BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 24 अप्रैल, 2008 को 13:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
करीना कपूर के प्रीतम

करीना कपूर
करीना कपूर डॉन में भी आइटम सांग कर चुकी हैं
आज के जाने-माने संगीतकार प्रीतम के लिए इससे अच्छा क्या हो सकता है. फ़िल्म जब वी मेट के बाद वे करीना को अपने लिए काफ़ी भाग्यशाली मानने लगे हैं.

इसे साबित करने के लिए प्रीतम ने प्रियदर्शन की फ़िल्म बिल्लू बार्बर के लिए एक आइटम गाने का संगीत दिया है. ठीक ही ठीक है.....नाम के इस गाने पर थिरकेंगी उनके लिए भाग्यशाली बन चुकीं करीना कपूर.

डॉन में ये मेरा दिल पर शाहरुख़ के साथ नाचने वाली करीना कपूर अब दूसरी बार इस आइटम सांग में शाहरुख़ के साथ थिरकेंगी.

लेकिन संगीतकार प्रीतम का कहना है कि डॉन का गाना तो री-मिक्स था जबकि ये गाना उन्होंने ख़ास तौर पर तैयार किया है.

प्रीतम ने हाल ही में मणिरत्नम की फ़िल्म मुख़बिर के लिए एक गाना कंपोज किया है. जिसकी काफ़ी चर्चा है. जल्द ही ये गाना समीर दत्तानी पर फ़िल्माया जाना है.

*****************************************************************

हल्के गोविंदा

बैंकॉक में सुनील शेट्टी के साथ फ़िल्म लूट की शूटिंग करते समय गोविंदा ने अपना आठ किलो वज़न कम किया है. अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहने वाले सुनील शेट्टी ने गोविंदा पर नज़र पड़ते ही उनसे कह दिया कि उन्हें वज़न कम करने की आवश्यकता है.

अपना वज़न कम करने पर भिड़े गोविंदा

बस फिर क्या था. गोविंदा के लिए तली-भुनी सारी चीज़ों पर रोक लग गई. गोविंदा को सिर्फ़ दिन के खाने पर ही कार्बोहाइड्रेट दिया गया. दिन भर उन्हें ख़ूब सारे फल खाने को ज़रूर मिलते थे.

गोविंदा के लिए विशेष रूप से खाने तैयार किए जाने लगे. और उसका नतीजा ज़बरदस्त था. गोविंदा बताते हैं- मैंने अपना वज़न आठ किलो कम किया है. मैं अपने को हल्का महसूस कर रहा हूँ और काफ़ी ख़ुश हूँ.

गोविंदा का कहना है कि अब वे आगे से अपने वज़न पर नज़र रखेंगे. आजकल बॉलीवुड में अपना वज़न कम करने की होड़ लगी हुई है. करीना कपूर से ओम पुरी तक सब अपने खाने-पीने पर ख़ास ध्यान दे रहे हैं.

*****************************************************************

भाग्यशाली बप्पी

अपने को भाग्यशाली मानते हैं बप्पी

आपको फ़िल्म आप की ख़ातिर का गाना बंबई से आया मेरा दोस्त दोस्त को सलाम करो.....तो याद होगा ही. 20 साल बाद बप्पी दा ने इस गाने को अपनी आवाज़ में री-मिक्स किया है.

दरअसल आजकल संगीतकार बप्पी से ज़्यादा लोकप्रिय है गायक बप्पी. हाल ही में बप्पी दा ने विशाल शेखर के लिए मुंबई नगरिया....और एआर रहमान के लिए एक लो एक मुफ़्त गाया है.

इस बारे में बप्पी दा कहते हैं- सब भाग्य है. मेरे पिता अपरेश लाहिड़ी अपने समय के जाने-माने संगीतकार थे.

अब मेरे बेटा बप्पा भी संगीत दे रहा है. इस तरह लाहिड़ी परिवार की तीन पीढ़ी संगीत दे रही है.

बप्पी दा का कहना है कि लता मंगेशकर ने पहले उनके पिताजी के लिए गाना गाया था, फिर उनके लिए और हो सकता है कि वो अब उनके बेटे के लिए भी गाना गाएँ....

*****************************************************************

बिग बी फिर घायल

अमिताभ बच्चन के बुरे दिन और मुझमें एक ख़ास किस्म का रिश्ता है. अब आप पूछेंगे कैसे. दरअसल दिसंबर 2005 में जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उस दिन सुबह में बिग बी मुझसे ही बात कर रहे थे.

अमिताभ अलादीन की शूटिंग करते समय घायल हो गए

उस दिन फ़ोन पर बातचीत के दौरान अमिताभ ये दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि सब कुछ ठीक है. बाद में अभिषेक ने मुझे बताया कि अमिताभ बच्चन अस्पताल से मुझसे बात कर रहे थे.

