BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 01 सितंबर, 2008 को 17:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अजब प्रेम की गज़ब कहानी

सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़
साथ-साथ हैं सलमान और कटरीना कैफ़
लोग चाहे कुछ कहें सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ अब भी प्रेमी हैं. सुभाष घई की युवराज में तो दोनों एक साथ काम कर ही रहे हैं उसके अलावा भी ये दोनों प्रेमी रोज़ मिलते हैं.

इंडस्ट्री में कई लोग ये कह रहे हैं कि कटरीना की सालगिरह पर उनका शाहरुख़ ख़ान के साथ जो झगड़ा हुआ था, उसके कारण सलमान और कटरीना की दोस्ती टूट गई है.

लेकिन सच तो ये है कि दोनों प्रेमी एक दूसरे के दीवाने हैं. कुछ ही दिनों पहले सलमान और कटरीना मुंबई के जेडब्लू मैरिएट होटल में खाना खा रहे थे और एक-दूसरे पर इतना प्यार जता रहे थे कि पूछिए मत.

दस दिनों पहले जब सलमान की तबीयत ख़राब हुई तब कटरीना उनके पास नहीं थी क्योंकि वे उन दिनों रणबीर कपूर के साथ अजब प्रेम की गज़ब कहानी की शूटिंग कर रही थी.

लेकिन हर घंटे-दो घंटे में वे एसएमएस करके सलमान की तबीयत के बारे में पूछना नहीं भूलती थी.

***************************************************************

सफलता का राज़

रामगोपाल वर्मा और आमिर ख़ान शायद अब कभी साथ में काम नहीं करेंगे. फिर भी रामू आजकल आमिर की तारीफ़ करते नहीं थकते.

निर्माता के रूप में सफल रहे हैं आमिर

हाल ही में उन्होंने कहा कि पूरी इंडस्ट्री में एक ही शख़्स ऐसा है जो अपनी फ़िल्म की बिल्कुल सच्ची मार्केटिंग करते हैं और वो हैं आमिर ख़ान.

रामू ने कहा- चाहे उनकी फ़िल्म लगान हो या तारे ज़मीं पर या फिर उनकी नई फ़िल्म जाने तू या जाने ना, उन्होंने फ़िल्म की पब्लिसिटी में ऐसा कुछ नहीं दिखाया जिससे दर्शकों में कोई झूठी आशा पैदा हो जाती. उनकी जो भी फ़िल्में आई हैं, वही उनके ट्रेलर में भी नज़र आता है.

रामू की बात तो सोलह आने सच है. शायद ये भी एक वजह है कि आमिर ख़ान इतने कामयाब निर्माता हैं.

***************************************************************

पूरा हो रहा है सपना

आख़िर करीना कपूर का आमिर ख़ान के साथ काम करने का सपना पूरा होने जा रहा है. विनोद चोपड़ा की 3 इडियट्स की शूटिंग 26 अगस्त को एक हवाई जहाज़ में शुरू हो गई.

आमिर के साथ काम कर रही हैं करीना

पहले दिन की शूटिंग में माधवन शामिल थे. आमिर और करीना अब 20 दिनों की शूटिंग लद्दाख में करेंगे.

3 इडियट्स का निर्देशन मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई बनाने वाले राजकुमार हिरानी कर रहे हैं.

ये फ़िल्म अगले साल रिलीज़ होगी. इससे पहले आमिर और करीना मणिरत्नम की लाजो में साथ आने वाले थे लेकिन वो फ़िल्म शुरू होने से पहले ही बंद हो गई.

***************************************************************

बिपाशा की नई मुश्किल

बिपाशा बसु और विवाद. ये हमेशा चलते ही रहते हैं. पहले बिपाशा ने अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को किस किया जिसकी वजह से मीडिया ने कहानियाँ बना दी कि जॉन और बिपाशा की प्रेम कहानी में दरार आ गई.

विवाद और बिपाशा का चोली-दामन का साथ है

पिछले दिनों बिपाशा ने ये कहा कि अगर विजेंदर सिंह ने बॉक्सिंग में ओलंपिक गोल्ड जीता तो उनके साथ डेट पर जाएँगी. बिपाशा का ये कहना उन पर भारी पड़ रहा है.

हरियाणा में एक संस्था ने ऐसी अश्लील बात करने के लिए बिपाशा को माफ़ी मांगने के लिए कहा है. संस्था ने धमकी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे बिपाशा को अदालत में ले जाएँगे.

