BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 10 अप्रैल, 2008 को 17:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अब कहिए चक दे रणबीर

रणबीर कपूर
रणबीर कपूर शिमित अमीन की अगली फ़िल्म में होंगे
सभी यही सोच रहे थे कि चक दे इंडिया के बाद निर्देशक शिमित अमीन की अगली फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान ही होंगे. लेकिन ऐसा नहीं है.

शिमित की अगली फ़िल्म में होंगे उभरते हुए सितारे रणबीर कपूर. दरअसल शिमित अमीन किंग ख़ान को लेना चाहते थे लेकिन चली निर्माता आदित्य चोपड़ा की, जिनकी पसंद थे रणबीर कपूर.

इसी सोमवार को सब कुछ तय हो गया...सब कुछ यानी रणबीर की फ़ीस, उनका लुक और फ़िल्म में उनका चरित्र...पहले इन सब पर विस्तार से चर्चा हुई.

माना जा रहा है कि रणबीर को उतनी क़ीमत मिली, जितना वे मांग रहे थे. वैसे यशराज फ़िल्म्स के बारे में कहा जाता है कि वे कलाकारों को हमेशा कम पैसे ही देते हैं.

रणबीर इस फ़िल्म की शूटिंग यशराज फ़िल्म्स की ही बचना ऐ हसीनों और राज कुमार संतोषी की अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी की शूटिंग पूरी करने के बाद करेंगे.

अगर आप ये सोच रहे हैं कि शिमित की फ़िल्म किस बारे में होगी....तो इस समय मैं आपको सिर्फ़ इतना ही बता सकता हूँ कि शिमित की पहले की फ़िल्मों अब तक छप्पन और चक दे इंडिया की तरह उनकी नई फ़िल्म भी यथार्थ पर आधारित होगी.

******************************************************************

गायक अभिषेक

इन दिनों अभिषेक बच्चन मियामी में करण जौहर की फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वे दूसरे प्रोजेक्ट पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ब्लफ़ मास्टर के बाद गायिकी के प्रस्ताव मिले हैं अभिषेक को

पिछले सप्ताह अमरीका के लोकप्रिय गायक वाइक्लिफ़ ज़ॉन एक गुप्त मिशन पर मियामी पहुँचे और अभिषेक बच्चन से मुलाक़ात की. इन दोनों को मिलवाया जाने-माने संगीतकार आदेश श्रीवास्तव ने.

दरअसल आदेश वाइक्लिफ़ के साथ एक गाने पर काम कर रहे हैं, जिसका नाम है- हॉलीवुड मीट्स बॉलीवुड. इस अलबम में एक हिंदी सेक्शन भी होगा, जिसके लिए एक युवा बॉलीवुड कलाकार की ज़रूरत होगी.

और इसमें अभिषेक से बेहतर कौन फ़िट बैठ सकता है. दरअसल वाइक्लिफ़ ने ख़ासतौर पर इस सेक्शन के लिए अभिषेक के नाम का प्रस्ताव रखा था. उन्होंने ख़ुद मियामी जाकर अभिषेक से मिलने की भी पेशकश की.

अभिषेक मियामी में करण जौहर की फ़िल्म दोस्ताना की शूटिंग में व्यस्त हैं. तो वाइक्लिफ़ के साथ गाना रिकॉर्ड भी हुआ. आपको याद होगा अभिषेक ने ब्लफ़ मास्टर में भी गाना गाया है.

जल्द ही वे विशाल-शेखर के अलबम में भी सुने जा सकते हैं. कहा जा सकता है कि पिता के पदचिन्हों पर चल रहे हैं बेटे.

******************************************************************

जन्मदिन पर साथ-साथ

जया बच्चन के 60वें जन्मदिन पर समारोह नहीं हुआ

नौ अप्रैल को जया बच्चन का 60वाँ जन्मदिन था. हालाँकि अमिताभ बच्चन की माँ तेजी बच्चन के निधन के कारण इस बार कोई समारोह नहीं हुए.

लेकिन जया बच्चन, अमिताभ बच्चन और उनकी लाडली बहू ऐश्वर्या आठ अप्रैल को मियामी पहुँचे. ताकि इस मौक़े पर कम से कम परिवार के सभी सदस्य साथ-साथ तो हों.

इस समय अभिषेक बच्चन मियामी में करण जौहर की फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन की माँ तेजी बच्चन का पिछले साल दिसंबर में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.

******************************************************************

शाहिद की 'विशाल' प्रेम कहानी

बॉलीवुड के गलियारों में ये अफ़वाहें तेज़ हैं कि शेक्सपीयर के ड्रामे पर आधारित दो फ़िल्मों मक़बूल और ओंकारा के बाद अब विशाल भारद्वाज रोमियो और जुलिएट पर फ़िल्म बना रहे हैं.

