|
अब परदेस में भी जलवा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मल्लिका शेरावत इन दिनों खुशी से फूली नहीं समा रही हैं और भई हों भी क्यों न. अब वो हॉलीवुड की अभिनेत्रियों हैलि बेरी, सलमा हायेक, मोनिका बेलूची जैसी अभिनेत्रियों की कतार में खड़ी जो हो गई हैं. ख़बर है कि मल्लिका को अमरीका के मल्टीकल्चरल मोशन पिक्चर एसोसिएशंस डाइवर्सिटी अवार्ड समारोह में आमंत्रित किया गया है. ये पुरस्कार समारोह कैलिफ़ोर्निया में इसी सप्ताह आयोजित किया जाएगा. मल्लिका को यहाँ रेनेसाँ आर्टिस्ट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. ये पुरस्कार दुनिया भर में अलग-अलग रचनात्मक काम करने वाली प्रतिभाओं को दिया जाता है. मल्लिका इस बात से बेहद उत्साहित हैं. उनसे पहले इन हॉलीवुड अभिनेत्रियों को यह पुरस्कार मिल चुका है. चलिए इससे ये तो पता चलता है कि मल्लिका शेरावत के प्रशंसक भारत ही नहीं पूरी दुनिया में मौजूद हैं. *************************************************************** भंसाली की फ़िल्म में ऋतिक-ऐश्वर्या हाल ही में ऋतिक रोशन ने संजय लीला भंसाली की फ़िल्म साइन की है. ऋतिक अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर ख़ासे उत्साहित हैं.
वो अभी अपनी होम प्रोडक्शन की फ़िल्म काइट्स में व्यस्त हैं. कहा जा रहा है कि ऋतिक के इस फ़िल्म को साइन करने के पीछे मुख्य वजह इस फ़िल्म का विषय है. लेकिन इससे भी दिलचस्प बात ये है कि इस फ़िल्म में ऋतिक के साथ एक बार फिर ऐश्वर्या भी काम करेंगी. इससे पहले इन दोनों की जोड़ी धूम 2 और जोधा अकबर में अपना कमाल दिखा चुकी है. चलिए उम्मीद करते हैं कि ये तिकड़ी इस बार कुछ खास कर दिखाएगी. *************************************************************** प्रियंका और कंगना में बढ़ती दूरी हाल ही में मधुर भंडारकर की फ़िल्म फ़ैशन की सक्सेस पार्टी मुंबई में हुई. इस मौक़े पर फ़िल्म के सभी कलाकार मौजूद थे.
ख़ास बात जो यहाँ देखने में आई वो ये कि इस मौक़े पर कंगना रानावत और प्रियंका चोपड़ा की आपसी खींचतान सबके सामने आ गई. दोनों ने एक-दूसरे से नजरें तक नहीं मिलाईं. फ़ैशन की रिलीज़ से पहले ही इन दोनों में कुछ अनबन हो गई थी जिसके चलते दोनों एक-दूसरे से बात नहीं करतीं. पार्टी में भी ऐसा ही कुछ हुआ. कंगना पार्टी में जल्दी पहुँचीं और जब तक प्रियंका वहाँ पहुँचतीं, वो पार्टी छोड़कर निकल गईं. बाद में जब मधुर ने कंगना को फ़ोन करके पूछा कि वो कहाँ हैं, तो उन्होंने अपनी बहन के बीमार होने की बात कही. हालाँकि बाद में कंगना से इस बारे में पूछे जाने पर सारा दोष मीडिया के ही मत्थे मढ़ दिया. *************************************************************** रवीना का इनकार अभिनेत्री रवीना टंडन ने प्रकाश झा की फ़िल्म 'राजनीति' में अजय देवगन की माँ की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया है.
दरअसल, फ़िल्म 'राजनीति' में रवीना को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन से प्रभावित एक शक्तिशाली राजनीतिज्ञ की भूमिका निभानी थी. इससे पहले वे फ़िल्म 'सत्ता' में महिला राजनीतिज्ञ की भूमिका निभा चुकी हैं. लेकिन सुनने में आया है कि रवीना ने फ़िल्म में काम न करने के पीछे जो कारण दिए हैं वो ये कि वो ऐसे अभिनेता की माँ की भूमिका निभाना पसंद नहीं करेंगी जिसने उनके साथ नायक के तौर पर कई फ़िल्मों में काम किया हो. दूसरी बात कि इस फ़िल्म की शूटिंग के लिए उन्हें मुंबई से दो महीने बाहर रहने पड़ते. *************************************************************** कोंकणा की नाराज़गी
सुनने में आया है कि कोंकणा सेन शर्मा ने अपनी आने वाली फ़िल्म दिल कबड्डी के प्रमोशन से किनारा कर लिया है. उनकी इस नाराज़गी के पीछे मुख्य वजह फ़िल्म के दूसरे कलाकारों इरफान ख़ान और सोहा अली ख़ान को ज़्यादा प्रमोट किया जाना है. हाल ही में फ़िल्म के लिए एक प्रमोशनल वीडियो का शूट उनकी वजह से दो सप्ताह टालना पड़ा और बेचारे प्रोड्यूसर बीच में लटक गए. *************************************************************** राहुल बिग बॉस से बाहर रियालिटी शो 'बिग बॉस 2' के घर से राहुल महाजन को बाहर कर दिया गया है. राहुल महाजन 'बिग बॉस 2' के घर में रहने वाले सबसे विवादित शख़्स रहे हैं.
राहुल ने 'बिग बॉस' के घर का नियम तोड़ने पर माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया, इसी वजह से उन्हें इस कार्यक्रम से बाहर कर दिया गया. राहुल के साथ तीन अन्य प्रतियोगियों ने राजा चौधरी, ज़ुल्फी सईद और आशुतोष कौशिक ने 'बिग बॉस' के घर की दीवार फांदकर बाहर जाने की कोशिश की थी. शो के नियम के अनुसार किसी भी प्रतियोगी को उस वक़्त तक घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है, जब तक कि यह कार्यक्रम ख़त्म न हो जाए या उसे वोट के ज़रिए बाहर न किया जाए. शनिवार की रात को इन चार प्रतियोगियों ने लोनावाला स्थित 'बिग बॉस 2' के घर की दीवार फांदकर बाहर जाने का प्रयास किया था. इनकी शिकायत थी कि घर में खाने का कुछ भी सामान नहीं बचा था, इसलिए उन्होंने यह क़दम उठाया. वजह चाहे जो भी हो लेकिन राहुल ने ऐसा करके अपने उन चाहने वालों को दुखी कर दिया जो उनके जीतने की उम्मीद लगाए हुए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें टीवी कर्मचारियों की हड़ताल ख़त्म19 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सईद अख़्तर मिर्ज़ा लंदन में सम्मानित 19 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बँटवारे की आँधी में इंसानियत के चिराग़19 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस दक्षिण भारतीय अभिनेता नांबियार का निधन19 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शेख़ अब्दुल्ला ने किया जैक्सन पर मुकदमा18 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस एक मुलाक़ात अनुपम खेर के साथ16 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस मैं परिवार की नायिका हूँ: ग्रेसी सिंह 14 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस फ़ैशन डिज़ाइनर आनंद बलात्कार के दोषी14 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||