BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 15 जुलाई, 2008 को 04:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत में रिलीज़ होगी 'रामचंद पाकिस्तानी'

रामचंद पाकिस्तानी
भारत में इससे पहले पाकिस्तानी फ़िल्म 'ख़ुदा के लिए' प्रदर्शित की गई थी

पाकिस्तान में बनी फ़िल्म 'रामचंद पाकिस्तानी' अगले महीने एक अगस्त को भारत में भी रिलीज़ होगी.

ये फ़िल्म एक लड़के के जीवन की सच्ची कहानी पर आधारित है जिसमें वो ग़लती से भटकते हुए भारतीय सीमा में आ जाता है.

ये पहला मौक़ा है जब कोई फ़िल्म भारत और पाकिस्तान में एक ही दिन एक साथ प्रदर्शित की जा रही है. इस फ़िल्म को आलोचकों ने भी खूब सराहा है.

भारत और पाकिस्तान दोनों की संस्कृतियाँ समान होने के बाद भी, तीन युद्धों और राजनीतिक दुश्मनी ने दोनों मुल्कों के आम आदमी को एक दूसरे से बेहद दूर कर दिया है.

पिछले दिनों एक और पाकिस्तानी फ़िल्म 'ख़ुदा के लिए' भी भारत में प्रदर्शित की गई थी जिसने काफ़ी वाहवाही बटोरी थी. लेकिन ये फ़िल्म दोनों देशों में एक साथ रिलीज़ नहीं हुई थी.

और यही वजह है 'रामचंद पाकिस्तानी' के खास होने की क्योंकि ये सरहद की दोनों तरफ एक साथ एक ही दिन प्रदर्शित की जाएगी.

मुख्य भूमिका में नंदिता

इस फ़िल्म में मशहूर अभिनेत्री नंदिता दास मुख्य भूमिका में हैं. कई क्षेत्रीय और बॉलीवुड फ़िल्मों में काम कर चुकीं नंदिता ने बीबीसी को बताया कि उन्हें पाकिस्तान में काम करके अच्छा लगा.

नंदिता का कहना है कि ये फ़िल्म भारतीय लोगों को पाकिस्तान के बारे में और ज़्यादा जानने में काफ़ी मददगार साबित होगी.

उनका कहना था, "पाकिस्तान के लोग तो बॉलीवुड के ज़रिए भारत के बारे में बहुत कुछ जानते हैं लेकिन हम उनके बारे में ज़्यादा नहीं जानते."

'रामचंद पाकिस्तानी' में एक आठ साल के बच्चे और उसके माता-पिता का चित्रण किया गया है.

ये आठ साल का बच्चा ग़लती से सरहद पार करके भारतीय सीमा में आ जाता है और उसे जेल में डाल दिया जाता है.

इस फ़िल्म के निर्माता हैं जावेद जब्बार जो कि पाकिस्तान के कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.

जावेद जब्बार ने बताया कि रामचंद पाकिस्तानी कोई राजनीतिक फ़िल्म नहीं है बल्कि इसमें एक बच्चे और उसके मां-बाप का चित्रण किया गया है.

खुदा के लिए का पोस्टरभारत में 'ख़ुदा के लिए'
पाकिस्तानी फ़िल्म 'ख़ुदा के लिए' शुक्रवार को भारत भर में रिलीज़ की गई.
पाकिस्तान में गोल का प्रदर्शनपाक में बॉलीवुड फ़िल्में
पाकिस्तान में भारतीय फ़िल्मों पर से पाबंदी हटाने की सिफ़ारिश की गई है.
'आवारापन' की कमाई
भारतीय फ़िल्म ने पाकिस्तानी सिनेमाघरों में नई जान फूँक दी है.
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत में रिलीज़ हुई 'ख़ुदा के लिए'
04 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शिल्पा शेट्टी ने लाहौर 'लूटा'
26 मार्च, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
भारतीय फ़िल्मों से पाबंदी हटेगी!
24 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पाकिस्तान में 'आवारापन' का प्रदर्शन
28 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पाकिस्तान में बॉलीवुड का दबाव
09 जून, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>