|
रिलीज़ के लिए तैयार है 'चमकू' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
धर्मेंद्र की प्रोडक्शन कंपनी विजेता फ़िल्म्स इस साल अपनी सिल्वर जुबली मना रहा है और इस मौके पर उनकी फ़िल्म चमकू रिलीज़ के लिए तैयार है. विजेता फ़िल्म्स के तले इन दिनों कई फ़िल्मों का निर्माण किया जा रहा है और इस बैनर को एक बार फिर से कामयाब बनाने के लिए कमर कसी है गरम-धरम के बड़े बेटे सनी दयोल ने. इन दिनों सनी ने चमकू के प्रमोशन में कोई कसर न छोड़ने की ठानी है. सनी को अब पूरी तरह से अहसास हो गया है कि आज के दौर में किसी भी फ़िल्म की मार्केटिंग और प्रमोशन बेहद ज़रूरी है. आमतौर पर शर्मीले प्रवृत्ति के सनी ने मीडिया से बात करने के साथ ही साथ फ़िल्म के प्रचार के लिए नए तरीकों पर भी सोचना शुरु कर दिया है. वैसे भी कहा जा रहा है कि चमकू के पोस्टप्रोडक्शन के वक़्त सनी की फ़िल्म के डाइरेक्टर कबीर कौशिक से कुछ खटपट हो गई और इसी वजह से वो फ़िल्म के म्यूजिक लांच के मौके पर गायब भी रहे. लेकिन लंदन में अरशद वारसी की फ़िल्म की शूटिंग कर रहे कबीर से जब मैने इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात की तो भारी मन से ही सही लेकिन उन्होंने ऐसी किसी भी बात से इंकार किया. सनी जी,जरा इधर भी ध्यान दीजिए.. **************************************************************** सल्लू का अंदाज़ सल्लू मियां के भी अपने अलग अंदाज हैं. शाहरुख से झगड़े के बाद इन दिनों उन्होंने अपने अहसास को ज़रा खुलकर ज़ाहिर करना शुरु कर दिया है.
अभी कुछ ही दिनों पहले सलमान ने साफ़ किया कि उनकी गर्लफ्रैंड कैटरीना किसी भी सूरत में विवेक ओबरॉय के साथ काम नहीं करेंगी. सुनने में आ रहा है कि सलमान आजकल अभिषेक बच्चन की खूब तारीफ़ कर रहे हैं. उनका कहना है कि वो अभिषेक को बहुत पसंद करते हैं. इतना ही नहीं बल्कि वो अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या के खिलाफ़ भी एक शब्द नहीं सुन सकते. बहुत खूब सल्लू मियां, आपने अपनी इस अदा से तो अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है. **************************************************************** सितारे बुलंदी पर रणबीर कपूर के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं. उनकी हाल ही प्रदर्शित फ़िल्म 'बचना ऐ हसीनो' को दर्शकों ने पसंद किया है. खासकर इस फ़िल्म का संगीत लोगों को काफी भा रहा है.
रणबीर की झोली में इन दिनों कई बड़ी फ़िल्में हैं जिनमें करन जौहर की वेकअप, सिड, राजकुमार संतोषी की अजब प्रेम की गजब कहानी और प्रकाश झा की राजनीति शामिल हैं. लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि मशहूर निर्देशक मणिरत्नम ने अपनी फ़िल्म में काम करने के लिए उन्हें ऑफ़र दिया है. मणिरत्नम इस फ़िल्म का निर्माण अपनी अगली फ़िल्म रावण के बाद करने वाले हैं. अभिषेक, ऐश्वर्या और गोविंदा रावण में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. अभी हाल ही में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा भी था कि उन्हें बेहद खुशी है कि उन्हें इतने बड़े डाइरेक्टर्स के साथ काम करने का मौक़ा मिल रहा है. गुड गोइंग रणबीर, बधाई हो. **************************************************************** एनर्जी पाउडर की डोज़ हाल ही में अभिनेता तुषार कपूर की तबियत अचानक बिगड़ गई. तुषार इन दिनों अपनी जल्द ही रिलीज़ होने वाली फ़िल्म 'सी कंपनी' के प्रमोशन के लिए एक टीवी रियलिटी शो के सेट पर गए हुए थे.
वैसे पता चला है कि उनकी तबियत के अचानक बिगड़ने के पीछे उनका एनर्जी पाउडर का ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करना है. आमतौर पर हमारे फ़िल्मी सितारे अपनी ज्यादा व्यस्तता के चलते कुछ एनर्जी ड्रिंक्स या पाउडर का इस्तेमाल करते हैं ताकि उनका स्टेमिना बना रहे लेकिन बेचारे तुषार ने कुछ ज्यादा ही डोज़ ले ली, हालांकि बाद में उन्होंने किसी तरह से खुद को संभाला और शूट पूरा किया. तुषार जी, हम तो दोस्ती के नाते यही कहेंगे कि काम के अलावा थोड़ा वक़्त आराम करने के लिए भी निकालिए.. **************************************************************** केके मेनन और मोगाम्बो इंडस्ट्री में चर्चा है कि केके मेनन मिस्टर इंडिया के सिक्वल में यादगार मोगाम्बो का किरदार निभाएंगे.
