BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 22 अक्तूबर, 2007 को 14:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
व्यस्त कार्यक्रम से चिंतित हैं धोनी
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी व्यस्त कार्यक्रम से चिंतित हैं
भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस बात पर चिंता जताई है कि कहीं ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुँचने तक भारतीय खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से थक ना जाएँ.

भारत को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. जहाँ उसे चार टेस्ट, एक ट्वेन्टी 20 मैच और फिर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के साथ त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है.

मई से क़रीब-क़रीब लगातार खेल रही भारतीय टीम को नवंबर में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलना है. भारत को पाकिस्तान से तीन टेस्ट मैच और पाँच एक दिवसीय मैच खेलना है.

 हमें फ़िलहाल 10 दिन का आराम मिला है. इसके बाद पाकिस्तान के साथ सिरीज़ और ऑस्ट्रेलिया के साथ सिरीज़ के बीच सिर्फ़ तीन-चार दिनों का अंतर है
महेंद्र सिंह धोनी

धोनी ने कहा, "हमें फ़िलहाल 10 दिन का आराम मिला है. इसके बाद पाकिस्तान के साथ सिरीज़ और ऑस्ट्रेलिया के साथ सिरीज़ के बीच सिर्फ़ तीन-चार दिनों का अंतर है."

उन्होंने कहा कि क्रिकेटरों के लिए काफ़ी मुश्किल होता है. हालाँकि धोनी ने यह भी स्वीकार किया कि इसमें आप कुछ नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि अगर आप थके हुए हैं तो भी आप मैच से बाहर तो नहीं जा सकते.

व्यस्त कार्यक्रम

पाकिस्तान के साथ पहला एक दिवसीय मैच पाँच नवंबर को खेला जाएगा. पाँच एक दिवसीय मैच के बाद भारत को तीन टेस्ट मैच खेलना है.

भारतीय टीम मई से लगातार क्रिकेट खेल रही है

पाकिस्तान के साथ टेस्ट सिरीज़ 12 दिसंबर को ख़त्म हो रहा है. इसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर निकल जाना है. ये दौरा मार्च के पहले सप्ताह में ख़त्म होगा.

इस साल मार्च-अप्रैल में हुए विश्व कप के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर गई थी. जहाँ उसने तीन एक दिवसीय मैच और दो टेस्ट मैच खेले.

भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई से सितंबर तक इंग्लैंड के दौरे पर रही. उसके बाद टीम ने ट्वेन्टी 20 विश्व कप में हिस्सा लिया.

ऑस्ट्रेलिया की टीम सात एक दिवसीय मैच के लिए भारत आई. यानी मई से भारतीय क्रिकेट टीम का लगातार व्यस्त कार्यक्रम रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
प्रशंसकों से संयत व्यवहार की अपील
22 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
दमख़म दिखाने को आतुर अटापट्टू
21 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
ट्वेन्टी 20 में भारत की बादशाहत बरकरार
20 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
भारत पर भारी रही ऑस्ट्रेलियाई टीम
17 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
तनाव और रोमांच के बीच भारत जीता
17 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
वूल्मर मामले की जाँच दोबारा शुरू
16 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
पोलक और शोएब आईपीएल में शामिल
16 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>