BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 10 सितंबर, 2007 को 20:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ट्वेन्टी-20 विश्व कप का पहला मुक़ाबला
सरवन और स्मिथ
वेस्टइंडीज़ और दक्षिण अफ़्रीका के बीच कड़ा मुक़ाबला होने की उम्मीद है
ट्वेन्टी 20 क्रिकेट विश्व कप का पहला मैच मंगलवार को दक्षिण अफ़्रीका और वेस्टइंडीज़ के बीच खेला जाएगा.

भारत, पाकिस्तान और स्कॉटलैंड ग्रुप डी में है और भारत का पहला मैच 13 सितंबर को स्कॉटलैंड के साथ है.

मेज़बान दक्षिण अफ़्रीका की टीम 12 देशों की इस प्रतियोगिता के जीतने की प्रबल दावेदार है.

वेस्टइंडीज़ ने दक्षिण अफ़्रीका को 2003 के विश्व कप के पहले मैच में ही हरा दिया था. इस हार से दक्षिण अफ़्रीका की टीम विश्व कप के दूसरे दौर में पहुँचने में नाकाम रही थी.

लेकिन ग्रेम स्मिथ के नेतृत्व में दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर अपनी ताकत दिखा दी है.

दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी एबी डीविलियर्स का कहना था कि ऑस्ट्रेलिया पर जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है.

 ''जीत हमेशा महत्वपूर्ण होती है. जब यह जीत ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हो तो उसका महत्व बढ़ जाता है क्योंकि वह बेहद संतुलित टीम है
डीविलियर्स

उनका कहना था, ''जीत हमेशा महत्वपूर्ण होती है. जब यह जीत ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हो तो उसका महत्व बढ़ जाता है क्योंकि वह बेहद संतुलित टीम है.''

लेकिन जानकार वेस्टइंडीज़ और दक्षिण अफ़्रीका के बीच कड़ा मुक़ाबला होने की उम्मीद कर रहे हैं.

वेस्टइंडीज़

रामनरेश सरवन (कप्तान), ड्वेन ब्रैवो, शिवनारायण चंद्रपॉल, पेड्रो कॉलिंस, नरसिंह देवनारायण, फ़िडेल एडवर्ड्स, क्रिस गेल, रुनाको मॉर्टन, डेरेन पॉवेल, दिनेश रामदीन, रवि रामपॉल, डेरेन सैमी, मर्लॉन सैमुएल्स, ड्वेन स्मिथ, डेवॉन स्मिथ.

दक्षिण अफ़्रीका

ग्रैम स्मिथ (कप्तान), ग़ुलाम बोदी, मार्क बाउचर, एबी डी वेलियर्स, जॉ पॉल ड्यूमिनी, हर्शेल गिब्स, जस्टिन केंप, एल्बी मॉर्केल, मॉर्न मॉर्केल, आंद्रे नेल, मखाया एंटिनी, वर्नॉन फिलैन्डर, शॉन पोलक,थांडी शाबालाला, योहान वैन डर माथ, लूट्स बॉसमैन.

इससे जुड़ी ख़बरें
ट्वेन्टी 20 विश्व कप की टीमें
09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'आक्रामक खेल पर अंकुश लगाऊँगा'
09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
ट्वेन्टी 20 विश्व कप का कार्यक्रम
09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
ओरम नई भूमिका निभाने को तैयार
09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को हराया
01 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>