BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 14 मई, 2008 को 13:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एक नई जोड़ीः आमिर ख़ान-करीना कपूर

करीना कपूर
करीना कपूर आज की नंबर वन हीरोइन के तौर पर जानी जाती हैं
मुन्नाभाई एमबीबीएस के डाइरेक्टर राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म 'इडियट्स' में आमिर खान और करीना कपूर एक साथ दिखेंगे. ऐसा पहली बार होगा कि आमिर और करीना किसी फिल्म में साथ नज़र आएंगे.

आमिर और करीना दोनों ही प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं.

करीना की हाल ही में आई फिल्म 'टशन' कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन अभी भी उनकी झोली में कई बड़े बजट की फिल्में और बड़े विज्ञापन हैं जबकि 'तारे ज़मीन पर' की शानदार सफलता के बाद आमिर पूरी तरह से दर्शकों के दिलो दिमाग पर छाए हुए हैं.

'इडियट्स' की कहानी शिक्षा प्रणाली पर आधारित होगी. राजकुमार हिरानी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित तो हैं लेकिन इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहते.

आमिर ख़ान
आमिर ख़ान बहुत सोच-समझ कर पिक्चर साइन करने वालों में से हैं

हाल ही में एक किताब के विमोचन के मौके पर उन्होंने कहा, "जी हां,आमिर और करीना ने फिल्म में काम करने के लिए अपनी सहमति दे दी है".

फिल्म में इन दोनों के रोल के बारे में पूछने पर उनका कहना था कि दोनों को लेने के पीछे उनका किरदार में पूरी तरह से फिट होना है,और इसमें करीना का कोई ग्लैमरस रोल नहीं है.

हिरानी की ये फिल्म इस साल सितंबर-अक्टूबर तक शुरु होगी. 'इडियट्स' में आमिर और करीना के अलावा शरमन जोशी और बोमन ईरानी भी अभिनय करते नज़र आएंगे.

आमिर इन दिनों अपनी अगली फिल्म गजनी की शूटिंग में व्यस्त हैं. जबकि करीना ने हाल ही में साजिद नाडियाडवाला की कम्बख्त इश्क अक्षय कुमार के साथ ,रेंसिल डीसिल्वा की नई फिल्म जिसका नाम अभी तय नहीं है सैफ अली खान के साथ साइन की हैं.

इससे पहले भी आमिर और करीना के विशाल भारद्वाज की मिस्टर मेहता एंड मिसेज सिंह और मणिरत्नम की लाजो में एक साथ काम करने की बात चर्चा में आई थी लेकिन इडियट्स के साथ ही दर्शक इन दोनों को रुपहले पर्दे पर एक साथ देख पाएंगे.

तारे ज़मीं पर'तारे ज़मीं पर' की धूम
फ़िल्मफेयर पुरस्कारों में 'तारे ज़मीं पर' को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म ठहराया गया.
करीना कपूर और शाहिद कपूरफूट-फूट कर रोईं करीना
कोमल नाहटा के फ़िल्म कॉलम में जानिए क्यों रोईं अभिनेत्री करीना कपूर?
सैफ़ और करीना कपूरहम साथ-साथ हैं
सैफ़ अली ख़ान ने माना कि वे और करीना कपूर अब साथ-साथ हैं और ख़ुश हैं.
आमिर ख़ानआमिर लेंगे अवॉर्ड
आमिर ख़ान प्रतिष्ठित दीनानाथ मंगेशकर सम्मान हासिल करेंगे.
सुष्मिता सेनआमिर के पदचिन्हों पर
इस तरह की ख़बरें हैं कि सुष्मिता सेन रानी लक्ष्मीबाई का निर्देशन करने जा रही हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
करीना कपूर के प्रीतम
24 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
टशन में हैं टशन के निर्देशक
11 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>