|
वूल्मर मामले की जाँच दोबारा शुरू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कोच बॉब वूल्मर की मृत्यु की जाँच जमैका में मंगलवार से दोबारा शुरू हो रही है. बॉब वूल्मर जमैका में अपने होटल के कमरे में मृत पाए गए थे जिसे पुलिस ने पहले हत्या का मामला माना था और उसे मैच फ़िक्सिंग से जोड़कर देखा जा रहा था. लेकिन बाद में पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुँची कि 58 वर्षीय बॉब वूल्मर की मौत 'स्वाभाविक कारणों' से हुई थी. माना जा रहा है कि इस जाँच में 50 से अधिक गवाहों के बयान लिए जाएँगे और पूरी जाँच दो महीने से अधिक समय तक चल सकती है. वर्ल्ड कप के पहले ही दौर में पाकिस्तान की टीम आयरलैंड से पिटकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी जिसके अगले दिन होटल के कमरे से वूल्मर का शव मिला था. जानकारों का कहना है कि जमैका पुलिस ने अभी उनकी मौत में किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका से पूरी तरह इनकार नहीं किया है, इस जाँच का उद्देश्य ये पता लगाना है कि क्या उनकी मौत में किसी व्यक्ति की कोई भूमिका थी. ज़हर वूल्मर की लाश मिलने के कुछ ही दिनों बाद जमैका के डिप्टी पुलिस कमिश्नर मार्क शील्ड्स ने कहा था कि वे इस मामले को हत्या मानकर इसकी जाँच कर रहे हैं. इसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी की उँगलियों के निशान लिए गए और उनसे पूछताछ की गई जिससे पाकिस्तान में काफ़ी गुस्सा भड़का. जून में जमैका पुलिस ने कहा कि उनकी मौत गला घोंटकर नहीं की गई थी जैसा कि पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया था. इसके साथ ही यह भी कहा गया कि उनके शरीर से किसी तरह का ज़हर भी नहीं मिला है जैसी कि आशंका जताई जा रही थी. बॉब वूल्मर की मौत का मामला मार्च महीने से ही रहस्यों में घिरा है और इस जाँच से भी पूरी तरह पर्दा उठ पाएगा या नहीं, यह कहना मुश्किल ही है. | इससे जुड़ी ख़बरें केपटाउन में वूल्मर का अंतिम संस्कार05 मई, 2007 | खेल की दुनिया वूल्मर को पहले 'ज़हर दिया गया था'30 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया वूल्मर मामले की जाँच आगे बढ़ी20 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया वूल्मर का हत्यारा स्थानीय नहीं:पुलिस26 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया वूल्मर की मौत पर अटकलें22 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया पाक टीम को जाँच तक रोका गया20 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तानी टीम के कोच वूल्मर का निधन18 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||