BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 19 फ़रवरी, 2008 को 10:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मल्लिका शेरावत बनेंगी 'साध्वी'

मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत हॉलीवुड की एक में 'साध्वी' का रोल निभाएंगी
सबसे पहले बात बॉलीवुड की 'हॉट गर्ल' मल्लिका शेरावत की.

मल्लिका शेरावत अब एक अमरीकी फ़िल्म 'द एक्वेरियन गोस्पेल' में 'साध्वी' बनने वाली हैं.

ये फ़िल्म ईसा मसीह की आरंभिक ज़िंदगी पर आधारित होगी.

इस फ़िल्म में मल्लिका ईसा मसीह की एक सच्ची दोस्त ‘सरस्वती’ की भूमिका निभाएंगी जो उन्हें भारत भ्रमण के दौरान मिली थी.

फ़िल्म को निर्देशित करेंगे ऑस्ट्रेलियाई फिल्मकार ड्रियू हैरियट. ये माना जाता है कि 13 से 30 साल की उम्र के बीच ईसा मसीह ने भारत, तिब्बत, ईरान, यूनान और मिश्र जैसे देशों की यात्रा की थी.

इससे पहले भी मल्लिका ने जैकी चान के साथ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म 'द मिथ' में काम किया था. इस फ़िल्म में उन्हें काफी छोटा सा रोल दिया गया था.

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या मल्लिका शेरावत को इस बार हॉलीवुड की इस फिल्म में बड़ा और बेहतर रोल मिल पाता है ?

***********************************************

क्या है संजू-मान्यता की शादी का राज़ ?

संजय दत्त ने जिस अंदाज़ में मान्यता से पिछले हफ्ते शादी की. उसे देखकर लोगों ने कई तरह की अटकलें लगानी शुरु कर दी हैं.

संजय दत्त और मान्यता
संजू-मान्यता की शादी के पीछे वजह मान्यता का गर्भवती होना बताया जा रहा है !

दबी ज़ुबान में लोग कह रहे हैं कि शादी से पहले ही शायद मान्यता गर्भवती हैं.

मुंबई के एक समाचार पत्र में छपी ख़बर को अगर सही मानें तो इस जोड़ी ने अफरा-तफरी में अपनी शादी की घोषणा इसलिए कर दी क्योंकि मान्यता गर्भवती थी.

वैसे, संजय दत्त से ताल्लुकात रखने वाले दत्त परिवार के बाकी लोगों का शादी में मौजूद नहीं होना भी शक पैदा करता है.

***********************************************

जोधा-अकबर का प्रीमियर

हाल ही में मुंबई में मुग़लिया तहज़ीब और राजपूताना संस्कृति के मिलन को दर्शाती बहुप्रतीक्षित फिल्म जोधा-अकबर का शानदार प्रीमियर हुआ.

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ ऐश्वर्या तो प्रीमियर पर समय से पहुंच गईं. लेकिन पति अभिषेक बच्चन ने थोड़ी देर की.

ऐश्वर्या और ऋतिक रोशन
हाल ही में मुंबई में फिल्म जोधा-अकबर का प्रीमियर हुआ

बहरहाल देर से ही सही लेकिन उन्होंने अपनी मौजूदगी से ऐश्वर्या राय का हौसला बढ़ाया.

इस प्रीमियर पर सबसे खास बात रही रेखा और आमिर की उपस्थिति. आमिर अपनी पत्नी किरण राव के साथ आशुतोष का हौसला बढ़ाने पहुँचे.

लगान जैसी शानदार फिल्म देने के बाद आमिर शायद यही दुआ करने पहुंचे थे कि आशुतोष की ये फिल्म शायद कोई नया करिश्मा दिखाए.

***********************************************

नए रोल में इमरान हाशमी

जल्द ही दर्शकों को रोमांटिक हीरो इमरान हाशमी का एक नया रूप देखने को मिलेगा.

हॉलीवुड की कंपनी 'वार्नर ब्रदर्स' के सहयोग से बन रही इस फिल्म में इमरान एक वयस्क शादीशुदा पुरुष की भूमिका निभाएंगे.

इमरान हाशमी
इमरान हाशमी अपनी अगली फ़िल्म में एक गंभीर किरदार निभाएंगे

फिलहाल इस फ़िल्म का नाम नहीं तय किया गया है. फिल्म की शूटिंग दिल्ली में की जाएगी.

