BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान में 'आवारापन' का प्रदर्शन
फ़िल्म आवारा में इमरान हाशमी और श्रेया सरन
आवारापन भारतीय लड़के और पाकिस्तानी लड़की की प्रेम कहानी है
पाकिस्तान के फ़िल्म सेंसर बोर्ड ने हिंदी फ़िल्म 'आवारापन' के पाकिस्तान में प्रदर्शन की अनुमति दे दी है.

मुकेश भट्ट और महेश भट्ट की इस फ़िल्म के निर्देशक मोहित सूरी हैं.

पाकिस्तानी फ़िल्म सेंसर बोर्ड के इस फ़ैसले का स्वागत करते हुए महेश भट्ट ने कहा है कि वे इस बात से ख़ुश हैं कि उनकी फ़िल्म पाकिस्तान में दिखाई जाएगी.

'आवारापन' भारत में रिलीज़ हो चुकी है और अब 13 जुलाई को अमरीका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों के साथ-साथ पाकिस्तान में भी देखी जा सकेगी.

एक समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए महेश भट्ट ने कहा कि अब उन्हें इस बात की चिंता है कि फ़िल्म के कलाकारों को पाकिस्तान जाने के लिए वीज़ा मिलेगा या नहीं.

आवारापन
फ़िल्म मे भारतीय और पाकिस्तानी चरित्र हैं

भारतीय कलाकारों को पाकिस्तानी वीज़ा हासिल करने की कोशिश में कई बार मायूसी का सामना करना पड़ा है.

पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने पहले यह कहते हुए फ़िल्म के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी कि इस फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक और ज़्यादातर कलाकार भारतीय हैं इसलिए पाकिस्तान में उसे नहीं दिखाया जा सकता.

भारतीय-पाकिस्तानी

इस फ़िल्म में पाकिस्तानी लड़की और भारतीय लड़के की प्रेम कहानी दिखाई गई है और इस फ़िल्म के संगीत में पाकिस्तानी कलाकारों की अहम भूमिका है.

अभिनेता इमरान हाशमी का दावा है कि वह इस फ़िल्म में बिल्कुल अलग भूमिका में हैं और उनके साथ दिखाई दे रही हैं नई अभिनेत्री श्रेया सरन.

पाकिस्तान सेंसर बोर्ड के चेयरमैन अज़फ़र शफ़ाक़त ने फ़िल्म दिखाने की अनुमति देने से इनकार करते हुए कहा था कि 'आवारापन' के पाकिस्तानी फ़िल्म होने की दलील देते हुए इसके यहाँ प्रदर्शन की इजाज़त माँगी गई थी लेकिन यह फ़िल्म पाकिस्तानी फ़िल्म होने की शर्तें पूरी नहीं करती है.

लेकिन साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर इस फ़िल्म को विदेशी श्रेणी में दिखाने की इजाज़त मांगी जाए तो इस पर विचार किया जा सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
हिरासत में मौत पर महेश भट्ट की फ़िल्म
10 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कराची में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा
11 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'आमिर ख़ान या फ़ना से बड़ा है मुद्दा'
04 जून, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मीरा की 'नज़र' पर क्यों है ऐतराज़?
28 फ़रवरी, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
महेश भट्ट पाकिस्तान जाकर फ़िल्म बनाएँगे
18 अक्तूबर, 2003 | मनोरंजन एक्सप्रेस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>