1987 में बनी मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर और श्रीदेवी ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थीं और इसका निर्देशन किया था मशहूर निर्देशक शेखर कपूर ने. उस फ़िल्म में मोगाम्बो बने थे अमरीश पुरी. वैसे ये भी सुनने में आ रहा है कि केके इस चुनौतीपूर्ण रोल को लेकर काफी खुश हैं. हाल ही में केके की दो फ़िल्में 'मान गए मुग़ले आज़म' और 'मुंबई मेरी जान' रिलीज़ हुई हैं और उनके अभिनय की काफी तारीफ़ हो रही है. केके वैसे तो ये बड़ी अच्छी ख़बर है लेकिन आपने कभी अमरीश पुरी साहब की दमदार आवाज के बारे में सोचा है.. **************************************************************** कंगना का अफ़ेयर यह तो साफ़ हो गया है कि कंगना राणावत और शेखर सुमन के साहेबजादे अध्ययन साथ साथ हैं.
इन दोनों के अफ़ेयर की चर्चा तब से चलनी शुरु हुई जब ये दोनों मोहित सूरी की फ़िल्म 'राज- द मिस्ट्री कन्टीन्यूज' के सेट पर मिले थे. हाल ही में अध्ययन ने स्पष्ट किया कि वो और कंगना एक दूसरे के काफ़ी अच्छे दोस्त हैं. आने वाली ख़बरों को अगर सच माना जाए तो उनके पिता यानी शेखर सुमन को इसके बारे में पता है और उनकी तरफ से हरी झंडी भी मिल चुकी है. कंगना राणावत की अगर बात करें तो एक लंबे समय तक उनका नाम आदित्य पंचोली के साथ जोड़ा जाता रहा है लेकिन जिस तरह से वो अध्ययन के साथ जुड़ी हैं उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि आदित्य से उनके रिश्ते अब ख़त्म हो चुके हैं. **************************************************************** सायरा 64 की हुईं पिछले हफ़्ते मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो 64 साल की हो गईं. भारतीय सिनेमा में सायराबानो को 'जंगली', 'गोपी', 'बैराग' और 'पड़ोसन' जैसी फ़िल्मों में यादगार अभिनय के लिए याद किया जाता है. उन्होंने कम उम्र में ही अपने अभिनय से पहचान बनाई.
सायरा का जन्म 23 अगस्त 1944 को अपने जमाने की प्रसिद्ध अभिनेत्री नसीमबानो के घर हुआ था. सायरा ने 1961 में शम्मी कपूर के साथ फिल्म 'जंगली' से अपने फ़िल्मी करियर की शुरूआत की थी. यह अपने जमाने की सुपरहिट फ़िल्म रही. इस फ़िल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाज़ा गया. वर्ष 1968 में बनी फिल्म 'पड़ोसन' में उनके यादगार किरदार 'बिंदू' के कारण लोग सायरा को आज भी उसी नाम से पुकारते हैं. सुनील दत्त, सायरा बानो, किशोर कुमार और महमूद के अभिनय से सजी कॉमेडी फिल्म 'पड़ोसन' आज भी दर्शकों को लोट-पोट होने पर मजबूर कर देती है. सायरा ने अपने फ़िल्मी करियर में कई यादगार भूमिकाएं निभाईं हैं. उन्होंने जिन फ़िल्मों में काम किया उनमें प्रमुख हैं 'जंगली','दूर की आवाज','आई मिलन की बेला', 'प्यार मोहब्बत', 'दीवाना', 'पड़ोसन', 'पूरब और पश्चिम', 'गोपी', 'बैराग', 'ज्वार भाटा', 'देशद्रोही' एवं 'फैसला' आदि. सायरा के बचपन का काफ़ी बड़ा हिस्सा लंदन में गुज़रा. उन्होंने 22 वर्ष की उम्र में ख़ुद से दुगुनी उम्र वाले बॉलीवुड सुपर स्टार दिलीप कुमार से विवाह किया. |
इससे जुड़ी ख़बरें बच्चों ने नचाया आमिर ख़ान को28 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस देशभक्ति दिखाएँगी मल्लिका शेरावत20 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस एक्शन के बाद विवेक करेंगे रोमांस13 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस राखी सावंत शो में आमिर बनेंगे मेहमान06 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस थार के रेगिस्तान में 'रेसिंग द मॉनसून'29 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शिल्पा शेट्टी ने बनाया दौरे को ख़ास23 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस जब वी मेट और चक दे इंडिया08 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस चुनाव लड़ने को तैयार हैं मुन्नाभाई04 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||