|
स्वीमिंग पूल मामले में धोनी को नोटिस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रांची में बन रहा सपनों का घर अभी तक विवादों से उबर नहीं पाया है. पाँच महीने पहले रांची के हरमू इलाके के लोगों नें उनके नए मकान में बनाए जा रहे स्वीमिंग पूल पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी और झारखण्ड उच्च न्यायलय में एक याचिका दायर की थी. मंगलवार को झारखण्ड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एम कर्पगाविनायागम की खंडपीठ नें टीम इंडिया के कप्तान को नोटिस जारी कर चार हफ्तों में जवाब देने का निर्देश दिया है. दरअसल, रांची में बन रहे इस आलीशान मकान की छत पर धोनी एक बड़ा स्वीमिंग पूल भी बनवा रहे हैं पर पड़ोस में रह रहे लोगों का कहना है कि इस इलाके में जलस्तर नीचा है और स्वीमिंग पूल को भरने, साफ करने में बहुत पानी खर्च होगा जो कि ग़लत है. पड़ोसियों की यह आपत्ति अदालत तक पहुँची और अब धोनी को जवाबतलब किया गया है. विवाद पाँच महीनों पहले झारखण्ड सरकार नें महेंद्र सिंह धोनी को रांची के हरमू इलाके में पाँच दिस्मल ज़मीन का प्लाट आवंटित किया था. धोनी राज्य सरकार की ओर से दिए गए इस पुरस्कार से काफ़ी उत्साहित थे और इस ज़मीन पर उन्होंने अपने सपनों का घर बनवाना भी शुरू हो गया था. धोनी के यह घर कुछ ऐसा बन रहा है कि देखने वाले दंग रह जाएं.
धोनी को गाड़ियों का बहुत शौक है. चाहे वह तेज़ रफ़्तार वाली कार हो या फिर मोटर साइकिल. उनके इस नए घर में कुछ ऐसी व्यवस्था की गई है कि धोनी अपनी कार और मोटर साइकिल को चलते हुए तीसरी मंज़िल पर ले जा सकें. इसके अलावा घर कि छत पर एक स्वीमिंग पूल भी बनाया जा रहा था. मगर जैसे ही स्वीमिंग पूल का निर्माण कार्य शुरू हुआ, धोनी के पड़ोसियों को इसपर आपत्ति हुई. पड़ोसियों का कहना था कि हरमू इलाके में जल का स्तर काफ़ी नीचे चला गया है और लोगों को इसकी वजह से काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अदालत में गुहार पहले पड़ोसियों ने रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण का दरवाजा खटखटाया. जब वहाँ से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो धोनी के पड़ोस में ही रहने वाले पुलिस से सेवानिवृत डीआईजी एसएन लाल गुप्ता ने झारखण्ड हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर स्वीमिंग पूल के निर्माण पर रोक लगाने कि मांग की. धोनी के अलावा हाईकोर्ट ने झारखण्ड सरकार और विकास प्राधिकरण को भी नोटिस भेज कर चार हफ्तों में जवाब माँगा है. शायद यह स्वीमिंग पूल का ही मामला है जिसको लेकर धोनी के पिता पान सिंह रांची के लोगों से नाराज़ चल रहे हैं. ट्वेन्टी-20 विश्वकप का जश्न मना रहे क्रिकेट के हज़ारों प्रेमी जब धोनी के दरवाज़े पहुंचे तो उनके पिता ने खुशियों में शिरकत नहीं की. अलबत्ता कुछ दिनों बाद वह उत्तराखंड समाज के समारोह में ज़रूर शिरकत करने चले गए. | इससे जुड़ी ख़बरें जारी रहेगा टीम का आक्रामक तेवर25 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया धोनी ने फिर बदला हेयर स्टाइल24 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया व्यस्त कार्यक्रम से चिंतित हैं धोनी22 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया धोनी की सलाह - 'नॉर्मल रहने का'26 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'झारखण्ड रत्न' से सम्मानित होंगे धोनी24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया ऐसी दीवानगी....देखी है कभी06 मई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||