|
वैष्णो देवी के दरबार में संजय दत्त | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िल्म स्टार संजय दत्त जब से ज़मानत पर रिहा हुए हैं, पूजा अर्चना पर कुछ ज़्यादा ही ध्यान दे रहे हैं. वो वैष्णो देवी के दरबार में गए जहाँ उन्होंने अपने लिए ही नहीं बल्कि सलमान ख़ान के लिए भी दुआ माँगी. संजय दत्त शनिवार को ही वैष्णो देवी जाने वाले थे लेकिन मौसम ख़राब होने के कारण दिल्ली में ही रूक गए और रविवार को रवाना हुए. सन् 1993 के मुंबई धमाकों के सिलसिले में अवैध हथियार रखने के ज़ुर्म में उन्हें छह साल की सज़ा मिली है लेकिन सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिलने के बाद फिलहाल वो रिहा हैं. विशेष विमान से जब वो जम्मू हवाई अड्डे पर पहुँचे तो वहाँ भी प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया. पत्रकारों ने जब ये पूछा कि वैष्णो देवी के दरबार में वो क्या दुआ करेंगे तो उनका कहना था, "जो भी वैष्णोदेवी आता है, खाली हाथ नहीं लौटता. सबको ये मालूम है. मुझे विश्वास है कि माता अपने बच्चों का ख़याल रखेंगी." यह पूछने पर कि चिंकारा शिकार मामले में फँसे बॉलीवुड सितारे सलमान ख़ान के लिए भी दुआ मांगेंगे, तो चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, "मैं सबके लिए दुआ करूंगा जिसमें मीडिया भी शामिल है." संजय दत्त ने कहा कि वैष्णो देवी की यात्रा के बाद वो भैरों बाबा का दर्शन भी करना चाहेंगे. वैष्णो देवी की यात्रा में उनकी दोस्त मान्यता और परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी शामिल हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें इंतिज़ार ख़त्म, संजय रिहा23 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को 08 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस संघ ने संजू की सज़ा का स्वागत किया04 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस लोगों तक संदेश पहुँचाना भी ज़रुरी03 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||