|
अभिषेक और ऐश्वर्या का अलग अंदाज़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मशहूर निर्देशक मणिरत्नम अपनी अगली फ़िल्म रावण की शूटिंग में इन दिनों व्यस्त हैं. पूरी यूनिट के साथ इन दिनों वो केरल में हैं. फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन. सुनने में आ रहा है कि अभिषेक ने इस फ़िल्म में अपने किरदार के लिए 14 किलो वजन भी घटाया है. उन्होंने ऐसा मणिरत्नम की सलाह से किया है. ये भी पता चला है कि फ़िल्म में ऐश्वर्या को बिल्कुल अलग अंदाज़ में पेश किया गया है. मणिरत्नम नहीं चाहते कि फ़िल्म की रिलीज़ से पहले ऐश का ये लुक मीडिया को पता चले. इसीलिए उन्होंने सेट पर ऐश की सुरक्षा भी काफ़ी कड़ी कर दी है. रावण में एक अहम किरदार निभा रहे भोजपुरी फिल्मों के मशहूर कलाकार रवि किशन ने बीबीसी को बताया कि केरल में शूटिंग का काम काफ़ी तेज़ी से चल रहा है और चार-पाँच महीने में इसे पूरा कर लिया जाएगा. ***************************************************************** रुपहले पर्दे पर नीतू कपूर सुनने में आ रहा है कि नीतू कपूर रूपहले पर्दे पर वापसी की तैयारी में हैं. फ़िल्म का नाम दो-दूनी चार बताया जा रहा है.
वैसे दिलचस्प बात ये है कि इस फ़िल्म में उनके पति ऋषि कपूर भी हैं जो एक टीचर की भूमिका निभाएँगे. कहा जा रहा है कि नीतू को कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने इस फ़िल्म में काम करने के लिए हामी भर दी. इससे पहले उन्होंने अस्सी के दशक में शेरनी, गंगा मेरी माँ, राजमहल जैसी कुछ फिल्में की थीं लेकिन उसके बाद उन्होंने किसी फ़िल्म में काम नहीं किया. चलिए उम्मीद करते हैं कि ऋषि और नीतू की ये जोड़ी दोबारा दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो. ***************************************************************** फिर नाराज़ राखी राखी सावंत के मूड का कोई भरोसा नहीं है. अभी हाल ही में उन्होंने एक बार फिर अपने ब्वॉयफ़्रेंड अभिषेक को अपनी ज़िंदगी से बाहर निकाल दिया है.
कहा जा रहा है कि राखी ने अभिषेक पर धोखा देने का आरोप लगाया है. जब राखी ने अभिषेक से शादी की बात की तो उन्होंने साफ़ मना कर दिया. बेचारी राखी को ये बात नागवार गुज़री. अब वो ये कहती फिर रही हैं कि अभिषेक ने उन्हें अपना करियर बनाने के लिए इस्तेमाल किया है. वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब राखी ने अभिषेक को अपने घर से बाहर किया हो. लेकिन राखी के तेवर इस बार पूरी तरह से बदले हुए हैं. देखते हैं कि राखी जी इस बार अपनी बात पर कितनी देर क़ायम रह पाती हैं. ***************************************************************** सीरियल बनाएँगे शाहरुख़ सुनने में आ रहा है कि शाहरुख़ ख़ान की कंपनी रेड चिलीज़ अब धारावाहिक निर्माण के क्षेत्र में क़दम रखने वाली है.
पता चला है कि उनकी ये कंपनी भारत के सबसे पहले टीवी सिटकॉम ये जो है ज़िंदगी का दोबारा निर्माण करने की योजना बना रही है. आपको याद होगा कि ये जो है ज़िंदगी में शफी ईनामदार, स्वरूप संपत, राकेश बेदी, सतीश शाह और टीकू तलसानिया ने अभिनय किया था. इस नए धारावाहिक के लिए कास्टिंग अभी होनी बाक़ी है और इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी. ***************************************************************** अक्षय मेहरबान तो..... खिलाड़ी अक्षय कुमार अब लारा दत्ता पर मेहरबान हैं और फ़िल्म निर्माताओं के सामने उन्हीं के नाम की सिफ़ारिश करते रहते हैं. इससे पहले अक्षय ने ले प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ़ को ख़ूब आगे बढ़ाया.
अब वे लारा दत्ता को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. लारा और अक्षय 'अंदाज' और 'भागम भाग' जैसी फ़िल्मों में साथ काम कर चुके हैं. केली दोरजी और लारा की दोस्ती टूटने के बाद लारा के मिज़ाज बदल गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि अक्षय कुमार ने लारा को एक एनीमेशन फ़िल्म में डबिंग करने का मौक़ा भी दिलाया.अ अक्षय कुमार आजकल हिट हैं, इसलिए दूसरी अन्य अभिनेत्रियाँ भी उनसे दोस्ती करना चाहती हैं, ऐसे में लारा उनसे दोस्ती गाँठ कर कुछ ग़लत भी नहीं कर रही हैं. ***************************************************************** टायरवाला की नई पारी
फ़िल्म 'जाने तू या जाने ना' की सफलता से शिखर पर पहुँचे निर्देशक अब्बास टायरवाला अपनी नई फ़िल्म '1-800-लव' की तैयारियों में लगे हुए हैं. इस नई रोमांटिक-कॉमेडी फ़िल्म की पटकथा अब्बास की पत्नी पाखी लिख रही हैं. इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका निभाने के लिए राज़ी हो गए हैं. अब चौंकाने वाली खबर ये मिल रही है कि पाखी इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम की हीरोइन के रूप में नज़र आएँगी. यह फ़िल्म अगले साल शुरू होगी. वैसे जॉन अभी दोस्ताना को लेकर काफ़ी व्यस्त हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें दीवाली से आई बॉक्स ऑफ़िस पर रोशनी09 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस एक मुलाक़ात आशा भोसले के साथ09 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बीआर चोपड़ा का निधन05 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस पंडित भीमसेन जोशी को भारत रत्न04 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस .....क्योंकि सास बहू को नहीं मिली राहत03 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बांग्लादेश: रिक्शा चालक बना पॉप स्टार 02 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बाँड ने तोड़ा बॉक्स ऑफ़िस रिकॉर्ड02 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'काश मधुबाला को लंबी उम्र मिली होती'01 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||