BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 17 नवंबर, 2007 को 14:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'हैरी का विनोदपूर्ण व्यवहार दिखाना अच्छा रहेगा'
डेनियल रेडक्लिफ़
डेनियल रेडक्लिफ़ हैरी पॉटर सिरीज़ की पाँच फ़िल्मों में काम कर चुके हैं
डेनियल रेडक्लिफ़ हैरी पॉटर सिरीज़ की पाँच फ़िल्मों में प्रमुख भूमिका निभाने के बाद दुनिया भर में काफ़ी लोकप्रिय हुए हैं. इस सिरीज़ की सबसे ताज़ा फ़िल्म 'ऑर्डर ऑफ़ द फ़िनिक्स' है जो हाल ही में रिलीज़ हुई थी. डेनियल को अंतिम दो फ़िल्मों के लिए भी साइन किया गया है.

पॉटर सिरिज के अंतिम उपन्यास 'डेथली हैलोस' और अपनी अगली 'फ़िल्म हाफ़ ब्लड प्रिंसट' के बारे में 18 वर्षीय डेनियल ने बीबीसी के एंटरटेनमेंट रिपोर्टर टिम मास्टर्स से बातचीत की:

एक सफल फ़िल्म फ्रेंचाइज़ का हिस्सा होने पर कैसा महसूस होता है?

मैं इसे एक फ्रेंचाइज़ की तरह नहीं सोचता. मैं पिछले सात वर्षों से इन फ़िल्मों में काम कर रहा हूँ.

इस दौरान मैं जिन भी लोगों से मिला और मैंने जो भी दोस्त बनाए वो मेरे लिए अदभुत हैं. मुझे उम्मीद है कि मैं जीवन भर इनमे से कुछ लोंगों के संपर्क में रहूँगा.

ऑर्डर ऑफ़ द फ़िनिक्स में आपके पसंदीदा सीन कौन से हैं ?

मुझे सिरिअस ब्लैक के घर के टेपेस्ट्री रूम में फ़िल्माया गया वो सीन सबसे अधिक पसंद है जिसमें वे अच्छे और बुरे की प्रकृति के बारे में चर्चा करते हैं.

 अमरीका में वे आपको एक अभिनेता पहले और एक बच्चा बाद में समझते हैं. इंग्लैंड में वे पहले आपके के साथ बच्चे के जैसे और फिर आप जो भी हों उस तरह व्यवहार करते हैं
डेनियल

लेकिन मैं गैरी ऑल्टमैन या इमेल्डा स्टॉनटन के साथ किसी भी सीन को दोबारा से देखना पसंद करूंगा और जब मुझे पर्दे पर दिखाया जाएगा तो मैं अपनी आँखें बंद कर लूँगा.

आप दुनिया भर में सबसे अधिक पहचाने जाने वाले चेहरों में से एक हैं. ऐसे समय में जब ब्रिटनी स्पीयर्स जैसे अन्य युवा सितारे मुश्किल दौर से गुज़र रहैं हैं तो आप अपने पैर धरती पर कैसे रख पाते हैं ?

मुझे लगता है कि जब आप इस तरह की स्थिति में होते हैं तो इस बात का बहुत अंतर पड़ता है कि आपका बचपन इंग्लैंड में बीता है या अमरीका में.

अमरीका में वे आपको एक अभिनेता पहले और एक बच्चा बाद में समझते हैं. इंग्लैंड में वे पहले आपके के साथ बच्चे के जैसे और फिर आप जो भी हों उस तरह व्यवहार करते हैं.

कोई भी 11 वर्षीय बच्चा जब अचानक ये महसूस करता है कि वो जो चाहता है हासिल कर सकता है तो वह अपनी उस शक्ति का दुरुपयोग करता है. उसे अपने आसपास ऐसे लोगों की ज़रूरत होती हैं जो ईमानदार हों और ये कहें, "इस तरह का व्यवहार न करो."

मैं इसे लेकर निश्चित नहीं हूँ कि अमरीका में भी ऐसा ही होता है.

आपने हाल ही में छठी हैरी पॉटर फ़िल्म, 'द हाफ़ ब्लड प्रिंस' में काम करना शुरू किया है. काम कैसा चल रहा है?

 कोई भी 11 वर्षीय बच्चा जब अचानक ये महसूस करता है कि वो जो चाहता है हासिल कर सकता है तो वह अपनी उस शक्ति का दुरुपयोग करता है. उसे अपने आसपास ऐसे लोगों की ज़रूरत होती हैं जो ईमानदार हों और ये कहें - इस तरह का व्यवहार न करो
डेनियल

बहुत अच्छा. मैं अभी जिम ब्रॉडबेंट के साथ काम कर रहा हूँ जो मौरिस स्लघॉर्न का किरदार निभा रहे हैं. वे बेहतरीन हैं.

हमने अभी बच्चों के साथ 'ग्रेट हॉल' में कोई सीन नहीं किया है. ये सब क्रिसमस के बाद करेंगे. निर्देशक डेविड एट्स के साथ दोबारा काम करना बहुत अच्छा है.

क्या अगली फ़िल्म ऑर्डर आफ़ द फ़िनिक्स से अलग होगी?

मुझे लगता है कि ये अलग होगी. कुछ जगहों पर इसमें हास्य नज़र आएगा जो मेरे लिए एक तरह से मुश्किल है, क्योंकि मेरा स्वभाव और व्यक्तित्व गंभीर पक्ष की ओर झुकता है.

लोगों को हैरी का विनोदपूर्ण व्यवहार दिखाना बहुत अच्छा रहेगा. लेकिन फिल्म की समाप्ति के समय ये पाँचवीं फ़िल्म के जैसे गंभीर हो जाती है.

अंतिम पुस्तक 'हैरी पॉटर एंड द डेथली हेलोज़' जुलाई में आई थी. इसे पढ़ते समय आपके दिमाग में क्या चल रहा था?

पुस्तक बाजा़र में आने के चार दिन बाद तक मैंने इसे नहीं पढ़ा था. उस समय तक लगभग पूरी दुनिया को ये पता चल गया था कि पुस्तक में क्या है इसलिए मैं अपने कानों में उंगलियां डाल कर घूम रहा था.

इसके बाद मैंने इसे पढ़ा और मैं रोमांचित था. मुझे खुशी है कि इस फ़िल्म और सातवीं फ़िल्म के बीच मुझे कुछ आराम मिलेगा लेकिन मैं इसमें काम करने का इंतज़ार कर रहा हूँ.

'हैरी पॉटर एंड द ऑर्डर ऑफ़ द फिनिक्स' सोमवार 12 नवंबर को डीवीडी पर रिलीज़ हुई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
रोलिंग की परियों की कहानियाँ पूरी
02 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'हैरी पॉटर' नंबर वन फ़िल्म सिरीज़
11 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हैरी पॉटर की आख़िरी किताब बाज़ार में
21 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'हैरी पॉटर' ने अमरीका में रिकॉर्ड तोड़ा
12 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हैरी पॉटर की नई फ़िल्म सिनेमाघरों में
11 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'हैरी पॉटर' को बचाने के लिए अभियान
09 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हैरी पॉटर थीम पार्क की तैयारी
31 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>