|
एक नई जोड़ीः आमिर ख़ान-करीना कपूर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुन्नाभाई एमबीबीएस के डाइरेक्टर राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म 'इडियट्स' में आमिर खान और करीना कपूर एक साथ दिखेंगे. ऐसा पहली बार होगा कि आमिर और करीना किसी फिल्म में साथ नज़र आएंगे. आमिर और करीना दोनों ही प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं. करीना की हाल ही में आई फिल्म 'टशन' कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन अभी भी उनकी झोली में कई बड़े बजट की फिल्में और बड़े विज्ञापन हैं जबकि 'तारे ज़मीन पर' की शानदार सफलता के बाद आमिर पूरी तरह से दर्शकों के दिलो दिमाग पर छाए हुए हैं. 'इडियट्स' की कहानी शिक्षा प्रणाली पर आधारित होगी. राजकुमार हिरानी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित तो हैं लेकिन इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहते.
हाल ही में एक किताब के विमोचन के मौके पर उन्होंने कहा, "जी हां,आमिर और करीना ने फिल्म में काम करने के लिए अपनी सहमति दे दी है". फिल्म में इन दोनों के रोल के बारे में पूछने पर उनका कहना था कि दोनों को लेने के पीछे उनका किरदार में पूरी तरह से फिट होना है,और इसमें करीना का कोई ग्लैमरस रोल नहीं है. हिरानी की ये फिल्म इस साल सितंबर-अक्टूबर तक शुरु होगी. 'इडियट्स' में आमिर और करीना के अलावा शरमन जोशी और बोमन ईरानी भी अभिनय करते नज़र आएंगे. आमिर इन दिनों अपनी अगली फिल्म गजनी की शूटिंग में व्यस्त हैं. जबकि करीना ने हाल ही में साजिद नाडियाडवाला की कम्बख्त इश्क अक्षय कुमार के साथ ,रेंसिल डीसिल्वा की नई फिल्म जिसका नाम अभी तय नहीं है सैफ अली खान के साथ साइन की हैं. इससे पहले भी आमिर और करीना के विशाल भारद्वाज की मिस्टर मेहता एंड मिसेज सिंह और मणिरत्नम की लाजो में एक साथ काम करने की बात चर्चा में आई थी लेकिन इडियट्स के साथ ही दर्शक इन दोनों को रुपहले पर्दे पर एक साथ देख पाएंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें करीना कपूर के प्रीतम24 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस टशन में हैं टशन के निर्देशक11 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||