इमरान का कहना है कि उनका नया रूप दर्शकों को ज़रूर पसंद आएगा. हांलाकि इमरान फिल्म 'द ट्रेन' में भी एक शादीशुदा पुरुष की भूमिका अदा कर चुके हैं.

लेकिन दर्शकों ने उनके किरदार को ज़्यादा नहीं सराहा था.

भई इमरान, अबकी बार आप अच्छी कोशिश करिएगा ताकि दर्शक आपको थोड़ा गंभीरता से लेना शुरु कर दें.

***********************************************

अजय देवगन बने निर्देशक

अजय देवगन
अजय देवगन फिल्म 'यू वी और हम' में निर्देशन कर रहे हैं

अजय देवगन अब फिल्म निर्देशक भी बन गए हैं.

इस हफ्ते अजय देवगन की फिल्म 'यू मी और हम' का म्यूज़िक लॉंच किया गया. फ़िल्‍म में हीरो का किरदार भी अजय देवगन ने निभाया है.

वहीं, हीरोइन उनकी पत्‍नी काजोल हैं. अजय का कहना है कि पति-पत्नी होने के नाते उन दोनों में एक अच्छी टियूनिंग है, जिससे उन्हें काजोल को निर्देशित करने में काफी मदद मिली.

भई अजय हम तो आपके लिए ये ही दुआ कर सकते हैं कि ये फ़िल्म जितने दिल से आपने बनाई है उतनी ही हमारे दर्शकों को भी पसंद आए.

***********************************************

करीना बनेंगी तुषार की बहन !

तुषार कपूर
तुषार कपूर पर्दे पर करीना कपूर के भाई का रोल निभाएंगे

अभिनेता तुषार कपूर आजकल बेहद खुश हैं.

दरअसल, उनकी पुरानी मित्र करीना कपूर फिल्म 'फिर गोल माल' में परदे पर उनकी बहन का रोल करेंगी.

तुषार इन दिनों लोगों को समझा रहे हैं कि उनके और करीना के भाई-बहन की भूमिका करना कोई नई बात नहीं है.

तुषार का कहना है कि इससे पहले शाहरुख ख़ान और ऐश्वर्या राय ने भी ‘जोश’ में भाई-बहन की भूमिका निभाई थी.

तुषार, आपका कहना तो बिल्कुल सही है.

लेकिन आप और करीना का ये नया अवतार पर्दे पर कितना खूबसूरत लगेगा, ये तो फ़िल्म के रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा.

जोधा अकबरफिर वही विवाद...
बॉलीवुड की फ़िल्मों और विवाद की कड़ी में ताज़ा फ़िल्म है जोधा अकबर.
बर्लिन फ़िल्म समारोह'उधेड़बुन' पुरस्कृत
भारत की फ़िल्म 'उधेड़बुन' ने बर्लिन फ़िल्म समारोह में 'सिल्वर बेयर' जीता.
संजय दत्त और मान्यतामान्यता के हुए मुन्ना
जाने-माने फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त ने अपनी गर्ल फ़्रेंड मान्यता से शादी रचाई.
एमी वाइनहाउसग्रैमी स्टार की प्रस्तुति
ग्रैमी स्टार वाइनहाउस ने वीज़ा न मिलने पर लंदन से ही कार्यक्रम पेश किया.
सलमान-शाहरुख़फिर साथ- साथ
शाहरुख़ और सलमान एक बार फिर फ़िल्मी पर्दे पर साथ-साथ नज़र आएंगे
हाथ मिलानाहाथ मिलाना गुनाह!
एक अमरीकी वकील को अपने सहयोगी से हाथ मिलाना महँगा पड़ा क्योंकि..
शाहरुख़ खान बर्लिन में छाए शाहरुख़
बर्लिन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में लोगों पर शाहरुख़ खान का जादू छाया हुआ है.
इससे जुड़ी ख़बरें
आमिर के बाद अब अजय बने निर्देशक
16 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जोधा के राज्य में 'जोधा अकबर' नहीं
15 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
दर्शकों के बीच 'तारे ज़मीन पर'
21 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
धूम मचा रही हैं भोजपुरी फिल्में
30 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सल्लू मियां और किंग ख़ान साथ-साथ
11 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>