|
'प्रचार के लिए अन्य मंच की ज़रूरत नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड के स्टार शाहरुख़ ख़ान का कहना है कि उन्हें अपनी फ़िल्मों के प्रचार के लिए क्रिकेट की ज़रूरत नहीं है. शाहरुख़ ने यह सफ़ाई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रशासनिक प्रमुख रत्नाकर शेट्टी की उस टिप्पणी पर दी है जिसमें कहा गया था वह (शाहरुख़) अपनी फ़िल्मों के प्रचार के लिए क्रिकेट मैचों का इस्तेमाल कर रहे हैं. समाचार एजेंसियों के अनुसार शाहरुख़ ने इन आरोपों का खंडन किया और बीसीसीआई पर पलटवार करते हुए कहा कि अपनी फ़िल्मों के प्रचार के लिए उन्हें किसी और मंच की ज़रूरत नहीं है. दुखी किंग ‘किंग’ ख़ान ने कहा कि वह शेट्टी की इस टिप्पणी से दुखी और निराश हैं. शाहरुख़ ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, "ईश्वर ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मुझे प्रचार की परवाह नहीं है." उन्होंने कहा, "मैं इसलिए मैच देखने गया क्योंकि मुझे खेलों से प्यार है. ऐसा मेरा स्वभाव नहीं है कि किसी और मंच से मैं अपनी फ़िल्म का प्रचार करूँ." ‘चक दे इंडिया’ जैसी हिट फ़िल्म देने वाले शाहरुख़ ने कहा, "मैं नहीं समझता कि मैं अपने बच्चों को क्रिकेट दिखाने सिर्फ़ इसलिए नहीं ले जा सकता क्योंकि मैं लोकप्रिय हूँ." उन्होंने कहा, "हो सकता है अगली बार मैं अपने बच्चों को इस हिदायत के साथ मैच देखने भेजूँ कि वे लोगों से ये न कहें के वे मेरे बच्चे हैं." विवाद शाहरुख़ अपनी नई फ़िल्म ‘ओम शांति ओम’ की हीरोइन दीपिका पादुकोण और अपने बेटे के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच पाँचवाँ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने जयपुर पहुँचे थे. टेलीविजन कमेंटेटर रमीज़ राजा की बातचीत के दौरान शेट्टी ने यह टिप्पणी की थी. हालाँकि शेट्टी ने साथ ही ये भी कहा था कि क्रिकेट मैचों में फ़िल्म स्टार्स का हमेशा स्वागत है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि क्रिकेट बोर्ड को शाहरुख़ या किसी अन्य अभिनेता के अंतरराष्ट्रीय मैच देखने को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. दरअसल, शाहरुख़ पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट मैचों में नज़र आ रहे हैं. वह ट्वंटी-20 विश्व चैंपियनशिप में फ़ाइनल मैच में भी मौजूद थे और भारतीय टीम की जीत के बाद उसे मुबारकबाद देने मैदान पर गए थे. इसके बाद वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ़ इंडिया के मैदान पर खेले गए ट्वंटी-20 मैच में भी नज़र आए और इसके बाद वह जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में भी मौजूद थे. ख़ास बात ये रही कि इन सभी मौकों पर उनकी फ़िल्म ‘ओम शांति ओम’ की हीरोइन दीपिका भी उनके साथ थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें आख़िरी वनडे मैच में हारा भारत18 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया धोनी ने फिर बदला हेयर स्टाइल24 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया सुबह की पिक्चर और किंग ख़ान से भेंट09 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख़ के लिए शुभ रही है दीपावली07 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'भारतीय फ़िल्म उद्योग को बदलना होगा'13 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस जर्मनी में ओम शांति ओम का जलवा30 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'शर्टलेस गाने के लिए बॉडी बनाने में कड़ी मेहनत'19 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||