BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 21 मई, 2008 को 12:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बॉलीवुड अभिनेताओं के बीच 'ब्लॉग युद्ध'
अमिताभ बच्चन, आमिर ख़ान और शाहरुख़ ख़ान
कई फ़िल्मी अभिनेता ब्लॉग पर अपनी टिप्पणियाँ लिख रहे हैं

जिस देश में फ़िल्मी सितारों को भगवान के समान प्रतिष्ठा दी जाती है वहाँ ब्लॉग के ज़रिए एक-दूसरे पर भड़ास निकालने की क़वायद को उनके कुछ प्रशंसक अच्छा नहीं कह रहे हैं.

मुबंई फ़िल्मों के कुछ अभिनेता आजकल ब्लॉगिंग में मशगूल हैं और उनके बीच इसके ज़रिए वाक् युद्ध भी जोरों पर है.

हाल के कुछ ब्लॉग पोस्ट में दो अभिनेताओं ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान के ऊपर कुछ ऐसी टिप्पणी की है जिससे उनके प्रशंसक ख़ासा नाराज़ हैं.

बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने पहले अपने ब्लॉग में शाहरुख़ ख़ान के एक नए 'टेलीविज़न क्विज़ शो' को फ़्लॉप कहा लेकिन अब वह कह रहे हैं कि मीडिया ने उनके विचारो को ठीक से नहीं समझा.

हाल के अपने ब्लॉग पोस्ट में उन्होंने लिखा, "शाहरुख़ बहुत पुराने मित्र और एक अच्छे सहकर्मी हैं. उन्होंने कभी भी कोई अभद्रता नहीं दिखाई है."

उन्होंने लिखा है, "यदि शाहरुख़ के मन में मेरे व्यवहार के बारे मे थोड़ा भी शक है तो मैं उनसे सैकड़ों बार माफ़ी माँग लूँगा."

कुछ दिनों पहले ही आमिर ख़ान ने अपने ब्लॉग में अपने एक कुत्ते का जिक्र किया था जिसका नाम शाहरुख़ है.

उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, "शाहरुख़ मेरे घर की देखभाल करने वाले के कुत्ते का नाम है. जब मैं ने यह घर ख़रीदा तो देखभाल करने वाले के साथ यह कुत्ता भी आ गया."

टिप्पणी की आलोचना

उनकी इस टिप्पणी की बाद में काफ़ी आलोचना भी हुई थी जिसके बाद आमिर ने शाहरुख़ से माफ़ी माँग ली है. ये माफ़ी उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान मांगी.

आमिर ने कहा कि शाहरुख़ उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और उनका इरादा बिल्कुल उनका अपमान करने का नहीं था.

 मुझे इस माध्यम के बारे में पता नहीं था. मैं ने इसके बारे में मीडिया में पढ़ा और फिर ब्लॉगिंग के बारे में सीखा
अमिताभ बच्चन

इस मसले को शाहरुख़ ख़ान ने हँस कर टाल दिया.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उनके पास ब्लॉग लिखने की फ़ुरसत नहीं है.

लेकिन सवाल उठता है कि आख़िरकार फ़िल्म अभिनेताओं को ब्लॉगिंग की क्यों सूझी? अपने ब्लॉग में वे और किन चीज़ों की बात करते हैं.

आमिताभ कहते हैं, "मुझे इस माध्यम के बारे में पता नहीं था. मैं ने इसके बारे में मीडिया में पढ़ा और फिर ब्लॉगिंग के बारे में सीखा."

ब्लॉग के प्रति प्रतिबद्धता

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर जयपुर बम धमाकों की निंदा की है

बच्चन कहते हैं कि उन्हें जब भी फ़ुरसत मिलता है वे ब्लॉगिंग करते हैं. वे कहते हैं, "मैंने ब्लॉग के लिए कोई अलग से समय निर्धारित नहीं कर रखा है. इसे मैं अपनी प्रतिबद्धता के तौर पर लेता हूँ."

हाल के अपने पोस्ट पर उन्होंने कान फ़िल्म समारोह के बारे में लिखा है और दुख व्यक्त किया है कि भारत की ओर से समारोह में किसी फ़िल्म का प्रतिनिधित्व नहीं है.

वह मुबंई के एक अख़बार में छपी इस ख़बर का खंडन करते हैं कि उन्हें ब्लॉगिंग के लिए मोटी रक़म मिली है.

वे कहते हैं कि हाल ही में राजस्थान के जयपुर में हुए बम विस्फोट की निंदा उन्होंने अपने ब्लॉग में की, जब उन्हें एक पाठक ने इस घटना की ओर उनकी उदासीनता का इशारा किया.

 यह भविष्य है. इसके माध्यम से आप ख़ुद को व्यक्त कर सकते हैं. अपनी बात लोगों तक पहुँचा सकते हैं. इसी वजह से मैं ने ब्लॉग पर लिखना शुरु किया.
अनुराग कश्यप

आमिर ख़ान ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि क्यों दिल्ली में हुई ओलंपिक मशाल दौड़ में उन्होंने हिस्सेदारी की जबकि उनकी संवेदना तिब्बत की आज़ादी के लिए विरोध प्रदर्शन करने वालों के साथ है.

फ़िल्म निर्देशक अनुराग कश्यप कहते हैं, "यह भविष्य है. इसके माध्यम से आप ख़ुद को व्यक्त कर सकते हैं. अपनी बात लोगों तक पहुँचा सकते हैं. इसी वजह से मैं ने ब्लॉग पर लिखना शुरु किया. "

लेखक अनिल धारकर कहते हैं, "पहले अभिनेताओं को अपनी बात के लिए पत्रकारों पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन ब्लॉग पर अपनी बात कहने की उन्हें पूरी आज़ादी रहती है. वे चाहे तो अपनी बात पर स्पष्टीकरण दे सकते हैं या दूसरे लोगों से झगड़े निबटा सकते हैं."

आमिर और शाहरुख़आमिर का अंदाज़
अपने ब्लॉग में शाहरुख़ पर टिप्पणी के बाद आमिर ने माफ़ी मांगी है.
शाहरुख़ खानशाहरुख़ से माफ़ी?
बिग बी ने कहा अगर उनसे ग़लती हुई हो तो वे शाहरुख़ से माफ़ी माँगने को तैयार.
इससे जुड़ी ख़बरें
'शाहरुख़ के अपमान का इरादा नहीं था'
20 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ब्लॉग बना चिट्ठा, जम गई चिट्ठाकारिता
23 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बॉलीवुड की अंतरराष्ट्रीय राजधानी-लंदन
16 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बिग बी का 'हनुमान प्रेम'
17 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बच्चों के लिए बिग बी का तोहफ़ा
13 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
माँ-बेटी की जोड़ी अब एक साथ
18 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शाहरूख़ की सेक्स अपील तो..
10 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>