|
रोलिंग की परियों की कहानियाँ पूरी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैरी पॉटर सिरीज़ की लेखिका जेके रोलिंग ने परियों की कहानियों की किताब लिखी है जिसका शीर्षक है 'द टेल्स ऑफ़ बीड्ल द बार्ड.' हाथ से लिखी गई रॉलिंग की इस किताब की सिर्फ़ सात प्रतियां ही होंगी और इसे छापा नहीं जाएगा. इन परियों की कहानियों का ज़िक्र उनकी पिछली किताब 'द डेथ्ली हैलोस' में किया गया था. रोलिंग की किताब की एक प्रति की नीलामी होगी और बाक़ी छह तोहफ़े के तौर पर दी जाएँगी. नीलामी से मिली रक़म रोलिंग की संस्था 'द चिल्ड्रेन्स वायस' को मिलेगी. रोलिंग का कहना था कि ये किताबें पॉटर को अलविदा कहने का सबसे शानदार तरीक़ा हैं. उन्होंने कहा, "लोग मुझसे कहते थे कि लिखने से कुछ समय की छुट्टी से मुझे अच्छा लगेगा. लेकिन उस समय मैं लिखने से कोई आराम नहीं ले रही थी." हाथ से लिखी किताब उन्होंने कहा, "मैं लिखे जा रही थी क्योंकि ये किताबें हाथ से लिखी गई हैं. ये नई कहानियां अलविदा कहने का शानदार तरीक़ा रहीं. ऐसा ही महसूस हुआ जैसा गहराई में गोते लगाकर वापस आने पर लगता है." जुलाई में पॉटर श्रृंखला की अंतिम किताब के बाद से यह उनका पहला काम है और इसमें चित्र रोलिंग ने ख़ुद ही बनाए हैं. हाल ही में अमरीका दौरे के दौरान उन्होंने रहस्योद्घाटन किया था कि हैरी पॉटर सिरीज़ में हॉगवार्टस स्कूल का प्रधान डंबलडोर समलैंगिक थे. उन्होंने कहा कि अपनी कल्पना में वो डंबलडोर को हमेशा एक समलैंगिक के रूप में ही देखती थीं. रोलिंग ने कहा, "कभी किसी ने मुझसे यह नहीं पूछा कि क्या उसने कभी प्यार किया. लोग इसी पर नज़र गड़ाए थे कि हैरी पॉटर के साथ क्या होता है. इसलिए मुझसे इस बारे में कभी कोई सीधा सवाल नहीं किया गया." रोलिंग की नई किताब 'द टेल्स ऑफ़ बीड्ल द बार्ड' लंदन के सूथबीज़ में 13 दिसंबर को नीलाम की जाएगी. इसकी शुरुआती बोली 30 हज़ार पाउंड रखी गई है, हालांकि इसके और ज़्यादा ऊंची क़ीमत पर बिकने की उम्मीद है.
रोलिंग की पॉटर श्रृंखला की किताबों की बिक्री का आंकड़ा तभी 32.5 करोड़ तक पहुंच चुका था, जब सातवीं और आख़िरी किताब आई भी नहीं थी. महज़ 24 घंटे में 1 करोड़ 10 लाख किताबों की बिक्री के साथ हैरी पॉटर की इस किताब ने दुनिया भर में सभी कीर्तिमान तोड़ दिए. साथ ही इसे दुनिया के 90 देशों में प्रकाशित किया गया. मुक़दमा हैरी पॉटर को समर्पित एक लोकप्रिय वेबसाइट को किताब की शक्ल में लाने की योजना पर रॉलिंग और पॉटर पर फ़िल्म बनाने वाले वार्नर ब्रदर्स ने एक अमरीकी प्रकाशक के ख़िलाफ़ क़ानूनी कदम उठाया है. प्रकाशक आरडीआर बुक्स को जारी नोटिस में दावा किया गया है कि अगर वह 400 पन्नों का पॉटर कोश छापता है तो यह रॉलिंग की बौद्धिक संपदा का उल्लंघन होगा. इसमें कहा गया है कि इसका असर पॉटर पर विश्वकोश (इनसाइक्लोपीडिया) तैयार करने की रॉलिंग की योजना पर भी पड़ेगा. आरडीआर बुक्स के प्रकाशक रॉजर रैपोपोर्ट ने कहा कि इस मुक़दमे से उन्हें निराशा हुई है. उन्होंने इस तरह के विचार को भी खारिज किया कि उनकी किताब रोलिंग के विश्वकोश का मुकाबला कर पाएगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें बॉन्ड ने पॉटर को पीटा01 जनवरी, 1970 | पहला पन्ना तस्वीरों में: हैरी पॉटर फ़िल्म प्रीमियर 04 नवंबर, 2002 | पहला पन्ना 'हैरी पॉटर गोलियाँ' बरामद22 जनवरी, 2003 | पहला पन्ना हैरी पॉटर किताबों की चोरी18 जून, 2003 | पहला पन्ना आया, हैरी पॉटर आया20 जून, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||