|
'हैरी पॉटर' नंबर वन फ़िल्म सिरीज़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैरी पॉटर पर बनी फ़िल्मों की श्रृंखला बॉक्स ऑफ़िस के इतिहास में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म सिरीज़ बन गई है. हैरी पॉटर सिरीज़ ने जेम्स बॉंड और स्टार वार्स सिरीज़ को पछाड़ दिया है. पाँच हैरी पॉटर फ़िल्मों ने अब तक 4.47 अरब डॉलर की कमाई की है जबकि बॉंड की 22 फ़िल्मों ने 4.44 अरब डॉलर की कमाई की है. जबकि स्टार वार्स सिरीज़ (छह फ़िल्में) की कुल कमाई 4.23 अरब डॉलर है. जहाँ तक बात हैरी पॉटर फ़िल्मों की है, तो अभी इस सिरीज़ की दो फ़िल्में आना बाक़ी है. एक फ़िल्म अगले साल आएगी और दूसरी फ़िल्म 2010 में रिलीज़ होगी. पॉटर सिरीज़ इस साल हैरी पॉटर के चरित्र पर आधारित 'हैरी पॉटर एंड द ऑर्डर ऑफ़ द फ़िनिक्स' रिलीज़ हुई है जिसने दुनिया भर में बेहतरीन कारोबार किया है. अभी तक ये फ़िल्म 92 करोड़ डॉलर की कमाई कर चुकी है. इस सिरीज़ की पहली पाँच फ़िल्में विश्व की टॉप 20 फ़िल्मों की सूची में शामिल है. वार्नर ब्रदर्स के अधिकारी डैन फ़ेलमैन का कहना है, हैरी पॉटर फ़िल्मों को ये ऊँचाई छूते देखना रोमांचक एहसास है, अभी दो फ़िल्में आना बाकी है. इस दशक के अंत तक पता नहीं ये सिरीज़ कहाँ तक पहुँच जाएगी. हैरी पॉटर सिरीज़ का आख़िरी उपन्यास भी इसी साल आया है. सिरीज़ के सातवें और आख़िरी उपन्यास ने ब्रिटेन और अमरीका में रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. बाज़ार में आने के पहले 24 घंटों के दौरान इन दोनों देशों में 'हैरी पॉटर एंड द डेथली हैलोज़' नाम के इस उपन्यास की एक करोड़ 10 लाख प्रतियाँ बिक गईं थी. | इससे जुड़ी ख़बरें हैरी पॉटर के उपन्यास ने सारे रिकॉर्ड तोड़े23 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर की आख़िरी किताब बाज़ार में21 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'हैरी पॉटर' ने अमरीका में रिकॉर्ड तोड़ा12 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'हैरी पॉटर' को बचाने के लिए अभियान09 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर थीम पार्क की तैयारी31 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||