BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 15 फ़रवरी, 2008 को 09:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'उधेड़बुन' बर्लिन समारोह में पुरस्कृत
बर्लिन फ़िल्म समारोह
बर्लिन फ़िल्म समारोह में भारतीय फ़िल्मों ने पहले भी पुरस्कार जीते हैं
भारत की लघु फ़िल्म 'उधेड़बुन' ने बर्लिन फ़िल्म समारोह में 'सिल्वर बेयर' पुरस्कार जीता है. ये फ़िल्म भोजपुरी में बनी है.

भारतीय फ़िल्म एवं टेलीविज़न संस्थान (एफ़टीआईआई), पुणे के छात्र रहे सिद्धार्थ सिन्हा ने इस फ़िल्म का निर्देशन किया है.

बर्लिन फ़िल्म समारोह में लघु फ़िल्मों की श्रेणी में 11 फ़िल्में थीं.

इनमें एक अन्य भारतीय निर्देशक उमेश कुलकर्णी की फ़िल्म 'थ्री ऑफ़ अस' भी शामिल थी.

 मैं बेहद रोमांचित महसूस कर रहा हूँ. मुझे इसे स्वीकार करते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है. ऐसे बड़े पुरस्कार को ग्रहण करते हुए अपने करियर की शुरुआत करना सुखद है
सिद्धार्थ सिन्हा, निर्देशक

लगभग 21 मिनट की अवधि वाली फिल्म 'उधेड़बुन' आशू नामक एक लड़के की कहानी है जिसकी ज़िंदगी की जद्दोजहद उससे उसका बचपन छीन लेती है और बाद में वह ख़ुद को दोबारा खोजने की ज़रूरत महसूस करता है.

तीन लोगों की जूरी ने कहा कि 'उधेड़बुन' को आधुनिक तरीके से कहानी कहने के लिए सिल्वर बेयर अवॉर्ड दिया गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में सिद्धार्थ सिन्हा ने कहा, "मैं रोमांचित महसूस कर रहा हूँ. मुझे इसे स्वीकार करते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है. ऐसे बड़े पुरस्कार को ग्रहण करते हुए अपने करियर की शुरुआत करना बेहद सुखद है."

निर्दशक सिद्धार्थ सिन्हा ने इस फ़िल्म को एफ़टीआईआई और भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से बनाया है.

बोगदान मुस्तात के निर्देशन में बनी रोमानिया की लघु फ़िल्म 'ए गुड डे फॉर ए स्विम' को गोल्डन बेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

शाहरुख़ खान बर्लिन में छाए शाहरुख़
बर्लिन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में लोगों पर शाहरुख़ खान का जादू छाया हुआ है.
वनजाबर्लिन फ़िल्म उत्सव
बर्लिन फ़िल्म उत्सव में भारतीय फ़िल्म को मिला पुरस्कार.
इससे जुड़ी ख़बरें
बर्लिन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में छाए शाहरुख़
09 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
फ़्रांस के लोग भी मुझे जानते हैं: शाहरुख़
28 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शाहरुख़ ख़ान और करीना कपूर सर्वश्रेष्ठ
11 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अलीशा चिनॉय, सोनू निगम सर्वश्रेष्ठ गायक
19 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>