे. रिलायंस पावर कंपनी मूल रुप से रिलायंस के ऊर्जा इकाई की कंपनी है जो बिजली उत्पादन, प्रबंधन, आपूर्ति इत्यादि का काम देखेगी. विश्लेषकों का कहना है कि इन शेयरों से फिलहाल बहुत अधिक रिटर्न मिलने की उम्मीद नहीं है लेकिन चूंकि ये बड़े घराने से संबंधित है इसलिए लोग इसके शेयर खरीद रहे हैं क्योंकि इसके डूबने की उम्मीद कम है. पिछले कुछ समय में ऊर्जा क्षेत्र में काफी उछाल आया है और भारत की ऊर्जा ज़रुरतों को देखते हुए इस क्षेत्र की सारी कंपनियां बेहतर प्रदर्शन भी कर रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें वोडाफ़ोन की झोली में गया हच11 फ़रवरी, 2007 | कारोबार राँची में रिलायंस के ख़िलाफ़ प्रदर्शन08 मई, 2007 | कारोबार भारत का पहला खरबपति 28 मई, 2007 | कारोबार अंबानी का आलीशान महल 01 जून, 2007 | कारोबार मुकेश अंबानी को ग्लोबल विज़न अवॉर्ड25 जून, 2007 | कारोबार 'इस विरोध का कोई मतलब नहीं है'28 जून, 2007 | कारोबार रिलायंस ने बंगाल में बंद किए रिटेल स्टोर28 अगस्त, 2007 | कारोबार मुकेश अंबानी ने मित्तल को पीछे छोड़ा27 सितंबर, 2007 | कारोबार इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||