|
संजू बाबा का अब तक का सफ़र | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नर्गिस और सुनील दत्त की पहली संतान संजय का 29 जुलाई, 1959 को मुंबई में जन्म हुआ. वर्ष 1981 में अपनी पहली फ़िल्म रॉकी के साथ उन्होंने रुपहले परदे का रुख़ किया. उनके जीवन की यह सबसे बड़ी दुखद घटनाओं में से एक रही कि इसकी रिलीज़ से कुछ पहले ही नर्गिस का निधन हो गया. प्रीमियर के समय फ़िल्म के निर्माता सुनील दत्त ने नर्गिस की याद में हॉल में एक कुर्सी ख़ाली रखी. अपनी माँ के न रहने का संजय पर गहरा असर पड़ा और उनकी ड्रग्स लेने की समस्या और भी बढ़ गई. सुनील दत्त ने उन्हें न्यूयॉर्क भेजा जहाँ उन्होंने एक रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर इस आदत से निजात पाई. न्यूयॉर्क में ही उनकी मुलाक़ात रिचा शर्मा से हुई और दोनों ने शादी करली. एक बच्ची त्रिशला का जन्म हुआ लेकिन उसके तुरंत बाद ही पता चला कि रिचा को दिमाग़ी ट्यूमर है और उसके कुछ समय बाद रिचा की मृत्यु हो गई. रॉकी उन्हें एक स्टार के तौर पर प्रतिष्ठित करने में विफल रही लेकिन बाद की कई फ़िल्मों से उन्होंने यह साबित कर दिया कि उनकी अपनी एक अलग पहचान है. कुछ मशहूर फ़िल्में संजय दत्त की मशहूर फ़िल्मों में विधाता, नाम, हथियार, वास्तव, दस, परिणीता, ज़िंदा, मुसाफ़िर, कांटे, एक और एक ग्यारह, मिशन कश्मीर, खलनायक, पिता, दुश्मन, महानता, तथास्तु आदि शामिल हैं. एक लंबी सूची है... मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई ने संजू बाबा को एक नया मुक़ाम दिलाया. इसी कड़ी की मुन्नाभाई चले अमरीका का भविष्य अब अधर में लटक गया है. संजय दत्त को कई सम्मान मिले. उन्हें अपनी फ़िल्मों विरासत, साजन, खलनायक, मिशन कश्मीर, कांटे, परिणीता, वास्तव, मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई आदि के लिए कई अवार्ड मिले. संजय दत्त के लिए एक बड़ा आघात यह रहा कि उन पर 1993मुंबई बम धमाकों में शामिल होने का मामला दर्ज हुआ और उन्हें 18 महीने जेल में बिताने पड़े. रिहाई के बाद उन्होंने मॉडल रिया पिल्लै से शादी की लेकिन वह भी ज़्यादा समय नहीं चल पाई. संजय के पित सुनील दत्त का मई, 2005 में निधन हुआ जो संजय के लिए एक बड़ा धक्का था. सुनील दत्त उस समय केंद्रीय खेल मंत्री थे. नवंबर, 2006 में एक विशेष टाडा अदालत ने उन्हें आर्म्स एक्ट के तहत ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से हथियार रखने का दोषी पाया और उन पर मुकदमा जारी रहा. इकत्तीस जुलाई, 2007 को संजय दत्त को छह साल जेल में बिताने की सज़ा सुनाई गई. | इससे जुड़ी ख़बरें संजय दत्त को छह साल की क़ैद31 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस फ़ैसले का दिन:संजय को हो सकती है सज़ा30 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस याकूब को फाँसी, संजय पर फ़ैसला 31 तक27 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस संजय दत्त का बयान दर्ज होगा16 मई, 2007 | भारत और पड़ोस चार कस्टम अफ़सरों सहित सात को सज़ा29 मई, 2007 | भारत और पड़ोस संजय दत्त के लिए फ़ैसले की घड़ी13 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||