BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 मई, 2008 को 18:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'शाहरुख़ के अपमान का इरादा नहीं था'

आमिर और शाहरुख़
आमिर ने कहा कि उनका इरादा शाहरुख़ अपमान करने का नहीं था
अपने ब्लॉग में शाहरुख़ ख़ान पर कथित टिप्पणी के बाद आमिर ने माफ़ी मांगी है.

कुछ दिनों पहले ही आमिर ने अपने ब्लॉग में अपने एक कुत्ते का जिक्र किया था जिसका नाम शाहरुख़ है.

ये माना जा रहा था कि आमिर ने जानबूझ कर शाहरुख़ के ख़िलाफ़ ऐसी अपमानजनक टिप्पणी अपने ब्लॉग में की थी.

उनकी इस टिप्पणी की बाद में काफ़ी आलोचना भी हुई थी.

आमिर ने शाहरुख़ से ये माफ़ी मीडिया से बातचीत के दौरान मांगी.

आमिर ने कहा कि शाहरुख़ उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और उनका इरादा बिल्कुल उनका अपमान करने का नहीं था.

उनका कहना था, ''ब्लॉग में मैने जो बातें लिखीं थीं वो हंसी मजाक के लिहाज से थीं. मुझे नहीं पता था कि चीजों को इतनी गंभीरता से लिया जाएगा. बाद में मुझे कई लोगों की प्रतिक्रियाएं इस पर मिलीं, अगर शाहरुख़ को या उनके चाहनेवालों को या मेरे प्रशंसकों को इससे तकलीफ़ पहुंची हो तो मैं उनसे तहे दिल से माफ़ी मांगता हूँ.''

ये पूछे जाने पर कि क्या वो शाहरुख़ से इस बारे में बात करेंगे, आमिर ने कहा,'' बिल्कुल करूंगा.''

ब्लॉगिंग का चक्कर

ग़ौरतलब है कि इन दिनों सितारों के बीच ब्लॉगिंग के जरिए एक दूसरे पर निशाना साधने का सिलसिला चल सा पड़ा है.

 ''ब्लॉग में मैने जो बातें लिखीं थीं वो हंसी मजाक के लिहाज से थीं. मुझे नहीं पता था कि चीजों को इतनी गंभीरता से लिया जाएगा. अगर शाहरुख़ को या उनके चाहनेवालों को या मेरे प्रशंसकों को इससे तकलीफ़ पहुंची हो तो मैं उनसे तहे दिल से माफ़ी मांगता हूँ
आमिर ख़ान

अभी कुछ दिनों पहले ही अमिताभ बच्चन ने पहले तो अपने ब्लॉग में शाहरुख़ पर टिप्पणी कीं फिर बाद में जब मामले ने तूल पकड़ा तो खुद ही ब्लॉग के जरिए शाहरुख़ से माफ़ी मांगने की भी पहल कर डाली.

अपने ब्लॉग पर अमिताभ ने माफ़ी की पहल करते हुए ब्लॉग पर लिखा, " इस सबसे तकलीफ़ होती है और इसकी कोई ज़रूरत नहीं है. मैं पूरी निष्ठा के साथ चाहता हूँ कि इस काल्पनिक प्रतिद्वंदिता को ख़त्म किया जाए."

इसी सिलसिले में जब आमिर से पूछा गया कि अमिताभ के इस रुख़ के बारे में वो क्या कहना चाहेंगे तो आमिर ने कहा,'' देखिए अमित जी ने क्या लिखा है, मैने पढ़ा नहीं है इसीलिए मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहूंगा. वैसे भी मैं इससे दूर रहना चाहता हूँ.''

आमिर इन दिनों अपने भतीजे इमरान ख़ान की पहली फ़िल्म ‘जाने तू या जाने ना’ के प्रमोशन में जोरशोर से लगे हुए हैं.

इसी सिलसिले में वो अपने पुराने पारिवारिक मित्र शम्मी कपूर के घर पर इस फ़िल्म की एक सीडी भेंट करने पहुंचे थे.

शाहरुख़ ख़ान और आमिर ख़ानआमिर तूने क्यों किया
आमिर ने ब्लॉग में शाहरुख़ नाम के कुत्ते की बात की. लेकिन शाहरुख़ शांत हैं.
करीना कपूरनई जोड़ीः आमिर-करीना
शाहिद, सैफ़ और अक्षय के बाद अब आमिर हैं करीना के नए जोड़ीदार.
आमिर ख़ानआमिर लेंगे अवॉर्ड
आमिर ख़ान प्रतिष्ठित दीनानाथ मंगेशकर सम्मान हासिल करेंगे.
आमिर और शाहरुख़ ख़ाननंबर गेम में आमिर
आमिर ख़ान के ताज़ा बयान से ये बहस तेज़ हुई कि कौन है नंबर वन.
इससे जुड़ी ख़बरें
नंबरों के खेल में आमिर और शाहरुख़
13 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आमिर तूने क्यों किया....
15 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एक नई जोड़ीः आमिर ख़ान-करीना कपूर
14 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आख़िरकार पुरस्कार के लिए तैयार आमिर
10 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आमिर थामेंगे ओलंपिक की मशाल
01 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
फ़िल्मफेयर में 'तारे ज़मीं पर' की धूम
23 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आमिर के नक़्शे क़दम पर सुष्मिता
07 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>