लेकिन बिपाशा डटी हुई हैं. वे माफ़ी हर्गिज़ नहीं मांगेंगी. अब अगर संस्था वाले ये भी तय करेंगे कि बिपाशा किसे डेट करें और किसे नहीं, तो हो गया कल्याण.

***************************************************************

पेंटर सल्लू

सलमान ख़ान की पेंटिंग के बड़े चर्चे हो रहे हैं. आमिर ख़ान ने बताया कि उन्होंने सलमान की पेंटिंग के बारे में प्रेस में कई रिपोर्टें पढ़ी थी लेकिन उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि सलमान इतनी बढ़िया पेंटिंग कर सकते हैं.

सलमान ख़ान अच्छे पेंटर भी हैं

जब सलमान ने आमिर को एक पेंटिंग उनके सामने बनाकर दी तो आमिर भौंचक्के रह गए. अब आमिर सलमान के इस हुनर की तारीफ़ करते नहीं थकते.

वैसे सलमान की कलाकृतियों में सर्वधर्म की झलकियाँ अक्सर नज़र आती हैं. कभी हिंदू और कभी ईसाई धर्म के दृश्य तो कभी हिंदू और इस्लाम के दृश्य एक साथ एक ही पेंटिंग में होते हैं.

ऐसा लगता है जब सलमान एक्टिंग से कभी बोर हो जाएँगे तो उनके पास कमाने का नया साधन तैयार है.

***************************************************************

सब कुछ उल्टा-पुल्टा

सनी देओल को अपने या छोटे भाई बॉबी देओल के एक्टिंग करियर से ज़्यादा चिंता अपने बैनर विजेता फ़िल्म्स ही है. उनके बैनर तले बनी चमकू के प्रेस स्क्रीनिंग पर सनी ख़ुद आए और एक-एक पत्रकार से बात की.

विजेता बैनर को बचाने में लगे हैं सनी

उन्होंने बताया- बॉबी के बारे में तो आप लोग जैसा चाहेंगे लिखेंगे. लेकिन मेरा बैनर दोबारा खड़ा होने की कोशिश में है. कृपया बैनर के बारे में उल्टा-पुल्टा न लिखें.

शुक्रवार को जब फ़िल्म चमकू रिलीज़ हुई तो उसके कलेक्शन इतने कमज़ोर थे कि पिक्चर पहले शो से ही फ़्लॉप घोषित की गई.

हुआ ये कि जहाँ पत्रकारों ने बॉबी के काम की तारीफ़ की, वहीं फ़िल्म की बड़ी आलोचना की. यानी सनी को जो चाहिए था उससे एकदम उल्टा हुआ.

अक्षय कुमारअक्षय इज़ किंग
अक्षय कुमार की फ़िल्में तो चल ही रही हैं. उनकी क़ीमत भी आसमान छूने लगी है.
धरम और सनीसनी ने कमर कसी..
विजेता फ़िल्म्स की कामयाबी के लिए सनी दयोल ने कमर कसी है..
शाहरुख़-सलमानशाहरुख़ और कटरीना
सलमान को कटरीना के शाहरुख के साथ फ़िल्म करने पर ऐतराज़ नहीं है.
शिल्पा शेट्टीफिर लौटा बिग बॉस
बिग बॉस की दूसरी पारी में संजय निरुपम के हिस्सा लेने की चर्चा है.
प्रीति ज़िंटाप्रीति की पंजाबी फ़िल्म
दीपा मेहता के निर्देशन में बनी पंजाबी फ़िल्म में नज़र आएँगी प्रीति ज़िंटा.
कैटरिनासल्लू-शाहरुख़ की बेरुख़ी
सलमान और शाहरुख़ के बीच की बेरुख़ी फ़िल्म जगत को बांट सकती है..?
ज़ीनतज़ीनत में है दम
अगली और पगली में जीनत अतिथि भूमिका में है लेकिन उनका दम देखते बनता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'फूंक' ने फूंकी रामू के करियर में नई जान
30 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
लंबे समय बाद लौट रहे हैं फ़ारूक़ शेख़
29 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'फ़रहान ही बन सकते थे हीरो'
27 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
नाम के फेर में फंसा 'हरि पुत्तर'
26 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अमिताभ ने बनाया लंदन दौरे को यादगार
25 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रिलीज़ के लिए तैयार है 'चमकू'
24 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शिल्पा शेट्टी के साथ एक मुलाक़ात
24 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मुंबई मेरी जान में दिलचस्प है मेरा रोल'
22 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>