BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 31 मार्च, 2008 को 08:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमिताभ बच्चन की छोटे पर्दे पर वापसी

अमिताभ बच्चन
रियलिटी शो में अमिताभ बच्चन अपनी फ़िल्म भूतनाथ का भी प्रचार करेंगे
ख़बर है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आखिरकार छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं. अमिताभ इस बार बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट एक रियलिटी शो में नज़र आएंगे.

इस मौक़े पर वह अपनी फ़िल्म भूतनाथ का प्रमोशन भी करेंगे.

अमिताभ टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति की दो बार मेज़बानी कर चुके हैं.

इसके बाद उन्हें कई कार्यक्रम पेश करने के प्रस्ताव मिले, लेकिन बिग बी ने मना कर दिया. उनका कहना था कि वह टीवी पर लौटने के मूड में नहीं हैं.

लेकिन अब कहा जा रहा है कि वो रियलिटी शो 'छोटे उस्ताद' में सेलिब्रिटी गेस्ट बनने के लिए तैयार हो गए हैं.

वो शो के ग्रैंड फिनाले में शिरकत करेंगे और अपनी आने वाली फ़िल्म भूतनाथ का प्रचार भी करेंगे.

***************************************************************

सिमरन और शाहरुख़ की जोड़ी

शाहरुख़ ख़ान
सिमरन के साथ शाहरुख़ की पुरानी जोड़ी है

सुनने में आ रहा है कि यशराज फ़िल्म्स की नई फ़िल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' के लिए अब सोनम कपूर के स्थान पर एक नई लड़की सिमरन को साइन किया गया है.

जी हां, सिमरन पंजाब से हैं और एक्टिंग से उनका दूर दूर तक कोई लेना-देना नहीं है.

उन्हें लेने के पीछे सबसे बड़ी वजह उनका लुक और रोल के लिए उनका पूरी तरह से फ़िट होना बताया जा रहा है.

पहले ख़बरें आईं थीं कि सोनम को शाहरुख़ के साथ कास्ट किया गया है लेकिन अब पता चला है कि शाहरुख़ और आदित्य चोपड़ा ने काफ़ी खोजबीन के बाद सिमरन को फ़ाइनल किया है.

दिलचस्प बात ये है कि सिमरन नाम से शाहरुख़ का पुराना रिश्ता है, अगर आपको याद हो तो 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में काजोल के किरदार का नाम भी सिमरन ही था.

शाहरुख़ उम्मीद करते हैं कि एक बार फिर से सिमरन के साथ रुपहले परदे पर आप वही करिश्मा दुहराएंगे.

***************************************************************

तनुश्री को बाहर का रास्ता

राखी सावंत
राखी सावंत को फ़ायदा हो गया

बंगाली बाला तनुश्री दत्ता को आने वाली फ़िल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और उनकी जगह निर्माता ने राखी सावंत को ले लिया है.

इस फ़िल्म में तनुश्री को एक आइटम नंबर करना था. आइटम गाने में तनुश्री के गाल पर नाना पाटेकर को नाचते हुए हाथ लगाना था, जिसके लिए वो तैयार नहीं हुईं.

इसे नाना पाटेकर की बेइज्जती माना गया. पहले तो तनुश्री को समझाया-बुझाया गया लेकिन वो नहीं मानीं.

बात काफ़ी आगे बढ़ गई और सेट पर काफ़ी हंगामा मच गया.

तनुश्री ने मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी भी की. पूरा माहौल इतना गर्माया कि तनुश्री किसी से भी बात करने को राज़ी नहीं हुईं और चुपचाप अपनी कार में जाकर बैठ गईं.

नाना का कहना है कि तनुश्री तिल का ताड़ बना रही हैं. भई वजह जो भी हो फायदा तो आख़िर राखी का ही हुआ.

***************************************************************

सोनाली की वापसी

सोनाली बेंद्रे
फिर टीवी पर आ रही हैं सोनाली

निरमा गर्ल सोनाली बेन्द्रे एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापस लौटी हैं.

इस बार वो एक टीवी शो की जज बनी हैं और उनका साथ दे रहे हैं मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर.

सोनाली इससे पहले भी एक टीवी शो को होस्ट कर चुकी हैं लेकिन ऐसा पहली बार है कि वो किसी शो को जज कर रही हैं.

