|
हैरी पॉटर पर संदर्भ ग्रंथ का विरोध | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेखिका जेके रोलिंग ने न्यूयॉर्क के एक प्रकाशक के ख़िलाफ़ मुकदमा किया है जो हैरी पॉटर पर एक एनसाइक्लोपिडिया प्रकाशित करने जा रहा है. हैरी पॉटर सिरीज़ के किताबों की लेखिका रोलिंग का कहना है कि अनधिकृतरुप से हैरी पॉटर पर संदर्भ ग्रंथ यानी एनसाइक्लोपिडिया का प्रकाशन हुआ तो वे उन्हें लगेगा कि उनके कामों का अनुचित लाभ उठा लिया गया है. न्यूयॉर्क के स्टीव वांडर आर्क और प्रकाशक आरडीआर बुक्स के ख़िलाफ़ के ख़िलाफ़ मुकदमा दायर किया है. जेके रोलिंग ने कहा है, "मैं इस बात से निराश हूँ कि मेरे एक प्रशंसक ने मेरे काम का उपयोग अपने फ़ायदे के लिए इस तरह किया है." जबकि आरडीआर बुक्स के वकीलों ने इसे 'वैधानिक साहित्यिक काम' बताया है. उनका कहना है, "किसी साहित्यिक कृति पर संदर्भ ग्रंथ का प्रकाशन पुरानी परंपरा रही है." उल्लेखनीय है कि जेके रोलिंग के हैरी पॉटर सिरीज़ के उपन्यासों ने दुनिया भर में ऐतिहासिक लोकप्रियता हासिल की है और इसने बिक्री के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. अब तक इसकी 40 करोड़ प्रतियाँ बिक चुकी हैं. हैरी पॉटर पर बनी फ़िल्मों ने भी कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए हैं. विवाद आरडीआर बुक्स के वकीलों का कहना है, "हम न तो हैरी पॉटर उपन्यासों की जगह कुछ छाप रहे हैं और न उसकी बिक्री पर असर डालने जा रहे हैं."
जबकि जेके रोलिंग का कहना है कि वे ख़ुद हैरी पॉटर पर एनसाइक्लोपिडिया तैयार करना चाहती हैं जिसमें उन बातों का भी ज़िक्र होगा जिसे उपन्यासों में जगह नहीं मिल सकी. अदालत में दिए गए अपने हलफ़नामे में जेके रोलिंग ने कहा है, "मुझे लगता है कि आरडीआर बुक्स ने हैरी पॉटर के वो भेद उजागर कर दिए हैं जिसे मैंने बरसों से यत्न पूर्वक छिपा कर रखा था." उन्होंने कहा है, "मैं हैरी पॉटर की दुनिया की रचयिता हूँ और मुझे और हैरी पॉटर के प्रशंसकों को लगेगा कि अनुचित लाभ उठा लिया गया है." जेके रोलिंग का कहना है कि अपनी रचनात्मक दुनिया और हैरी पॉटर के प्रशंसकों को लेकर वे चिंतित हैं. 'हैरी पॉटर लेक्सिकन' नाम की यह किताब, इसी नाम की एक वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री पर आधारित है. यह वेबसाइट हैरी पॉटर के एक प्रशंसक ने तैयार की है. आरडीआर बुक्स का कहना है कि वह दुनिया भर के प्रशंसकों के फ़ायदे के लिए यह किताब छापने के लिए प्रतिबद्ध है. हालांकि अदालत में मुकदमा दायर होने के बाद प्रकाशक अक्तूबर में प्रकाशित होने वाली इस किताब का प्रकाशन टालने को राज़ी हो गए हैं. इसके प्रकाशन के लिए 28 नवंबर 2007 की तारीख़ तय की गई है. प्रकाशक के ख़िलाफ़ मुकदमा जेके रोलिंग और हैरी पॉटर किताबों के कॉपी राइट के अधिकारी वार्नर ब्रदर्स ने दायर किया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें रोलिंग की परियों की कहानियाँ पूरी02 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर के उपन्यास ने सारे रिकॉर्ड तोड़े23 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'हैरी पॉटर' ने अमरीका में रिकॉर्ड तोड़ा12 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस डाउनलोड कीजिए हैरी पॉटर उपन्यास08 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर अब हिंदी में भी 07 नवंबर, 2003 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||