|
थार के रेगिस्तान में 'रेसिंग द मॉनसून' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड और हॉलीवुड में संबंध दिनों-दिन गहरे होते जा रहे हैं. इतना ही नहीं हॉलीवुड के कई सितारे अब भारत में शूटिंग करने की तैयारी में हैं. इसी कड़ी में हॉलीवुड स्टार माइकल डगलस और उनकी पत्नी कैथरीन ज़ीटा जोंस की जोड़ी जल्द ही भारत में अपनी अगली फिल्म 'रेसिंग द मॉनसून' की शूटिंग करेगी. ये फ़िल्म 1984 में बनी 'रोमांसिग द स्टोन' का दूसरा सिक्वल होगी. इससे पहले 1985 में 'द ज्वैल ऑफ़ द नाइल' बनी थी जो 'रोमांसिग द स्टोन' का पहला सिक्वल थी. माइकल डगलस और कैथरीन के साथ-साथ इस फ़िल्म में कैथलीन टर्नर भी नज़र आएँगे. सुनने में आ रहा है कि इस फ़िल्म की शूटिंग के लिए डगलस और कैथरीन अपने बच्चों के साथ भारत आएँगे. फ़िल्म की शूटिंग थार के रेगिस्तान में करने की योजना है. वैसे डगलस अभी से भारतीय शहरों की ट्रैफ़िक समस्या से रूबरू होना शूरू कर चुके हैं. डगलस सॉब, वेलकम टू इंडिया **************************************************** बिग बी और सल्लू मियाँ के रिश्ते
इस हफ़्ते अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'सिंह इज़ किंग' का मुंबई के एक पाँच सितारा होटल में म्यूज़िक रिलीज़ किया गया. इस मौक़े पर जो ख़ास बात देखने को मिली वो ये कि इस म्यूज़िक लाँच पार्टी में निर्माता विपुल शाह को बधाई देने सबसे पहले पहुँचे अमिताभ बच्चन और देर रात सलमान ख़ान. अमिताभ जल्दी आए और फिर चले भी गए. मीडिया के किसी सवाल का उन्होंने जवाब भी नहीं दिया. सल्लू मियाँ कैटरीना कैफ़ के साथ तब पहुँचे जब पार्टी पूरी तरह से शबाब पर थी. फिल्म का म्यूज़िक सलमान ने ही रिलीज़ किया. इससे कहीं न कहीं ये तो ज़रूर लगता है कि बिग बी और सल्लू मियाँ के रिश्तों में कहीं न कहीं कोई कड़वाहट है. खैर जो भी हो पार्टी की ख़ास बात रही पॉप सिंगर मीका का पगड़ी पहनकर इस पार्टी में आना और उनके पीछे-पीछे आए कई सरदार भी इस मौक़े का ख़ास आकर्षण बने. ********************************************************** फ़िल्म पूरी होने से पहले शादी
निर्देशक अब्बास टायरवाला की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'जाने तू या जाने ना' अगले महीने रिलीज़ होने जा रही है. इस फ़िल्म से आमिर ख़ान के भतीजे इमरान फ़िल्मों की दुनिया में पाँव रख रहे हैं. अब्बास ने हाल ही में बीबीसी से इस फ़िल्म के बारे में दिल खोलकर बातें कीं. एक ख़ास बात जो हमें अब्बास ने बताई वो ये कि ये फ़िल्म इसलिए तो यादगार है ही कि इससे ही वे बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत कर रहे हैं लेकिन इससे भी ज़्यादा इसलिए कि इसी फ़िल्म के बनने के दौरान उनकी अपने लाइफ़ पार्टनर से भी मुलाक़ात हो गई. फ़िल्म की यूनिट का हिस्सा रहीं पाखी से अब्बास को इसी फ़िल्म के निर्माण के दौरान प्यार हो गया और फ़िल्म पूरी होने से पहले ही दोनों ने शादी भी कर ली. भई वाह, ये तो वही मिसाल हो गई कि आम के आम गुठलियों के दाम. ********************************************************** ग़लतियाँ सुधार रहे विवेक
लगता है विवेक ओबरॉय अपनी पिछली ग़लतियों को सुधारने की ठान चुके हैं. हाल ही में वो अचानक सुजॉय घोष की फ़िल्म 'अलादिन' के सेट पर पहुँच गए जहां अभिताभ बच्चन फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे. सेट पर अचानक विवेक को देख सब लोग सकते में आ गए. विवेक अमिताभ की मेकअप वैन के सामने तब तक इंतज़ार करते रहे जब तक वे बाहर नहीं आए. बाद में दोनों की मुलाक़ात हुई और वे काफ़ी देर तक बातें करते रहे. इससे पहले भी विवेक अमिताभ की माँ तेजी बच्चन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. तभी से माना जाता है कि बच्चन परिवार में उनके लिए एक सहानुभूति पैदा हो गई है. बाद में ये भी सुनने में आया था कि अभिषेक ने विवेक को आईफ़ा अवॉर्ड्स के दौरान एसएमएस करके उनके नृत्य के लिए बधाई दी थी. गुड़ गोइंग विवेक. हमें आपका ये अंदाज़ पसंद आया. ********************************************************** डबल रोल में दिखेंगे हिमेश