चलिए सोनाली जब तक कोई अच्छी फ़िल्म का ऑफर न आए तब तक लोगों की परफॉर्मेंस देखकर ही अच्छे बुरे का फ़ैसला कीजिए.

***************************************************************

अल्लाह को प्यारी है कुर्बानी

सलमान ख़ान
भाई के लिए कुर्बान

सलमान ख़ान अपने परिवार के लिए कुर्बानियां देने में पीछे नहीं हैं.

ख़बर है कि सलमान ख़ान ने बहुचर्चित फ़िल्म 'वांटेड डेड एंड अलाइव' के लिए अपनी फ़ीस घटा ली है ताकि फ़िल्म के निर्माता बोनी कपूर सलमान के भाई अरबाज ख़ान को इस फ़िल्म में ले सकें.

ये तो सबको पता है कि अरबाज की सोलो फ़िल्म अब तक नहीं बनी है.

बेचारे अरबाज को शायद बड़े़ भैया की इस कुर्बानी का कुछ फ़ायदा ही हो जाए.

***************************************************************

रिया और राइमा को बहनों का किरदार

राइमा सेन
राइमा का कहना है कि अभी वो विचार कर रही हैं

एक और चटपटी खबर. रिया सेन और राइमा सेन ने एक फ़िल्म साइन की है जिसमें दोनों साथ काम करेंगी.

दोनों बहनें विधु विनोद चोपड़ा के भतीजे विकी चोपड़ा के निर्देशन वाली इस पहली फ़िल्म में असल बहनों का ही किरदार निभाएंगी.

जब राइमा से बात की तो उनका कहना था कि अभी वो विचार कर रही हैं.

***************************************************************

सुष्मिता को शादी की चाह

ख़बर है कि बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन शादी करना चाहती हैं. पर अपने दोस्तों में से कोई भी उन्हें दूल्हा के रूप में नहीं जमता.

सुष्मिता सेन
शादी के मामले में बदकिस्मत

पिछले सात साल में वे छह दोस्त बदल चुकी हैं, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंची.

सुष्मिता का कहना है कि अभी तक उन्हें उनका मिस्टर राइट नहीं मिला है.

सुष्मिता सेन नए-नए पुरुष मित्र बनाने के मामले में काफ़ी भाग्यशाली हैं. लेकिन शादी के मामले में उतनी ही बदनसीब.

इस बात को खुद सुष्मिता भी मानती हैं. वैसे भी उन्होंने अपनी ज़िंदगी की किताब को कभी बंद नहीं रखा.

लेकिन सुष्मिता जी शादी के लिए लड़का ढूंढना ही काफ़ी नहीं है, उस लड़के के साथ टिके रहना भी ज़रूरी है.

सैफ़ अली ख़ानसुपर स्टार बनने की रेस
हिंदी फ़िल्मों का सुपर स्टार बनने की रेस में एक और ख़ान शामिल हो गया है.
ऐश्वर्या बच्चन एक नए रूप में ऐश्वर्या!
ऐश्वर्या फ़िल्म रोबोट में रजनीकांत के साथ मुख्य भूमिका निभाएँगी.
शाहरूख़'सिक्स पैक' के बाद
शाहरुख़ अब एक फ़िल्म में स्पाइडर मैन की भूमिका अदा करेंगे.
मल्लिका शेरावतमल्लिका 'साध्वी'
चर्चित अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अब 'साध्वी' की भूमिका में नज़र आएंगी...
सिनेमासिनेमा सिर्फ़ मनोरंजन?
सिनेमा क्या सिर्फ़ मनोरंजन भर है या फिर उसका सामाजिक दायित्व भी है?
इससे जुड़ी ख़बरें
करीना की कमसिन काया का राज़
27 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रणबीर कहेंगे बचना ऐ हसीनो...
10 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'सिक्स पैक' के बाद स्पाइडरमैन की तैयारी
02 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शाहरुख़ फिर करेंगे आइटम सॉंग
25 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सल्लू मियां और किंग ख़ान साथ-साथ
11 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शाहरुख का नया 'केबीसी'
03 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऐश्वर्या की रोबोट में मुख्य भूमिका
27 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बिग बी का निराला अंदाज़
21 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>