|
बाँड ने तोड़ा बॉक्स ऑफ़िस रिकॉर्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सोनी स्टूडियो का कहना है कि जेम्स बाँड 007 सिरीज़ की नई फ़िल्म ने रिलीज़ के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया है. इस फ़िल्म ने ब्रिटने में पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फ़िल्म ने पहले ही दिन 49 लाख पाउंड का कारोबार किया है. 'क्वांटम ऑफ़ सोलेस' नामक इस फ़िल्म में डेनियल क्रेग ने काम किया है. इस फ़िल्म ने 'हैरी पौटर एंड द गॉबलेट ऑफ़ फ़ायर' की ऑपनिंग रिकार्ड को तोड़ दिया है. इस फ़िल्म ने पहले ही दिन 40 लाख पाउंड का व्यपार किया था. फ़िल्म के रिलीज़ से पहले बुधवार को राजकुमार विलियम और हैरी लंदन में आयोजित विश्व प्रीमियर में शामिल हुए. कसीनो रॉयाल से आगे वर्ष 2006 में जेम्स बाँड 007 सिरीज़ की फ़िल्म कसीनो रॉयाल ने पहले दिन में 23 लाख पाउंड का कारोबार किया था. ये फ़िल्म 2006 में ब्रिटेन की सबसे लोकप्रिय फ़िल्म के तौर पर सामने आई थी और इसने ब्रिटेन के बॉक्स ऑफ़िस पर पाँच करोड़ पाउंड का कारोबार किया था. जबकि जेम्स बाँड सिरीज़ की नई फ़िल्म पर आलोचकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया आई है. फ़िल्म में बाँड अपनी प्रेमी के हत्यारों से बदला लेता है. डेली टेलिग्राफ़ में मार्क मोहन ने लिखा है, ''फ़िल्म देखने वालों को डेनियल क्रेग ज़रूर प्रभावित करेंगे. उनका किरदार जुनून से भरा हुआ है लेकिन कुछ डायलोग बोर करने वाले हैं.'' टाइम्स में जेम्स क्रिस्टोफर ने लिखा है कि ये एक दिलचस्प फ़िल्म है और इसमें नए बॉंड के मुक़ाबले में कोई काम नहीं कर सका है. |
इससे जुड़ी ख़बरें जेमा आर्टर्टन बनी नई 'बॉंन्ड गर्ल'07 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस पेंग्विन ने दी बॉंड को मात21 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस कसीनो रॉयाल की पहले दिन रिकॉर्ड कमाई17 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस मुश्किलों में घिरे नए जेम्स बॉन्ड22 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||