BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 28 जनवरी, 2008 को 19:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़्रांस के लोग भी मुझे जानते हैं: शाहरुख़
शाहरुख़ ख़ान
शाहरुख़ को ये पुरस्कार हिंदी फ़िल्म उद्योग में योगदान के लिए दिया गया
बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान को मुंबई में आयोजित एक समारोह में फ़्रांस का प्रतिष्ठित 'ऑफ़िसर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ आर्ट एंड लेटर्स' पुरस्कार प्रदान किया गया.

शाहरुख़ को ये पुरस्कार हिंदी फ़िल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए दिया गया.

शाहरुख़ को ये पुरस्कार भारत में फ्रांस के राजदूत ने मुंबई में चार दिवसीय फ़्रेंच फ़िल्म समारोह के उद्‍घाटन के अवसर पर दिया.

समारोह के बाद शाहरुख़ ने कहा,'' जब मैं ब्रिटेन गया तो मुझे पता चला कि लोग मुझे जानते हैं. लेकिन मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि फ़्रांस के लोग भी मुझे जानते हैं.''

 जब मैं ब्रिटेन गया तो मुझे पता चला कि लोग मुझे जानते हैं. लेकिन मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि फ़्रांस के लोग भी मुझे जानते हैं
शाहरुख़ ख़ान

उनका कहना था कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि हमने फ़िल्मों के माध्यम से अपनी संस्कृति और पहचान फ़्रांस तक पहुँचाई है.

उन्होंने दोनों देशों के बीच सिनेमा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की ज़रूरत बताई.

शाहरुख़ ने चुटकी ली,'' मैं दिल्ली में फ़्रांसीसी सांस्कृतिक केंद्र में फ़िल्में देखने जाया करते थे क्योंकि मुझे बताया गया था कि ये सर्वश्रेष्ठ सिनेमा है. लेकिन मैं प्यार के दृश्य देखने के लिए इन फ़िल्मों को देखा करता था.''

उनका कहना था कि उन्होंने किसी विदेशी फ़िल्म में इसलिए काम नहीं किया है क्योंकि उन्हें ऐसा कोई प्रस्ताव अभी तक नहीं मिला है.

शाहरुख़ की 2007 में 'चक दे इंडिया' और 'ओम शांति ओम' फ़िल्में सुपर हिट रहीं हैं.

शाहरुख़ ख़ानशाहरुख़-करीना सर्वश्रेष्ठ
स्क्रीन अवार्ड में शाहरुख़ और करीना बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-अभिनेत्री.
शाहरुख़ शाहरुख़ की दरियादिली
ओम शांति ओम की कामयाबी के बाद शाहरुख़ ने बाँटे डेढ़ करोड़.
इससे जुड़ी ख़बरें
शाहरुख़ ख़ान और करीना कपूर सर्वश्रेष्ठ
11 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आमिर के नक़्शे क़दम पर सुष्मिता
07 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शाहरुख़ की दरियादिली, अमृता की लॉटरी
17 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'प्रचार के लिए अन्य मंच की ज़रूरत नहीं'
21 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुबह की पिक्चर और किंग ख़ान से भेंट
09 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शाहरुख़ के लिए शुभ रही है दीपावली
07 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>