|
आख़िरी वनडे मैच में हारा भारत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के बीच पाँच वनडे मैचों की सिरीज़ में सिरीज़ भारत के नाम तो अंतिम मैच पाकिस्तान के नाम रहा. जयपुर में रविवार को खेले गए वनडे मैच में पाकिस्तान ने भारत को 31 रन से पराजित कर दिया. पाकिस्तान के 306 रन के जवाब में भारत की टीम 275 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जबकि मैच की आख़िरी गेंद फेंकी जानी बाक़ी थी. जयपुर वनडे में हारने के बावजूद भारत ने पाँच वनडे मैचों की सिरीज़ 3-2 से जीत ली है. आख़िरी वनडे में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 306 रनों का स्कोर छह विकेट खोकर बनाया था. पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक को मैच ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. मलिक ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 82 गेंदों में 89 रन का शानदार योगदान दिया. इसके अलावा उन्होंने भारत के तीन महत्वपूर्ण विकेट भी लिए. रविवार के मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने कुछ निराश किया और शीर्ष क्रम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. भारतीय पारी भारत के चार बल्लेबाज़ सिर्फ़ 62 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे जिसके बाद भारत की लड़खड़ाती पारी को रोहित शर्मा ने युवराज सिंह के साथ मिलकर संभाला.
लेकिन सिर्फ़ 214 के स्कोर पर भारत के आठ विकेट गिर गए हैं जिसमें रोहित, युवराज, कप्तान धोनी और प्रवीण कुमार का विकेट शामिल थे. रोहित शर्मा 61 गेंदों पर 52 रन बनाकर शोएब मलिक की गेंद पर यासिर हमीद के हाथों लपक लिए गए. उनके बाद युवराज सिंह भी अपना अर्धशतक पूरा करके 50 रन के निजी स्कोर पर उमर गुल की गेंद पर विकेट के पीछे लपक लिए गए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी युवराज सिंह के तुरंत बाद ही 24 रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौट गए, शोएब मलिक की गेंद पर उनका कैच इमरान नज़ीर ने पकड़ा. प्रवीण कुमार 12 रन बनाकर सुहैल तनवीर के शिकार बने. भारत की ओर से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज़ थे गौतम गंभीर जो 12 रन के निजी स्कोर पर तनवीर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. रॉबिन उत्थपा भी सिर्फ़ एक रन बनाकर इफ़्तेख़ार अंजुम की गेंद पर मिस्बाहुल हक़ के हाथों लपके गए. सचिन तेंदुलकर 30 रन के स्कोर पर सुहैल तनवीर के शिकार बने. सचिन की ही तरह वीरेंदर सहवाग भी सुहैल तनवीर की गेंद का निशाना बने, उन्होंने 10 रन बनाए. जब भारत का चौथा विकेट गिरा तो कुल स्कोर था 62 रन. पाकिस्तानी पारी भारत ने टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था, पाकिस्तान ने पचास ओवर में छह विकेट खोकर 306 रन बनाए.
सातवें विकेट की साझीदारी में मिसबाह ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ 22 रन बनाए जबकि आलम 32 रन बनाकर नाबाद रहे. मलिक 82 गेंदों में दो छक्के और छह चौकों की मदद से 89 रन बनाकर आउट हुए जबकि युसुफ़ ने 82 गेंदों में 74 रन बनाए. मलिक को कार्तिक की गेंद पर धोनी ने स्टंप कर दिया जबकि युसुफ़ को युवराज की गेंद पर धोनी ने स्टंप किया. इससे पहले पाकिस्तान के तीन विकेट जल्दी जल्दी गिर गए थे. तीनों विकेट श्रीसंत ने लिए. आउट होने वाले बल्लेबाज़ थे सलमान बट, यासिर हामिद और इमरान नज़ीर. बट ने 49 गेंदों में छह चौकों की मदद से 36 रन बनाए. बट को श्रीसंत की गेंद पर रोहित शर्मा ने कैच किया. बट के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए हामिद मात्र एक रन बनाकर श्रीसंत की गेंद पर धोनी को कैच दे बैठे. 77 रनों के स्कोर पर श्रीसंत ने नज़ीर को अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया. इससे पहले बट और नज़ीर ने नज़ीर ने दस ओवर में 57 रन बना लिए थे. टीमें भारत: सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), रॉबिन उथप्पा, रोहित शर्मा, इरफ़ान पठान, प्रवीण कुमार, मुरली कार्तिक और एस श्रीसंत पाकिस्तान: सलमान बट्ट, शोएब मलिक (कप्तान), यूनिस ख़ान, मोहम्मद यूसुफ़, मिस्बाह उल हक़, शाहिद अफ़रीदी, कामरान अकमल, सोहैल तनवीर, राव इफ़्तिख़ार ख़ान, शोएब अख़्तर और उमर गुल | इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने चौथे वनडे के साथ सिरीज़ जीती15 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया हरभजन टेस्ट टीम में वापस, गंभीर बाहर14 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया नया कोच ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले13 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया वनडे के लिए अब गुलाबी गेंद?13 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने कानपुर वनडे 46 रन से जीता11 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया अनिल कुंबले टेस्ट टीम के कप्तान बने08 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया सचिन ने कप्तानी से मना किया06 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया स्वीमिंग पूल मामले में धोनी को नोटिस06 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||