BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 नवंबर, 2007 को 19:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नया कोच ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले
ग्रेग चैपल
ग्रैग चैपल का कार्यकाल विवादों से भरा रहा था
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कोच के चयन का लंबे समय से लंबित मामला सुलझता हुआ दिख रहा है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले नया कोच चुन लिया जाएगा.

इस बीच पाकिस्तान से टेस्ट सिरीज़ पूरी होने तक लालचंद राजपूत टीम के मैनेजर बने रहेंगे और कोच की भूमिका भी निभाते रहेंगे.

लालचंद राजपूत को सिरीज़ के आधार पर नियुक्त किया जाता रहा है.

दिल्ली में हुई बीसीसीआई की बैठक में कई मसलों पर चर्चा हुई जिसमें भारतीय टीम के लिए कोच के चयन का मसला भी था.

उल्लेखनीय है कि ग्रेग चैपल के हटने के बाद से भारतीय टीम के लिए कोच के चयन का मामला लटका हुआ है.

भारतीय टीम की विश्वकप में बुरी तरह हार के बाद ग्रेग चैपल ने अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे न बढ़ाने का फ़ैसला किया था.

तभी से वरिष्ठ भारतीय खिलाड़ियों को ही बारी-बारी से ज़िम्मेदारियाँ देकर काम चलाया जा रहा है.

लालचंद राजपूत ने चंदू बोर्डे से यह ज़िम्मेदारी ली थी.

वैसे उनका कार्यकाल 18 नवंबर को ख़त्म हो रहे भारत-पाकिस्तान वनडे सिरीज़ तक ही था लेकिन अब इसे 22 नवंबर से 12 दिसंबर तक होने वाली टेस्ट सिरीज़ तक बढ़ाने का फ़ैसला किया गया है.

इस टेस्ट सिरीज़ के ख़त्म होते ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी जहाँ 20 दिसंबर से उसका दौरा शुरु होने जा रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
नए कोच की नियुक्ति एक माह में: पवार
03 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
लॉसन होंगे पाकिस्तानी टीम के नए कोच
16 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
कोच के और भी दावेदार हैं: शाह
21 मई, 2007 | खेल की दुनिया
नए कोच की तलाश के लिए समिति
23 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
'सचिन के बाउंसर पर ग्रेग चैपल बोल्ड'
05 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
कोच ग्रेग चैपल के साथ धक्कामुक्की
22 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>