इस सप्ताह भी कुछ ऐसा ही हुआ. अमिताभ बच्चन मुझे ऐसे बात कर रहे थे जैसे सब कुछ सामान्य हो. लेकिन सच्चाई यही थी कि फ़िल्म अलादीन की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन करते समय उन्हें चोट लगी थी.

उन्हें काफ़ी दर्द था. लेकिन बातचीत में उन्होंने कोशिश की कि ऐसा कुछ नहीं है. लेकिन उन्हें फिर अस्पताल जाकर टेस्ट कराने के लिए मना लिया गया. लेकिन क्या बिग बी कभी सुनेंगे?

*****************************************************************

अमिताभ के 'शत्रु'

अब अमिताभ बच्चन भी ब्लॉगर्स की सूची में शामिल हो गए हैं. अब वे अपनी बात साफ़ तौर पर कहने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र महसूस कर रहे होंगे.

शत्रुघ्न सिन्हा ने आईफ़ा पुरस्कारों पर सवाल उठाए

इस सप्ताह उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा की आलोचना की. दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि बैंकॉक में होने वाले आईफ़ा पुरस्कारों से आमिर ख़ान की फ़िल्म तारे ज़मीं पर को इसलिए अलग रखा गया है ताकि एक परिवार को ख़ुश रखा जा सके.

अमिताभ बच्चन ने शत्रुघ्न सिन्हा के बयान को निजी रूप में लिया और उन्हें कई चीज़ों की याद दिलाई.

अमिताभ बच्चन ने कुछ वर्ष पहले दमन फ़िल्म के लिए रवीना टंडन को राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाने में उनकी भूमिका पर भी सवाल उठाए.

इसके एक दिन बाद जाने-माने फ़िल्मकार अनुराग बसु के हवाले से यह कहा गया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन को रिटायर होने की सलाह दी है. लेकिन बासु के इस कथित बयान पर बॉलीवुड के कई फ़िल्मकार भड़क गए.

उन्होंने बसु को काफ़ी डाँट लगाई. अब अनुराग बसु ये दावा कर रहे हैं कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.

*****************************************************************

अनुपम की छुट्टी

अनुपम खेर ने अपनी आने वाली कॉमेडी फ़िल्म भट्टी की छुट्टी की क़रीब-क़रीब सारी शूटिंग लंदन में की. लेकिन फ़िल्म का एक हिस्सा अभी पूरा नहीं हुआ था.

भट्टी की छुट्टी में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं अनुपम

अनुपम के मुताबिक़ फ़िल्म के एक हिस्से में वे अपने आदर्श अमिताभ बच्चन से मिलते हैं. अनुपम बताते हैं- मैं और मेरे निर्देशक करण राज़दान अमिताभ बच्चन से डेट्स लेने की कोशिश कर रहे थे.

पिछले सप्ताह अमिताभ बच्चन ने शूटिंग की और अनुपम के शब्दों में ये अनुभव काफ़ी अच्छा था. अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर और जया बच्चन काफ़ी अच्छी दोस्त हैं.

किरण खेर के बेटे सिकंदर को बच्चन परिवार में बेटे जैसा दर्जा हासिल है. जल्द ही सिकंदर अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाले हैं.

ऐश-अभिषेककुछ ऐसे मनी सालगिरह
ऐश-अभिषेक ने कुछ निराले ही अंदाज़ में मनाई शादी की पहली वर्षगाँठ.
अमिताभ बच्चनबिग बी का हनुमान प्रेम
बिग बी अपने हनुमान यानी आदेश श्रीवास्तव के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
बिपाशाबिल्लो रानी का ठेंगा
क्या समय आ गया है चीची भैया? बिल्लो रानी तक आपको ठेंगा दिखाने लगी हैं.
रणबीर कपूरचक दे रणबीर
चक दे के बाद शिमित अमीन ने अपनी फ़िल्म में शाहरुख़ को नहीं लिया है.
काजोलबिंदास काजोल का प्रेम
काजोल के दिल में अजय देवगन के अलावा दूसरा कौन बसता है!
प्रियंका चोपड़ा'बिकिनी बेबी' का सच
क्या करीना और प्रियंका चोपड़ा के बारे में ग़लत ख़बरें फैलाई जा रही हैं.
करीना कपूरकमसिन काया का राज़
करीना कपूर कहती हैं कि वे विक्टोरिया बेकम के प्रभाव में दुबली नहीं हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सत्यजीत रे की याद में..
23 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ग्वांतनामो जेल में क़ैद दिखेंगे कल्पेन मोदी
23 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अगला भूतनाथ कौन होगा?
22 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बामियान में मिले सबसे पुराने तैल चित्र
22 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
लोगों के लिए है वापसी: स्मृति ईरानी
21 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'नॉयपाल लोगों को उकसाना पसंद करते हैं'
17 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'कारनेज बाई एंजेल्स' उतरेगी पर्दे पर
16 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>