|
हैरी पॉटर का 'पंडाल जीत गया' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जेके रोलिंग के वकीलों की अपील ख़ारिज करते हुए दिल्ली की एक अदालत ने कोलकाता में हैरी पॉटर की थीम पर दुर्गा पूजा पंडाल बनाने की अनुमति दे दी है. कोलकाता का एक संगठन दुर्गा पूजा के लिए एक पंडाल बना रहा है जो हैरी पॉटर की किताबों और फ़िल्मों में प्रदर्शित जादू सिखाने वाले 'हॉगवर्ट्स स्कूल' जैसा दिखता है. हैरी पॉटर सीरीज़ की किताबों और फ़िल्मों से जुड़े लोगों ने इस संगठन के ख़िलाफ़ कॉपीराइट के उल्लंघन का मामला दायर किया था. इस फ़ैसले के बाद संगठन के लोग 'हॉगवर्ट्स स्कूल' के मॉडल का उपयोग 26 अक्तूबर तक कर सकेंगे. पता चला है कि अदालत के फ़ैसले से संगठन के लोग ख़ुश हैं. अदालच ने शुक्रवार को यह फ़ैसला दिया है. यह मामला पैंग्विन इंडिया, जेके रोलिंग और वार्नर ब्रदर्स की ओर से दायर किया गया था. पैंग्विन इंडिया के पास हैरी पॉटर सीरीज़ की पुस्तकों के भारत में वितरण के अधिकार हैं और वार्नर ब्रदर्स हैरी पॉटर सीरीज़ की फ़िल्में बनाते रहे हैं. महंगा मॉडल ये विशाल मॉडल कपड़े, लकड़ी और कागज़ से बनाए जाते हैं. संगठन के सदस्यों का कहना है कि वे हर वर्ष नई थीम पर मॉडल बनाते हैं. उदाहरण के तौर पर पिछले वर्ष उन्होंने टाइटेनिक जहाज़ का मॉडल बनाया था. लेकिन इससे पहले कॉपीराइट का मामला कभी नहीं उठा था. बीते सालों की तरह इस वर्ष उन्होंने हॉगवर्ट्स स्कूल, हैरी पॉटर और उसके साथियों को हू-ब-हू मॉडल बनाने के लिए चुना. 'हॉगवर्ट्स स्कूल' के पंडाल के पास भाप से चलने वाले एक इंजन का मॉडल भी खड़ा किया जा रहा है जो 'हॉगवर्ट्स एक्सप्रेस' जैसा दिखेगा. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि पंडाल का निर्माण पूरा होने वाला है और इसके निर्माण पर लगभग बारह लाख रुपये खर्च हो रहे हैं. ख़बरें थीं कि आयोजकों पर जुर्माना करीब बीस लाख रुपए तक हो सकता है लेकिन संगठन के लोगों ने साफ़ कह दिया था कि वे किसी भी तरह का जुर्माना भरने की स्थिति में नहीं हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि कोलकाता के लोगों को लग रहा था कि जेके रोलिंग और उनके वकील उनका मज़ा ख़राब कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें हैरी पॉटर का हुआ स्वागत 21 जून, 2003 | पहला पन्ना बॉन्ड ने पॉटर को पीटा01 जनवरी, 1970 | पहला पन्ना हैरी पॉटर किताबों की चोरी18 जून, 2003 | पहला पन्ना नकली हैरी पॉटर की धूम04 जुलाई, 2002 | पहला पन्ना आया, हैरी पॉटर आया20 जून, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||