|
भारत ने कानपुर वनडे 46 रन से जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कानपुर वनडे में भारत ने पाकिस्तान को 46 रनों से हरा दिया है. भारत के 294 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ़ 248 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस तरह भारत ने पाँच वनडे मैचों की सिरीज़ में 2-1 से बढ़त बना ली है. पाकिस्तान की ओर से शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए ओपनर सलमान बट्ट ने 129 रन बनाए, वे नौवें विकेट के रुप में हरभजन सिंह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. पाकिस्तान की टीम 47वें ओवर में ही ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान की अंतिम पाँच विकेट बहुत तेज़ी से गिरे, पाकिस्तान का स्कोर एक वक़्त पर पाँच विकेट खोकर 214 रन था लेकिन अगले पाँच विकेट सिर्फ़ 34 रन जोड़कर गिर गए. छठे विकेट के तौर पर आउट होने वाले विकेटकीपर कामरान अकमल ने सिर्फ़ दो रन बनाए जबकि सुहैल तनवीर बिना खाता खोले रन आउट हो गए. अब्दुर्रहमान, उमर गुल और शोएब अख़्तर भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे आरपी सिंह जिन्होंने तीन विकेट लिए. इरफ़ान, ज़हीर, कार्तिक, युवराज और हरभजन को एक-एक विकेट मिले. भारतीय पारी भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाए युवराज सिंह ने. उन्होंने 95 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाकर 77 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से सुहैल तनवीर और अब्दुर्रहमान ने दो-दो विकेट लिए. एक विकेट शोएब अख़्तर और एक उमर गुल के खाते में रहा. भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे. दोनों ने शानदार खेल के प्रदर्शन और सधी हुई शुरुआत की बदौलत 10 ओवरों में 68 रनों का स्कोर खड़ा किया पर इसके बाद सचिन को कामरान अकमल ने लपक लिया. सचिन ने कुल 27 गेंदें खेली और 29 रनों का योगदान दिया.
इसके बाद सौरभ और गंभीर ने पारी संभाली पर सचिन की ही तरह सौरभ भी सुहैल तनवीर की गेंद पर आउट हो गए. गांगुली ने 46 गेंदों पर 39 रनों का योगदान दिया. इसके बाद गौतम गंभीर और युवराज ने पारी को संभाला पर गंभीर 25 रन बनाकर अब्दुर्रहमान की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद युवराज सिंह और महेंद्र धोनी ने पारी को संभाला और शानदार छक्कों के सहारे भारत के स्कोर को मज़बूत किया. दोनों की शानदार साझेदारी उस वक्त टूटी जब शोएब अख़्तर की गेंद पर धोनी बोल्ड हो गए. धोनी के बाद उथप्पा युवराज सिंह का साथ देने आए पर युवराज 77 रनों के स्कोर पर ही अब्दुर्रहमान की गेंद पर आउट हो गए. युवराज के बाद उथप्पा ने 17 गेंदों पर 19 रन दिए और फिर उमर गुल की गेंद पर आउट हो गए. इरफ़ान पठान सात गेंदों पर 17 रन और हरभजन सिंह 10 गेंदों पर 10 रन बनाकर नॉट आउट रहे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'कभी नहीं से अच्छा देर सही'09 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तान जीता, यूनुस बने मैच के हीरो08 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया सचिन ने कप्तानी से मना किया06 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया स्वीमिंग पूल मामले में धोनी को नोटिस06 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया एवरेस्ट पर क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड!06 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने आसान जीत से आगाज़ किया05 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया कोशिश श्रेष्ठता साबित करने की होगी04 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया इमरजेंसी का क्रिकेट दौरे पर असर नहीं04 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||