BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 19 नवंबर, 2008 को 10:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बँटवारे की आँधी में इंसानियत के चिराग़
किताब की कवर
इस किताब में बटवारे के दौरान विभिन्न समुदायों की कुर्बानियों की कहानियों हैं.
भारत के बँटवारे के समय ख़ूनख़राबे की घटनाओं के साथ-साथ मोहब्बत और क़ुर्बानियों की कहानियों ने भी जन्म लिया था लेकिन इतिहास में उनका ज़िक्र कम ही होता है.

दिल्ली के एक पत्रकार त्रिदेवेश सिंह मैनी तथा लाहौर के दो पत्रकारों ताहिर मलिक और अली फ़ारूक़ मलिक ने भारत के बँटवारे के दौरान मुसलमानों, हिंदुओं और सिखों की एक दूसरे के लिए दी गई क़ुर्बानियों की सच्ची कहानियों को इकट्ठा किया है.

ये कहानियाँ एक किताब की शक्ल में प्रकाशित हुई हैं जिसका नाम है 'ह्यूमैनिटी अमिडस्ट इनसैनिटी' यानी वहशीपन के बीच मानवता.

ये किताब उन लोगों से बातचीत पर आधारित है जिन्हें दंगों के दौरान दूसरे संप्रदाय के लोगों ने अपनी जान पर खेलकर बचाया था.

वहशत के बीच मोहब्बत

इस किताब में नफ़रत के उन्माद के दौर में जिन लोगों ने मानवता की मिसाल पेश की थी उनकी कहानी विस्तार से सुनाई गई है.

 जिन लोगों ने बँटवारे को अपनी आंखों से देखा उनकी संख्या समय के साथ कम होती जा रही है और अगर ये कहानियां इकट्ठा न की जातीं तो हमेशा के लिए खो जातीं
त्रिदेवेश सिंह

त्रिदेवेश सिंह ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, "जिन लोगों ने बँटवारे को अपनी आंखों से देखा उनकी संख्या समय के साथ कम होती जा रही है और अगर ये कहानियां इकट्ठा न की जाती तो हमेशा के लिए खो जातीं."

ताहिर मलिक का कहना है कि इस किताब में जिन लोगों की मुहब्बत की कहानियों को उन्होंने जगह दी है उनसे बात कर के दो धारणाएँ सामने आईं.

वे कहते हैं, "एक तो घाव भर गए हैं जो बँटवारे के वक़्त लगे थे और दूसरा लोगों की समझ में आया है कि सबसे बड़ी चीज़ इंसानियत है. पाकिस्तानी होना या मुसलमान होना या सिख होना बाद की बात है".

ब्रितानी संसद से संबंधित ऑल पार्टी समूह के 'पंजाबीज़ इन ब्रिटेन' के तत्वावधान में सोमवार को लंदन में आयोजित एक समारोह में इस किताब का विमोचन किया गया है.

लाल क़िलादिल्ली था जिसका नाम
कहानीकार इंतिज़ार हुसैन दिल्ली और भारत के बारे में क्या कहते हैं?
दिल्ली पुस्तक मेले में पाकिस्तानी स्टॉलसरहद पार का साहित्य
दिल्ली पुस्तक मेले में पाकिस्तानी स्टॉल पर अच्छी भीड़ उमड़ने से उत्साह है.
पतंगपतंग की सीमा नहीं
पतंग ने पाकिस्तान में भी वसंत को रंगबिरंगा बना दिया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'मेरे जीवन का अहम हिस्सा है पाकिस्तान'
30 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
फ़ौजी बूटों ने दबा दी घुँघरुओं की झंकार
28 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पाकिस्तानी ज़मीन पर तारे.. नहीं
18 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कैसा है इंतिज़ार हुसैन का भारत
03 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
भारतीय फ़िल्मों से पाबंदी हटेगी!
24 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>