|
पाकिस्तानी हास्य अभिनेता स्वदेश लौटे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेलीविज़न चैनलों पर स्टैंडिंग कॉमेडी के कार्यक्रमों में हँसा-हँसा कर लोट पोट करने वाले पाकिस्तान के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता शकील सिद्दीक़ी और काशिफ़ ख़ान अपने देश लौट गए हैं. पाकिस्तान पहुँचने पर पत्रकारों से बात करते हुए दोनों अभिनेताओं का कहना था कि देश वापसी का फ़ैसला कुछ कट्टरपंथी संगठनों की धमकियों के बाद किया है. इन कलाकारों ने बताया, "हमारे शो निर्माताओं को भारत के कुछ स्थानीय संगठनों की तरफ़ से नोटिस आया था कि उनके शो में कोई पाकिस्तानी नहीं होने चाहिए, लेकिन सीधे तौर पर उनसे कुछ नहीं कहा गया." इन अभिनेताओं का कहना था कि शो निर्माताओं की ओर से काफ़ी सुरक्षा प्रदान की गई थी और उनकी सुरक्षा की वजह से काम रोकने का फ़ैसला किया गया. प्यार में कमी नहीं दोनों अभिनेताओं ने अपने भारतीय साथियों के व्यवहार की काफ़ी सराहना की और कहा कि मुंबई में चरमपंथी घटनाएँ होने के बाद भी उनके प्यार में कोई कमी नहीं आई है.
शकील सिद्दीक़ी का कहना था, "भारतीय साथी अभिनेताओं ने हम लोगों से बहुत प्यार किया. इस घटना के बाद भी उनका व्यवहार बदला नहीं. वे लोग पहले ही की तरह शकील भाई, शकील भाई कह कर बुला रहे थे." उन्होंने कहा कि जैसे ही स्थिति में सुधार होगा वे शो करने के लिए भारत वापस चले जाएँगे. शकील का कहना था कि उनका इरादा ये है कि वो सारी दुनिया को हँसाते रहे, दुनिया के नक़्शे पर भारत भी आता है तो भारत को भी हँसाते रहेंगे. शकील के अनुसार हर जगह अच्छे और बुरे लोग होते हैं. काशिफ़ ख़ान का भी कहना था कि वो भारत वापस ज़रूर जाएँगें. शकील सिद्दीक़ी और काशिफ़ ख़ान सहित कराची स्टेज के कई हास्य अभिनेता पिछले कुछ अर्से से भारत के निजी टीवी चैनलों पर स्टैंडिंग कॉमेडी के कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. इन फ़नकारों ने न सिर्फ़ अच्छा काम किया है बल्कि शोहरत भी हासिल की है. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत में रिलीज़ होगी 'रामचंद पाकिस्तानी'15 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस फ़ौजी बूटों ने दबा दी घुँघरुओं की झंकार28 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस पाकिस्तानी ज़मीन पर तारे.. नहीं18 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस भारत में प्रदर्शित होंगी पाकिस्तानी फ़िल्में12 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सरहद से पहले सिनेमा दोनों तरफ़ से खुले25 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस भारतीय फ़िल्मों से पाबंदी हटेगी!24 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||