शाहिद कपूर विशाल की फ़िल्म में काम करेंगे

लेकिन जब मैंने विशाल से यह सवाल पूछा तो उन्होंने इसे पूरी तरह इनकार कर दिया. लेकिन उन्होंने ये ज़रूर स्वीकार किया कि वे एक प्रेम कहानी पर फ़िल्म बना रहे हैं.

विशाल की इस फ़िल्म में काम कर रहे हैं जब वी मेट से लोकप्रियता के नए शिखर पर पहुँचे शाहिद कपूर. लेकिन स्टंट अभिनेत्री नादिया पर फ़िल्म बनाने की विशाल की योजना बस्ते में बंद हो गई है.

विशाल ने तो इस फ़िल्म के लिए जर्मन अभिनेत्री फ़्रैंका पोटेन्टे को साइन भी कर लिया था और पोटेन्टे ने हिंदी सीखनी भी शुरू कर दी थी.

तो आख़िरकार हुआ क्या. माना जा रहा है कि निर्माता यूटीवी ने इस फ़िल्म के लिए विशाल के बजट को मंज़ूरी ही नहीं दी. अफ़सोस.

******************************************************************

शेखर ने बनवास तोड़ा

मशहूर फ़िल्मकार शेखर कपूर रोमियो और जुलिएट की कहानी पर आधारित एक आधुनिक फ़िल्म बना रहे हैं वो भी हिंदी में. 14 साल बाद वे हिंदी में कोई फ़िल्म बना रहे हैं.

चौदह साल बाद हिंदी में फ़िल्म बना रहे हैं शेखर कपूर

शेखर कपूर की फ़िल्म पानी मुंबई की एक कहानी होगी, लेकिन आने वाले समय की कल्पना पर आधारित यानी आने वाले समय में मुंबई कैसी होगी, उस कल्पना पर आधारित फ़िल्म.

फ़िल्म की कहानी है एक छोटी सी बस्ती में रहने वाले लड़के और उच्चवर्गीय परिवार में रहने वाली लड़की के बीच पनपे प्रेम की.

शेखर कपूर इस फ़िल्म के लिए एक ऐसे अभिनेता तो लाँच करना चाहते हैं...जो मिथुन चक्रवर्ती की तरह दिखे.

आप सुन रहे हैं ना....

******************************************************************

सफ़ारी का नया सफ़र

दर्शील को कई फ़िल्मों के प्रस्ताव मिल रहे हैं

तारे ज़मीं पर के बाद दर्शील सफ़ारी के पास कई फ़िल्मों के प्रस्ताव आ रहे हैं. लेकिन लग रहा है कि ये मौक़ा मिलेगा सुनील शेट्टी को.

निर्माता सुनील शेट्टी दर्शील सफ़ारी के माता-पिता से बातचीत कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि दर्शील उनकी नई फ़िल्म में काम करें, जिसमें प्रमुख भूमिका निभाएँगे संजय दत्त.

ये एक कॉमेडी फ़िल्म होगी जिसका नाम है डेढ़ (1.5). इसका निर्देशन करेंगे अश्विनी धीर, जिनकी फ़िल्म वन टू थ्री पिछले सप्ताह ही रिलीज़ हुई है.

लेकिन इस बातचीत में एक समस्या है. दर्शील के माता-पिता बड़ी क़ीमत मांग रहे हैं.

काजोलबिंदास काजोल का प्रेम
काजोल के दिल में अजय देवगन के अलावा दूसरा कौन बसता है!
प्रियंका चोपड़ा'बिकिनी बेबी' का सच
क्या करीना और प्रियंका चोपड़ा के बारे में ग़लत ख़बरें फैलाई जा रही हैं.
अमिताभ बच्चनछोटे पर्दे पर वापसी
अमिताभ एक बार फिर छोटे पर्दे पर एक रियलिटी शो के माध्यम से नज़र आएंगे.
करीना कपूरकमसिन काया का राज़
करीना कपूर कहती हैं कि वे विक्टोरिया बेकम के प्रभाव में दुबली नहीं हैं.
सैफ़ अली ख़ानसुपर स्टार बनने की रेस
हिंदी फ़िल्मों का सुपर स्टार बनने की रेस में एक और ख़ान शामिल हो गया है.
शाहरुख़ ख़ानशाहरुख़ की नई बाला
क्या किंग ख़ान फिर अपने से आधी उम्र की अभिनेत्री के साथ ठुमके लगाएँगे?
भूतनाथ ख़ुश हुए
भूतनाथ बने अमिताभ अपने निर्देशक के कौशल से बहुत प्रभावित हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप
09 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सत्तर के दशक की फ़िल्म अब दिखेगी
09 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अच्छा रोल चाहिए, छोटा हो या बड़ा
09 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मेरी पत्नी नहीं है मान्यताः संजय दत्त
08 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैडोना की गोद में खेलेगा देसी मुन्ना?
08 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'काजोल का सर्वश्रेष्ठ अभिनय अब देखेंगे'
08 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पार्वती ओमानकुट्टन मिस इंडिया बनीं
06 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हॉलीवुड स्टार हेस्टन का निधन
06 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>