BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 28 फ़रवरी, 2008 को 12:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संजू-मान्यता ने आवेदन वापस लिया
संजय दत्त और मान्यता
कई महीनों से संजू और मान्यता साथ-साथ रह रहे थे
हिंदी फ़िल्मों के जाने-माने अभिनेता संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता ने गोवा में विवाह के पंजीकरण का आवेदन वापस ले लिया है. पिछले दिनों गोवा प्रशासन ने ग़लत निवास प्रमाणपत्र पर दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

गोवा में संजय दत्त और मान्यता की शादी का पंजीकरण नहीं हुआ था. उन्होंने अभी इसके लिए आवेदन ही दिया था. लेकिन आवेदन में ग़लत निवास प्रमाणपत्र का मामला उठ गया.

दरअसल गोवा में विवाह पंजीकरण के मामले में पुर्तगाली सिविल कोड, 1867 लागू है. जिसके तहत दोनों में से किसी एक के पास गोवा का जन्म प्रमाणपत्र या फिर वहाँ कम से कम छह महीने रहने का निवास प्रमाणपत्र होना आवश्यक है.

अब संजय दत्त और मान्यता ने दक्षिणी गोवा के रजिस्ट्रार कार्यालय में हलफ़नामा दायर करके सूचित किया है कि वे अपना आवेदन वापस ले रहे हैं क्योंकि वे स्पेशल मैरेज एक्ट 1954 के तहत शादी करना चाहते थे लेकिन अब उन्हें बताया गया है कि गोवा में ये क़ानून लागू नहीं है.

संजय दत्त और मान्यता ने अपने हलफ़नामे में कहा है कि चूँकि अब वे विवाह के पंजीकरण का आवेदन वापस ले रहे हैं इसलिए आवेदन के साथ दिए गए दस्तावेज़ों को सभी क़ानूनी प्रभाव से रद्द समझा जाए.

आवदेन

संजय दत्त और मान्यता ने सात फरवरी को विवाह के पंजीकरण के लिए आवेदन किया था. लेकिन इसे लेकर काफ़ी विवाद हो गया था और निवास प्रमाणपत्र पर सवाल भी उठे थे जिसके बाद कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था.

और इसी आधार पर संजय और मान्यता की शादी का पंजीकरण भी रोक दिया गया था. वैसे 11 फरवरी को संजय दत्त और मान्यता ने हिंदू रीति-रिवाज़ से मुंबई में शादी की थी.

संजय दत्त और मान्यता की शादी की वैधता का सवाल मान्यता के पहले पति मेराज शेख़ ने भी उठाया है. मेराज शेख़ ने बांद्रा की एक अदालत में याचिका दायर करके कहा है कि अभी मान्यता से उनका तलाक़ नहीं हुआ है.

मेराज ने याचिका में कहा है कि उसने 15 अप्रैल 2003 को मान्यता से शादी की थी और मान्यता से उसका एक ढाई साल का बेटा भी है. उन्होंने माना है कि कि दोनों अलग-अलग रह रहे थे लेकिन उनके बीच तलाक़ नहीं हुआ है.

इस मामले में अभी फ़ैसला नहीं आया है लेकिन पूछताछ चल रही है.

संजय दत्त मुन्ना-सर्किट का धमाल
मुन्नाभाई और सर्किट यानी संजू और अरशद वारसी फिर धमाल करने जा रहे हैं.
संजय दत्तलाल बत्ती का विवाद
माता दरबार में अति विशिष्ट व्यक्ति बनकर पहुँचना विवाद का कारण बना.
संजय दत्तदेवी के दरबार में संजय
संजय दत्त वैष्णो देवी गए और वहाँ उन्होंने अपने लिए दुआ माँगी.
रॉकी से मुन्नाभाई तक
संजय दत्त के फ़िल्मी करियर के उतार-चढ़ाव.
संजय दत्तअधूरी फ़िल्में अधर में
कोमल नाहटा बता रहे हैं संजय दत्त को छह वर्ष की सज़ा का क्या असर होगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
मान्यता के हुए मुन्नाभाई
11 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
संजू बाबा का अब तक का सफ़र
31 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मुन्नाभाई...' चली हॉलीवुड की ओर
13 मई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कुछ दिन और बाहर रह सकते हैं संजय
20 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
संजय दत्त-अरशद वारसी का धमाल
05 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
संजय दत्त के 'वीआईपी सत्कार' पर विवाद
03 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>