|
ट्वेन्टी 20 में भारत की बादशाहत बरकरार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक दिवसीय सिरीज़ में भले ही भारत ऑस्ट्रेलिया से हार गया हो लेकिन ट्वेन्टी 20 में चैम्पियन टीम ने अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए उसे धूल चटाई. भारत को जीत के लिए 167 रन चाहिए थे, जो उसने तीन विकेट के नुक़सान पर 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया. भारत की ओर से शानदार पारी खेलने वाले गौतम गंभीर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. गंभीर ने 63 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में पाँच विकेट पर 166 रन बनाए थे. भारत की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही लेकिन दूसरे विकेट के लिए रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर ने बेहतरीन साझेदारी करके जीत का रास्ता साफ़ किया. वीरेंदर सहवाग सिर्फ़ पाँच रन बनाकर ब्रेट ली की गेंद पर आउट हो गए थे. लेकिन उसके बाद उथप्पा और गंभीर ने पारी संभाली और तेज़ी से रन भी बनाए. दोनों बल्लेबाज़ों ने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को नहीं बख़्शा. दूसरे विकेट के लिए उन्होंने 82 रन जोड़े. उथप्पा 35 रन बनाकर आउट हुए तो भारत का स्कोर 100 के पार चला गया था.
गंभीर ने युवराज सिंह के साथ पारी को आगे बढ़ाया. युवराज सिंह ने भी अच्छा पारी खेली. गंभीर ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वे 63 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन तब तक भारत जीत के क़रीब पहुँच चुका था. इस बीच युवराज ने अपनी आक्रमक पारी जारी रखी. युवराज ने अपनी पारी में तीन छक्के लगाए और सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के क्रेग मैकमिलन के नाम था. मैकमिलन ने 14 छक्के लगाए हैं. लेकिन युवराज के खाते में अब 15 छक्के हैं. भारत ने 18.1 ओवर में धोनी के छक्के के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया. युवराज सिंह 31 और धोनी नौ रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की पारी ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान रिकी पोंटिंग ने बेहतरीन पारी खेली. पोंटिंग ने सर्वाधिक 76 रन बनाए. उन्होंने 53 गेंदों का सामना किया और 13 चौके लगाए.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. उसकी शुरुआत भी शानदार रही. एडम गिलक्रिस्ट ने आरपी सिंह के पहले ओवर में लगातार तीन चौके लगाए लेकिन फिर उसी ओवर में आउट भी हो गए. गिलक्रिस्ट ने 12 रन बनाए. हेडन फ़ॉर्म में नज़र नहीं आ रहे थे. बाद में उन्होंने कुछ अच्छे हाथ ज़रूर दिखाए लेकिन 17 रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. एंड्रयू साइमंड्स ने तीसरे विकेट के लिए पोंटिंग के साथ मिलकर 50 रनों की साझेदारी की लेकिन साइमंड्स दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट हो गए. उन्होंने 20 रन बनाए. इसी बीच पोंटिंग ने सिर्फ़ 34 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन ब्रैड हॉज कुछ ख़ास नहीं कर पाए और दो रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए.
क्लार्क ने पोंटिंग का अच्छा साथ निभाया. उन्होंने 25 रन बनाए और नाबाद भी रहे. पोंटिंग 19वें ओवर में 76 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से इरफ़ान पठान ने दो विकेट लिए. आरपी सिंह और हरभजन सिंह को एक-एक विकेट मिले. भारत की टीम ट्वेन्टी 20 विश्व कप की चैम्पियन है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे विश्व कप की. पिछले महीने हुए ट्वेन्टी 20 विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को मात दी थी. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से एक दिवसीय सिरीज़ हार गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सिरीज़ में 4-2 से जीत हासिल की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें ट्वेंटी-20 टीम में सचिन, सौरभ नहीं07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया धोनी ट्वेंटी-20 विश्वकप में भारत के कप्तान07 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 विश्व कप का पहला मुक़ाबला10 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत में बनी ट्वेन्टी-20 की ट्रॉफ़ी!13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया युवराज ने लगाए एक ओवर में छह छक्के19 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया माही के शहर में जश्न का माहौल24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया बदली क्रिकेट की दिशा..25 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'कामयाबी इतनी बड़ी, अब हुआ अहसास'26 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||