BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 05 सितंबर, 2007 को 17:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संजय दत्त-अरशद वारसी का धमाल
संजय दत्त
संजय दत्त और अरशद वारसी धमाल में एक साथ नज़र आएँगे
मुन्नाभाई एमबीबीएस और 'लगे रहो मुन्नाभाई' में मुन्ना और सर्किट की हिट जोड़ी एक बार फ़िल्मी पर्दे पर साथ-साथ नज़र आएगी.

संजय दत्त और अरशद वारसी इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी कॉमेडी फ़िल्म 'धमाल' में काम कर रहें जो सात सितंबर को रिलीज़ हो रही है.

निर्देशक इंद्र कुमार और निर्माता अशोक ठकेरिया ने इससे पहले दिल, बेटा, इश्क और मस्ती जैसी हिट फ़िल्में दी हैं.

संजय दत्त फ़िलहाल अंतरिम ज़मानत पर जेल से बाहर हैं और मुंबई धमाकों के सिलसिले में हुई सज़ा के बाद उनकी पहली फ़िल्म रिलीज़ हो रही है.

धमाल की शूटिंग संजय दत्त के जेल जाने से पहली ही पूरी हो चुकी थी. इस फ़िल्म में संजय दत्त पुलिसवाले के रोल में हैं.

होगा धमाल?

फ़िल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी के साथ-साथ रितेश देशमुख, जावेद जाफ़री और आशिष चौधरी ने भी काम किया है.

यानी फ़िल्म में हीरो तो पाँच हैं लेकिन हीरोइन एक भी नहीं.

बोमन ईरानी और प्रेम चोपड़ा भी फ़िल्म में कॉमेडी के पुट भरते नज़र आएँगे.

इस फ़िल्म के ज़रिए लोगों को मुन्ना और सर्किट की हिट जोड़ी दोबारा स्क्रीन पर देखने के लिए मिलेगी.

फ़िल्म का संगीत अदनान सामी ने दिया है.

संजय दत्त की 'धमाल' भले ही रिलीज़ हो रही हो लेकिन लेकिन उनकी कई फ़िल्में अभी भी अधूरी हैं.

इनमें अलीबाग़, किडनैप और मिस्टर फ्रॉड शामिल हैं. इन फ़िल्मों पर पहले ही करोड़ों रूपए लगाए जा चुके हैं, इन तीनों फ़िल्मों का कुल 60 करोड़ रुपए के क़रीब है.

जेल से रिहा होने के बाद वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए संजय दत्त एक बार फिर विवाद में फँस गए थे जब ये आरोप लगाया गया कि वैष्णो देवी की यात्रा शुरू करने के लिए वे लाल बत्ती वाली कार में बैठकर भारी सरकारी सुरक्षा के साथ पहुँचे.

इससे जुड़ी ख़बरें
संजय दत्त के 'वीआईपी सत्कार' पर विवाद
03 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
वैष्णो देवी के दरबार में संजय दत्त
02 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
संजय दत्त की तीन अधूरी फ़िल्में अधर में
31 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
संजू बाबा का अब तक का सफ़र
31 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
संजय दत्त को अंतरिम ज़मानत मिली
20 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>