|
सलमान यशराज कैम्प में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तो आख़िरकार यश चोपड़ा और सलमान ख़ान एक साथ काम करेंगे. विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार आदित्य चोपड़ा ने सलमान ख़ान को साइन किया है. सलमान ख़ान के साथ इस फ़िल्म में काम करेंगे माधवन और भोजपुरी फ़िल्मों के सुपर स्टार रवि किशन. वैसे आपको ये बता दें कि रवि किशन को साइन करने में फ़िल्म टशन के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य का कोई हाथ नहीं है. आपको याद होगा कि जब टशन रिलीज़ हुई थी, तो लोगों ने कहा था कि ये फ़िल्म यशराज फ़िल्म्स के बैनर की भोजपुरी फ़िल्म है. अब भोजपुरी फ़िल्मों के सुपरस्टार भी उनकी फ़िल्म में काम करेंगे. ************************************************************* अंकों का चक्कर
अमिताभ बच्चन जिस रोज़ अस्पताल पहुँचे, उस रोज़ उनकी सालगिरह थी. ये तो सब जानते हैं. लेकिन ये ज़्यादा लोग नहीं जानते हैं कि 11 अक्तूबर से दो दिन पहले जाने-माने न्यूमरोलॉजिस्ट संजय जुमानी ने यह भविष्यवाणी की थी कि अमिताभ बच्चन को अपने पेट की वजह से पीड़ा हो सकती है. अब उन्हीं संजय जुमानी का ये भी कहना है कि अमिताभ बच्चन अस्पताल से बाहर निकलकर उसी गति से काम नहीं कर पाएँगे जिस गति से वो अस्पताल में भर्ती होने से पहले तक काम कर रहे थे. ************************************************************* हिमेश ही हिमेश
ये इत्तिफ़ाक़ है या कुछ और ये तो पता नहीं, लेकिन जब भी हिमेश रेशमिया की फ़िल्म रिलीज़ होती है, पब्लिसिटी में हिमेश तो ख़ूब नज़र आते हैं लेकिन उनकी नायिका नहीं. हिमेश की नई फ़िल्म कर्ज़ के प्रोमोशन में नई अभिनेत्री श्वेता कुमार ढूँढ़ने से भी नहीं मिलती हैं. हिमेश की पहली फ़िल्म आप का सुरूर के वक़्त भी नई नायिका हंसिका मोटवानी का फ़िल्म की पब्लिसिटी में चेहरा बहुत कम नज़र आता था. कर्ज़ की पब्लिसिटी में तो उर्मिला ज़्यादा और श्वेता कुमार कम दिखी रही हैं. वैसे उर्मिला की बात निकली तो ये भी बता देते हैं कि उन्हें कर्ज़ में काम कैसे मिला. दरअसल जब उर्मिला को ये मालूम पड़ा कि कर्ज़ के लिए पुरानी कर्ज़ की सिमी गरेवाल के रोल में एक नायिका की ज़रूरत है तो उन्होंने निर्माता टी-सिरीज़ और निर्देशक सतीश कौशिक से कहा कि वो रोल उन्हें ही मिलना चाहिए. उर्मिला का तर्क था कि एक हसीना थी.....गाना उन पर सबसे ज़्यादा जँचेगा. आख़िर उर्मिला ही तो 'एक हसीना थी' में हसीना थी. ************************************************************* पर्दे के पीछे की बातें
अमीशा पटेल, सुष्मिता सेन, टेलीविज़न एक्ट्रेस अपर्णा तिलक....निर्देशक विक्रम भट्ट का नाम उनकी कई नायिकाओं के साथ जुड़ा है. और इन सबके साथ हुए लव अफ़ेयर्स के बारे में विक्रम अपनी नई किताब समर ऑफ़ फ्रॉस्ट में लिखेंगे. विक्रम भट्ट इस किताब पर कई वर्षों से काम कर रहे हैं. किताब का पहला ड्राफ़्ट तैयार है और अगर सब योजना के अनुसार हुआ तो ये किताब अगले साल मार्च या अप्रैल में प्रकाशित भी हो जाएगी. देखना ये है कि सुष्मिता, अमीशा, अपर्णा- ये सब नायिकाएँ अपने पुराने आशिक़ की किताब पढ़ने के बाद क्या कहती हैं. ************************************************************* दो-दो युवराज
सुभाष घई की युवराज तो 21 नवंबर को रिलीज़ होगी लेकिन उससे पहले शायद एक और युवराज सिनेमाघरों में आ जाएगी. गुजराती फ़िल्मों के निर्माता-निर्देशक अशोक पटेल इसी नाम की फ़िल्म वर्ष 2006 में गुजराती और हिंदी में बनाई थी. गुजराती फ़िल्म तो उसी वर्ष रिलीज़ हो गई थी लेकिन उसके बाद अशोक पटेल बहुत बीमार पड़ गए जिसकी वजह से हिंदी फ़िल्म रिलीज़ नहीं हो पाई. इस दौरान निर्माताओं के एसोसिएशन में सुभाष घई ने टाइटिल की अर्ज़ी डाली. एसोसिएशन ने ग़लती से घई को वो टाइटिल दे दिया, ये सोचकर कि अशोक पटेल की फ़िल्म हिंदी में नहीं है, सिर्फ़ गुजराती में बनी है. वैसे जब तक फ़िल्म बन नहीं जाती है तब तक निर्माता को हर साल अपना टाइटिल एसोसिएशन में रजिस्टर और रीन्यू कराना पड़ता है. लेकिन एक बार फ़िल्म तैयार हो जाती है और उसे सेंसर सर्टिफ़िकेट मिल जाता है तो टाइटिल रीन्यू करानी की ज़रूरत नहीं पड़ती. क्योंकि फिर दस साल तक वो टाइटिल उस निर्माता का हो जाता है. ख़ैर एसोसिएशन की ग़लती की वजह से दर्शक एक नहीं दो-दो युवराज देख सकते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'फूंक' ने फूंकी रामू के करियर में नई जान30 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस लंबे समय बाद लौट रहे हैं फ़ारूक़ शेख़29 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'फ़रहान ही बन सकते थे हीरो'27 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस नाम के फेर में फंसा 'हरि पुत्तर' 26 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस अमिताभ ने बनाया लंदन दौरे को यादगार25 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस रिलीज़ के लिए तैयार है 'चमकू'24 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शिल्पा शेट्टी के साथ एक मुलाक़ात24 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'मुंबई मेरी जान में दिलचस्प है मेरा रोल' 22 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||