|
'सिक्स पैक' के बाद स्पाइडरमैन की तैयारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
‘ओम शांति ओम’ में अपना गठीला बदन दिखाने के बाद शाहरुख़ अब एक नया हंगामा करने जा रहे हैं. दरअसल शाहरुख एक फ़िल्म में देशी स्पाइडरमैन की भूमिका में दिखाई देंगे. माना जा रहा है कि ये फ़िल्म बॉलीवुड की सबसे महंगी फ़िल्म साबित होगी. पूरी फ़िल्म ही आधुनीक तकनीक के विजुअल इफेक्ट पर आधारित होगी. सुनने में आया है कि शाहरुख़ का क़िरदार कंप्यूटर खेलों के पात्रों की तरह होगा. वैसे शाहरुख़ को फ़िल्म शुरू करने से पहले एक 12 साल के बच्चे की तलाश है जो उनके साथ रस्सी पर कूद-फांद कर सके. ********************************************* प्रीति का मन डोला
बॉलीवुड में हो रही इतनी शादियों को देख कर लगता है प्रीति का मन भी मचल रहा है. एक अख़बार के मुताबिक प्रीति व्यवसायी नेस वाडिया से लंबे समय से चल रही अपने दोस्ती को शादी तक पहुंचाना चाहती हैं. प्रीति इस शादी के लिए बहुत दिनों से राजी है लेकिन उनकी होने वाली सास तैयार नहीं हो रही थी. अब सुनने में आया है कि सासू मां यानी मोरीन वाडिया ने इस शादी को हरी झंडी दे दी. अभी हाल ही में प्रीति और नेस आईपीएल में खिलाडि़यों की बोली लगाते हुए एक साथ दिखाई दिए. ******************************************** रामू की मुश्किल
इन दिनों बॉलीवुड में खबर उड़ रही है कि रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘सरकार राज’ की रिलीज कुछ समय के लिए और टल सकती है. माना जा रहा है कि इस बार यह देरी अमिताभ बच्चन की वजह से होगी, जो फ़िल्म के कुछ दृश्यों को फिर से शूट करना चाहते हैं. पहले इस फ़िल्म को मई तक इसलिए टाला गया क्योंकि बच्चन परिवार की नज़र ‘जोधा अकबर’ पर थी जो शादी के बाद रिलीज़ होने वाली ऐश्वर्य राय की पहली फ़िल्म है. कहा जा रहा है कि रामू अपनी फ़िल्म से काफी खुश है और इसमें कोई बदलाव नहीं करना चाहते. ख़बर है कि अमिताभ बच्चन ने इसके लिए इस माह शूटिंग के कुछ डेट रामू के नाम कर दी है. फिल्म ‘सरकार राज’ पूर्व रिलीज़ फ़िल्म ‘सरकार’ की अगली कड़ी है. इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्य राय की मुख्य भूमिकाएं होंगी. ******************************************** पतले हुए माधवन
दक्षिण के मशहूर अभिनेता कमल हासन की बेटी श्रुति के साथ नंबर वन जोड़ी बनाने के लिए सुपरस्टार माधवन को 10 किलो वज़न कम करना पड़ गया है. दरअसल, श्रुति की यह पहली फ़िल्म है. इस कारण फ़िल्म निर्माता भी माधवन-श्रुति को बेतरीन ढंग से फ़िल्मी पर्दे पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. माधवन ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने ब्रिटेन में 10 किलो वज़न घटवाया था. वह बताते हैं कि श्रुति को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपना वजन लगभग 74 किलोग्राम तक करना पड़ेगा. माधवन के मुताबिक ज़्यादा वज़न को कम करना मुश्किल नहीं होता, लेकिन सामान्य वजन वाले व्यक्ति के लिए वज़न घटाना मुश्किल हो जाता है. ******************************************** सैफ़-करीना साथ-साथ निजी ज़िंदगी में एक दूसरे के काफी करीब आ चुके फ़िल्म अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर जल्द ही करन जौहर की अगली फ़िल्म में साथ दिखाई देंगे.
फिलहाल, करन की इस फ़िल्म का अभी नाम कोई नहीं रखा गया है. फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के लेखक रेंजिल डिसूजा इस फ़िल्म का निर्देशन करेंगे. फ़िल्म की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरु हो जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले करन ने करीना को अपनी फिल्म ‘कल को ना हो’ में प्रीति जिंटा वाले किरदार का प्रस्ताव दिया था लेकिन कुछ असहमतियों की वजह से करीना ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था. हालांकि अब करीना करन के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. करीना की इस हामी की वजह है उनके बॉयफ्रेंड सैफ अली खान, क्योंकि दोनों ही इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. ख़बर ऐसी भी है कि इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग लंदन में की जाएगी. ******************************************** महाभारत का नया कलेवर छोटे पर्दे पर ‘रामायण’ की वापसी के बाद एक और मशहूर धारावाहिक ‘महाभारत’ भी वापसी करने जा रहा है.
टीवी पर इस धारावाहिक को फिर से पेश करने के लिए बॉबी बेदी, डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी, बैरी ऑस्बोर्न, अमरदीप बहल, फारुख ढोंडी, रणजीत कपूर और तलवीन सिंह जैसी मनोरंजन जगत की नामी-गिरामी हस्तियों ने हाथ मिलाया है. ‘बैंडिट क्वीन’, ‘फायर’, ‘मकबूल’ और ‘मंगल पांडे’ जैसी कई चर्चित फ़िल्में बनाने वाले बॉबी बेदी इस धारावाहिक के निर्माता होंगे. धारावाहिक की ख़ासियत यह होगी कि इसमें ‘महाभारत’ की मूल कहानी को बरकरार रखते हुए इसे आकर्षक और मनोरंजक तरीके से पेश किया जाएगा जो दर्शकों के लिए बिल्कुल ही नया होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें हैरी पॉटर पर संदर्भ ग्रंथ का विरोध29 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस संजू-मान्यता ने आवेदन वापस लिया28 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'माध्यम से ज़्यादा ज़रूरी किरदार है'27 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'जोधा-अकबर' पर मध्य प्रदेश में रोक हटी26 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस फ़िल्मफेयर में 'तारे ज़मीं पर' की धूम23 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी स्पीयर्स बच्चों से मिल सकेंगी23 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'जोधा-अकबर' पर मध्य प्रदेश में रोक22 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||