सुनने में आया है कि हिमेश रेशमिया अपनी अगली फ़िल्म में एक गुजराती की भूमिका निभाएँगे. दिलचस्प बात ये है कि इस फ़िल्म में वो डबल रोल में दिखेंगे और फ़िल्म का नाम होगा 'हे गूज्जू'. इस फ़िल्म का निर्देशन करेंगे सतीश कौशिक और इसे लेकर हिमेश काफ़ी उत्साहित हैं. हिमेश के दोनों किरदारों के मद्देनज़र दो ख़ूबसूरत हीरोइनों की तलाश जारी है. फ़िल्म का म्यूज़िक हिमेश ही देने वाले हैं. गायक और म्यूज़िक डाइरेक्टर का काम करने के बाद एक्टर बने हिमेश की पहली फ़िल्म 'आपका सुरूर' को दर्शकों के एक वर्ग ने पसंद किया था. इसके अलावा ऋषि कपूर अभिनीत कर्ज़ की रिमेक में भी हिमेश एक शानदार भूमिका में दर्शकों के सामने आने की तैयारी में हैं. हिमेश जी, जितनी तेज़ी से आप आगे जा रहे हैं उसे देखकर तो यही लगता है कि जल्द ही आप बॉलीवुड के कई कलाकारों को पीछे छोड़ने वाले हैं. ********************************************************** यश चोपड़ा को 'लीज़न दि ऑनर'
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक और 'किंग ऑफ़ रोमांस' कहे जाने वाले यश चोपड़ा ने फ़िल्मों में रोमांस को एक अलग ही पहचान दी है. भारतीय सिनेमा जगत के सबसे सफल फ़िल्मकारों में से एक यश चोपड़ा ने 40 से भी अधिक फ़िल्में निर्देशित की हैं. इनमें से ज़्यादातर फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाया. यूँ तो यश चोपड़ा के खाते में पुरस्कारों की कोई कमी नहीं है, लेकिन इस बार उन्हें भारतीय सिनेमा में अनमोल योगदान के लिए फ्राँस के सर्वोच्च सम्मान में एक 'लीज़न दि ऑनर' से नवाज़ा जा रहा है. एक तरफ जहां फ्राँस के सिनेमाघरों में उनकी फ़िल्में दिखाई जा रही हैं, वहीं पेरिस में पाँच जुलाई को फ्राँसीसी दूतावास में उन्हें यह विशेष सम्मान दिया जाएगा. इससे पहले यह सम्मान सत्यजीत रे, लता मंगेशकर और अमिताभ बच्चन को मिला है. यश जी, हमारी तरफ़ से भी बधाई. ********************************************************** अयान की तारीफ़ करते रहमान
फ़िल्म 'जाने तू या जाने ना' के गीत फ़िल्म के रिलीज़ होने से पहले ही धमाल मचा रहे हैं. इसमें संगीत देने वाले संगीतकार एआर रहमान इन दिनों फ़िल्मों में संगीत देने के अलावा तनवीर अहमद की फ़िल्म 'अदा' के संगीत और इस फ़िल्म के ज़रिए बॉलीवुड में क़दम रखने वाले नवोदित अभिनेता अयान अहमद के प्रचार में भी व्यस्त हैं. मज़े की बात तो यह है कि अयान फ़िल्म 'जाने तू या जाने ना' में भी काम कर रहे हैं. ख़ुद रहमान जैसे संगीतकार ने अयान को मीडिया से रूबरू करवाया. रहमान का कहना था, "फ़िल्म के ख़ास किरदार निभाने के लिए अयान सटीक कलाकार हैं. नए लोगों को आम मसाला फ़िल्मों के अभिनेताओं से हटकर काम करते देखना अच्छा लगता है." अयान की फ़िल्म 'अदा' में संगीत दे रहे एआर रहमान बड़े यक़ीन से कहते हैं कि इसके गाने भी ज़बर्दस्त हिट होंगे. इस फ़िल्म का संगीत देने में जहाँ उन्हें सात साल से ज़्यादा समय लग गया, वहीं उन्हें अपनी ही दूसरी फ़िल्म 'जाने तू या जाने ना' के मुक़ाबले इसमें बेहतर संगीत भी देना था. रहमान कहते हैं, "मैंने फ़िल्म 'अदा' के कुछ गीत 2001 में बनाए थे, जबकि कुछ गीतों की धुन 2005 में बनाई, जब इसका पूरा काम रुक गया था. इस फ़िल्म के लिए आख़िरी गीत 'मेहरबाँ' का संगीत मैंने इसी साल तैयार किया है." |
इससे जुड़ी ख़बरें मैं चाहती हूँ कि लोग मुझे याद रखें : उर्मिला 20 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस जब वी मेट और चक दे इंडिया08 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस आरुषि हत्याकांड पर बनेगी फ़िल्म07 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस उमर अब्दुल्लाह नज़र आएंगे फ़िल्म में06 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस चुनाव लड़ने को तैयार हैं मुन्नाभाई04 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस हॉलीवुड तक बॉलीवुड की उड़ान22 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बॉलीवुड अभिनेताओं के बीच 'ब्लॉग युद्ध'21 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'शहंशाह' और 'बादशाह' के बीच वाकयुद्ध05 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||