|
धूम मचाने फिर आएगा हैरी पॉटर? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया भर के बच्चो के पसंदीदा काल्पनिक चरित्र हैरी पॉटर की लेखिका जेके रोलिंग ने संकेत दिया है कि वो इस श्रृंखला का आठवाँ उपन्यास लिख सकती हैं. हालांकि हैरी पॉटर श्रृंखला के अगले उपन्यास की अगले दस सालों तक प्रकाशित होने की उम्मीद कम ही है. जेके रोलिंग ने ये बात टाइम पत्रिका से एक विशेष साक्षात्कार में कही. इससे पहले रोलिंग ने स्पष्ट किया था कि हैरी पॉटर श्रृंखला के सात उपन्यास ही प्रकाशित होगें. हैरी पॉटर के ज़रिए जेके रोलिंग की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि टाइम पत्रिका की ओर से जारी साल 2007 के महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सूची में उन्हें दूसरा स्थान मिला है. पत्रिका ने पहला स्थान रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन को मिला है. हैरी पॉटर सिरीज़ के सातवें और ‘आख़िरी’ उपन्यास 'हैरी पॉटर एंड द डेथली हैलोज़' के लिए पाठको के मन में इतनी उत्सुकता थी कि बाज़ार में आने के पहले 24 घंटों में ही ब्रिटेन और अमरीका में इस उपन्यास की एक करोड़ 10 लाख प्रतियाँ बिक गईं थीं. एक साथ 90 से ज़्यादा देशों में हैरी पॉटर का ये उपन्यास इस साल जुलाई महीने में प्रकाशित हुआ था. 'आठवाँ उपन्यास' जेके रोलिंग ने कहा कि मैं आठवाँ उपन्यास लिखतीं हूँ या नहीं इस पर सवालिया निशान लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर वो लिखने का मन बनाती भी हैं तो भी उन्हें नहीं लगता कि हैरी पॉटर मुख्य भूमिका में होगा. रोलिंग ने कहा कि इस संभावना पर वो अगले 10 सालों तक विचार नहीं करना चाहती. हाल ही में जेके रोलिंग की नई हस्तलिखित किताब ‘द टेल्स ऑफ़ बीडल द बार्ड’ की एक प्रति बीस लाख पाउंड में बिकी है. जेके रोलिंग के पास इस किताब की सात प्रतियाँ है लेकिन उन्होंनें एक ही प्रति को नीलाम करने की अनुमति दी थी. नीलामी से मिलने वाली धनराशि को रोलिंग की और से चलाई जा रही राहत संस्था ‘चिल्ड्रंस वॉयस’ को दिया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें नई हैरी पॉटर किताब की बिक्री शुरू16 जुलाई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस मुंबई में हैरी पॉटर की जाली प्रतियाँ20 जुलाई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'द गॉब्लेट ऑफ़ फ़ायर' की धूम21 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'हैरी पॉटर' को बचाने के लिए अभियान09 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'हैरी का विनोदपूर्ण व्यवहार दिखाना अच्छा रहेगा'16 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||