BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 11 फ़रवरी, 2008 को 12:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मान्यता के हुए मुन्नाभाई

संजय दत्त और मान्यता
कई महीनों से संजू और मान्यता साथ-साथ रह रहे थे
पिछले कई महीनों से चली आ रही शादी की अटकलों को विराम लगाते हुए बॉलीवुड के फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त ने अपनी गर्लफ्रेंड मान्यता से हिंदू रीति-रिवाज़ से शादी कर ली है.

दोनों ने ये शादी मुंबई में अपने एक दोस्त के घर पर की.

आमतौर पर फ़िल्म अभिनेताओं की शादियों में काफ़ी शोर-शराबा और भीड़ रहती है, लेकिन इसके उलट इन दोनों की शादी बिल्कुल ही चौंकाने वाले अंदाज़ में और एकदम सादगी के साथ संपन्न हुई.

इससे पहले रविवार रात दोनों ने मेंहदी की रस्म भी पूरी की थी. संजय दत्त ने हल्के पीले रंग का कुर्ता पहन रखा था जबकि मान्यता ने गहरे लाल रंग की साड़ी.

इस मौक़े पर उनके कुछ क़रीबी दोस्तों के अलावा बाहर केवल मीडिया के ही लोग थे. इन दोनों के साथ संजय के मैनेज़र और उनके नज़दीकी दोस्त बंटी वालिया भी थे.

इन दोनों की शादी की ख़बर के बाद बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी उस इमारत के नीचे जुट गए. हर कोई दोनों को एक साथ देखने के लिए बेताब था.

क़रीब एक बजे दिन में शादी की सारी रस्में पूरी करने के बाद दोनों बाहर आए और मीडिया से रुबरु हुए.

प्रशंसकों का शुक्रिया

संजय काफ़ी ख़ुश दिखाई दे रहे थे. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए संजय ने कहा, "मैं बहुत ख़ुश हूँ और मैं आप सबका और अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ."

इस मौक़े पर वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए संजय के ख़ास दोस्त और मशहूर फ़िल्म अभिनेता सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी माना भी पहुँचे.

 मैं बहुत ख़ुश हूँ और मैं आप सबका और अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ
संजय दत्त

बाद में मीडिया से बात करते हुए सुनील ने कहा, "मैं बहुत ख़ुश हूँ कि संजय ने शादी कर ली है, भगवान उनकी ज़िंदगी में ख़ुशियाँ ही ख़ुशियाँ दें."

लेकिन इस पूरे आयोजन में दत्त परिवार का कोई और सदस्य नज़र नहीं आया.

जब मैने सुनील शेट्टी से ये पूछा कि इस शादी को लेकर दत्त परिवार की क्या प्रतिक्रिया है तो उन्होंने कहा कि इस विषय में उनका बोलना उचित नहीं है और उन्हें अधिकार भी नहीं है.

अक्तूबर 2006 से साथ-साथ

पिछले कुछ महीनों से संजय और मान्यता की शादी की अफवाहें काफ़ी तेज़ी से फैल रहीं थीं.

संजू के क़रीबी मित्र सुनील शेट्टी विवाह समारोह में शामिल हुए

अभी कुछ दिन पहले शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के 82 वें जन्मदिन के मौक़े पर छपे एक विज्ञापन से इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया था.

संजय दत्त और मान्यता अक्तूबर 2006 से एक साथ हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों ने पहले ही गोवा में शादी कर ली थी.

संजय दत्त ने अभी कुछ ही दिन पहले अपनी पूर्व पत्नी रिया पिल्लई से तलाक़ की कार्रवाई पूरी की है.

मान्यता उर्फ शहनाज़ शेख़ पिछले कुछ महीनों से संजय के काफ़ी क़रीब रही हैं. ऐसा माना जाता है कि उन्होंने संजय को उनके अच्छे और बुरे दिनों में काफ़ी सहारा दिया.

यहाँ तक कि जब संजय को बहुचर्चित 1993 बम धमाकों के मामले में छह साल की सज़ा सुनाई गई थी तब भी मान्यता उनके साथ थीं.

जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद भी मान्यता और संजय साथ-साथ दिखे. घर हो या कोर्ट या शूटिंग मान्यता हर जगह संजय के साथ देखी जातीं रहीं.

यह पूछने पर कि इस मौक़े पर वे मान्यता को क्या तोहफ़ा देना चाहेंगे, संजय दत्त ने मुस्कुराते हुए कहा- मैं ख़ुद इनके लिए एक बड़ा तोहफ़ा हूँ.

संजय दत्त मुन्ना-सर्किट का धमाल
मुन्नाभाई और सर्किट यानी संजू और अरशद वारसी फिर धमाल करने जा रहे हैं.
संजय दत्तलाल बत्ती का विवाद
माता दरबार में अति विशिष्ट व्यक्ति बनकर पहुँचना विवाद का कारण बना.
संजय दत्तदेवी के दरबार में संजय
संजय दत्त वैष्णो देवी गए और वहाँ उन्होंने अपने लिए दुआ माँगी.
रॉकी से मुन्नाभाई तक
संजय दत्त के फ़िल्मी करियर के उतार-चढ़ाव.
संजय दत्तअधूरी फ़िल्में अधर में
कोमल नाहटा बता रहे हैं संजय दत्त को छह वर्ष की सज़ा का क्या असर होगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
संजू बाबा का अब तक का सफ़र
31 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मुन्नाभाई...' चली हॉलीवुड की ओर
13 मई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कुछ दिन और बाहर रह सकते हैं संजय
20 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
संजय दत्त-अरशद वारसी का धमाल
05 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
संजय दत्त के 'वीआईपी सत्कार' पर विवाद
03 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
वैष्णो देवी के दरबार में संजय दत्त
02 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
लोगों तक संदेश पहुँचाना भी ज़रुरी
03 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
संजय दत्त की तीन अधूरी फ़िल्में अधर में
31 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>